HTML tutorial

किसानों की आर्थिकी सुधारने के लिए कृषि उपज का समर्थन मूल्य निर्धारित किया जाना आवश्यक है -कृषि मंत्री सुबोध उनियाल

Pahado Ki Goonj

 

देहरादून,  किसानों की आय दुगनी कर उनकी आर्थिकी को सृदृढ करने के लिए राज्य सरकार द्वारा मण्डी एक्ट के तहत् रिवाल्विंग फंड में संशोधन किया गया है, जिसकी सैद्धान्तिक स्वीकृति पौड़ी कैबिनेट बैठक में ली गई है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए कृषि मंत्री एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि प्रदेश के काश्तकारों को उनकी उपज का उचित मूल्य देकर उनकी आर्थिकी में सुधार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कृषकों की उपज जिसमें मंडुवा व चैलाई भी शामिल है इनका बाजार मूल्य अब बढा दिया गया है। पहले काश्तकारों से आढतियों द्वारा 12 रू0 किग्रा मुडूवा तथा 26 रू0 किग्रा चैलाई की खरीद होती थी, जिसे राज्य सरकार द्वारा बढाकर 32 रू0 किग्रा मुडुवा तथा 60 रू0 किग्रा चैलाई समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है, जिससे किसानों की आय दुगनी करने में मदद मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि जिला योजना के तहत 1 करोड़ रू0 की धनराशि प्राविधानित कर सीधे जिलाधिकारियों के माध्यम से कृषकों की उपज क्रय किया जा सकेगी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा एमएसपी तय नही होने के कारण राज्य सरकार द्वारा उपज का एमएसपी निर्धारित की गयी है, जिससे कृषकों को उनकी उपज का सही दाम मुहैया हो सकेगा। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है जहां पर किसानों की आर्थिकी बढाये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के इस बडे़ निर्णय से कृषकों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल रहा है, वहीं इससे कृषि क्षेत्र के उन्नति का भी संदेश जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले कैबिनेट में इसका प्रारूप तैयार किया गया था, जिसे शीघ्र ही मंत्रिमण्डल की स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि किसानों की आर्थिकी सुधारने में उनकी उपज का समर्थन मूल्य निर्धारित किया जाना आवश्यक है।

Next Post

लखनऊ मण्डल के विभिन्न नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने वन अनुसंधान संस्थान का भ्रमण किया

देहरादून में भ्रमण वैज्ञानिकों, छात्रों एवं  शिक्षकों को एक साझा मंच पर लाने और वानिकी के क्षेत्र में वैज्ञानिक ज्ञान को समाज में विशेष रूप से छात्रों के माध्यम से साझा करने के उद्देश्य से वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में जवाहर नवोदय विद्यालय, लखनऊ मण्डल के विभिन्न क्षेत्रों के विद्यार्थियों और  […]

You May Like