HTML tutorial

सरकारी वकीलों की फौज से पैरवी कराने के बजाए प्राइवेट वकीलों से पैरवी, फिर भी मिली शिकस्त-मोर्चा

Pahado Ki Goonj

सरकारी वकीलों की फौज से पैरवी कराने के बजाए प्राइवेट वकीलों से पैरवी, फिर भी मिली शिकस्त ! मोर्चा

जल विद्युत कंपनियों से एक हजार करोड़ से अधिक रुपए राजस्व का है मामला !

सरकारी वकीलों की फौज काबिल नहीं या फिर भरोसा नहीं ! सरकार अपने एक्ट को बचाने में नाकाम  |

विकासनगर,ukpkg.com, जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सरकार द्वारा वर्ष 2012 में इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन  एक्ट के तहत प्राइवेट, सरकारी जल विद्युत कंपनियों पर वाटर टैक्स लगाया गया था, जोकि 30 मेगा वाट क्षमता पर 2 पैसे प्रति क्यूबिक मीटर, 60 मेगा वाट पर 5 पैसे, 90 मेगा वाट पर 7 पैसे तथा 90 मेगा वाट के ऊपर 10 पैसे क्यूबिक मीटर निर्धारित किया था, जिसके हिसाब से इन कंपनियों पर 1000 करोड रुपए से अधिक का राजस्व बकाया है, जैसा कि सूत्र बताते हैं |                 मुकदमे  सूची

नेगी ने कहा कि इन सरकारी एवं प्राइवेट कंपनियों यथा टीएचडीसी, एनएचपीसी, अलकनंदा हाइड्रो पावर, भिलंगना हाइड्रो पावर, जयप्रकाश पावर वेंचर्स, स्वास्ति पावर प्राइवेट लि. आदि द्वारा मा. उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर वाटर टैक्स माफ करने की गुहार लगाई, जिसको मा. उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने दिनांक 12/02/21 को खारिज कर दिया | उक्त के पश्चात इन प्राइवेट कंपनियों द्वारा मा. उच्च न्यायालय में स्पेशल अपील दायर की गई, जिसमें सरकार द्वारा महाधिवक्ता एवं उनकी भारी-भरकम फौज पर भरोसा करने की बजाय  दिल्ली से प्राइवेट वकील लाकर पैरवी कराई गई, जिस पर मा. उच्च न्यायालय की खंडपीठ द्वारा 02/08/21 एवं 12/07/21 के द्वारा उक्त आदेश के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी यानी सरकार को हार का मुंह देखना पड़ा । स्पष्ट शब्दों में कहें तो सरकार अपना एक्ट बचाने में नाकामयाब  रही ।  उक्त मामले में अगली सुनवाई की तिथि 06/09/22 नियत की गई है ।

नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री  धामी के ऊर्जा विभाग की ये हालत निश्चित तौर पर संदिग्धता पैदा करती है कि प्रतिवर्ष लाखों- करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी सरकार अपने महाधिवक्ता पर क्यों भरोसा नहीं जता  पाई या महाधिवक्ता व उनकी टीम की काबिलियत पर सरकार को भरोसा नहीं या फिर प्राइवेट वकील से पैरवी के क्या मायने हो सकते हैं ! क्यों प्राइवेट वकीलों पर पैसा पानी की तरह बहा जा रहा है !                   पत्रकार वार्ता में- दिलबाग सिंह व विजय राम शर्मा मौजूद थे

Next Post

अधिकार अपराध समाधान द्वारा वसंत कुंज थाने के SI अजय के अपराध पर विजलांस से कार्यवाही करवाई

अधिकार अपराध समाधान द्वारा वसंत कुंज थाने के SI अजय के अपराध पर विजलांस से कार्यवाही करवाई पुलिस अधिकारियों ने बचने के लिए बदलिया करवाई। दिल्ली ukpkg.com,दिल्ली में अधिकार अपराध समाधान से राष्ट्रीय प्रमुख योगेश तनेजा, राष्ट्रीय अध्यक्ष आरती, राष्ट्रीय प्रमुख कानूनी सलाहकार एडवोकेट शौर्या वर्मा, राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार विक्रांत […]

You May Like