इंसानियत का एक और नया चेहरा उत्तरकाशी पुलिस के सबइंस्पेक्टर लोकेन्द्र बहुगुणा
उत्तरकाशी पुलिस की मानवता का एक और उदहारण कल दिनांक- 05/06/2018 को देखने को मिला जब यमुनोत्री चौकी इंचार्ज एस0आई0 लोकेन्द्र बहुगुणा मय स्टाफ के जाम खुलवाने हेतु पैदल भैरो घाटी से ऊपर के मोड़ो* पर गये जहाँ पर जाम खुलवाते वक्त वहाँ पर *मध्य प्रदेश से आये यात्री रांझी राजक* के अचानक सीने मे दर्द होने के कारण जमीन पर गिर गया जिसे देख एस0आई0 लोकेन्द्र बहुगुणा द्वारा उसे घोड़े पर बिठाने की कोशिश की गयी परन्तु सीने मे अत्यधिक दर्द के कारण वह घोडे पर संभल नही पा रहा था यात्री की तबीयत ज्यादा बिगड़ते देख एस0आई0 लोकेन्द्र बहुगुणा ने पालकी/डोली का इंतजार किये बिना मानवता की मिसाल पेश करते हुये यात्री को तुरंत अपनी पीठ पर लादकर लगभग 02 किलोमीटर पैदल ले जा कर प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र यमुनोत्री* पहुँचाया जहाँ पर इलाज के बाद डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि अगर इस व्यक्ति को हॉस्पिटल लाने मे थोड़ी देर हो जाती तो लो ब्लड प्रेशर व हार्टअटैक के कारण से इनकी मृत्यु भी हो सकती थी। पर्यटक रांझी राजक उपरोक्त द्वारा इलाज के बाद नम आँखों से उपनिरीक्षक लोकेन्द्र बहुगुणा के पैर पडकर उन्हे सीने से लगाकर जान बचाने के लिये आभार प्रकट कर धन्यवाद किया गया। रांझी राजक के साथ आये अन्य पर्यटको द्वारा इस पुलिस अधिकारी के सराहनीय कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। राहगीरों द्वारा तो पुलिस को भगवान तक कि संज्ञा दी गयी।
Madan paini barkot