श्री बद्रीनाथ मंदिर में पूजा का समय बदलने की मनसा सतयुग के भगवान का अपमान करना है। कोरोना महामारी को श्री बद्रीनाथ जी कम कर सकते हैं। इसका वर्णन रामायण में दिया है।
इसके विरोध मे जीतमणि पैन्यूली सम्पपाद एवं र्व संरक्षक श्रीबद्रीनाथ केदारनाथ मन्दिर समिति कर्मचारी संघ अपने घर लिखवार गाँव मे प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक धरना देकर बिरोध 31 मई से करेंगे।
देहरादून,रामायण के उत्तरकांड कर दोहा नंबर 120 में लिखा है।
जब पृथ्वी पर निंदा बढ़ जाएगी पाप बढ़ जाएंगे तब चमगादरअवतरित होंगे और चारों तरफ उनसे संबंधित बीमारी फैल जाएंगी और यह भी लिखा है कि बात कफ छाती के रोग होंगे।
और इस व्याधि से अत्यधिक लोग मरेंगे और दोहा नंबर 121 में लिखा है की एक बीमारी जिसमें नर मरेंगे और यह भी लिखा है कि इस रोग का नाश प्रभु कृपा से ही होगा। उसकी सिर्फ एक दवा है प्रभु भजन दान और समाधि में रहना यानी लोक डाउन सर्वोत्तम उपाय में सरकार जनता के लिए रोजी रोटी की व्यबस्था के लिए किसानों को 30000 हजार प्रति हेक्टेयर प्रोत्साहन राशि,एवं 60000 हजार रुपए फसल नुकसान की नगद राशि देने के लिए विश्व वैंक नबार्ड एशियन बैंक से सहायता मांगे।
कृपया पेन से हाईलाइट की हुई चौपाइयों को अवश्य पढ़ें।
चार धाम देवस्थानम बोर्ड को कौन व्यक्ति पूजा का समय बदलने की राय देकर भगवान की पूजा कर पाप पूर्व कृत्य कोरोना की माहमारी आई है उसकी सजा जनता को मिलने लगी है । ऐसे व्यक्ति को हटा देना चाहिए ।देवताओं का ध्यान का समय 4बजे होता है ।दान करना चाहें पेटीयम से
या pahadon ki goonjसमाचार पत्र के खाते में ,सुझाव, समाचार ,विज्ञापन,प्रगति आख्या के लिए सम्पर्क किजयेगा।
# 7983825336