HTML tutorial

अमानवीय- बहन ने पूरी की भाई की इच्छा, उसका पैदा कर दिया बच्चा ,अब बहीन माँ और भाई पिता  नई वंश परंपरा  का खेल सुरु

Pahado Ki Goonj

अमानवीय डंग से बहन ने पूरी की भाई की इच्छा, उसका पैदा कर दिया बच्चा

साभार

 पहाडोंकीगूँज न्यूज़: भाई-बहन का रिश्ता समाज में सबसे ज्यादा पवित्र माना जाता है। लेकिन जब आपको यह सुनने में आए कि सगी बहन ने ही अपने भाई के बच्चे को जन्म दिया, तो कैसा लगेगा? सुनने में ये बात आपको भले ही अजीब लग रही होगी, लेकिन वॉशिंगटन से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक बहन ने सरोगेसी के जरिए अपने बड़े भाई के पांचवें बच्चे को जन्म दिया है। बता दें कि पूरे अमेरिका में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है।
Usa Sister Gave Birth 5th Child Of Brother With The Help Of Surrogacy - अजब-गजब: भाई को चाहिए था पांचवा बच्चा, सरोगेसी की मदद से बहन ने पूरी की इच्छा - Amar

एक शख्स के पहले से ही चार बच्चे थे, लेकिन उसे एक और बच्चे की चाहत थी। इस शख्स को ऐसा लगता था कि पांचवें बच्चे के आ जाने से उसका परिवार पूरा हो जाएगा। हालांकि, मेडिकल प्रॉब्लम के वजह से उसकीपत्नी पांचवें बच्चे को जन्म नहीं दे सकती थी ऐसे में अपने सगे भाई की इच्छा को पूरी करने के लिए 27 साल की बहन हिल्दे पेरिंगरे ने बड़ा फैसला लिया। हिल्दे पेरिंगरे ने सरोगेसी की मदद से प्रेगनेंट होकर अपने भाई के पांचवें बच्चे को जन्म दिया।

Usa Sister Gave Birth 5th Child Of Brother With The Help Of Surrogacy - अजब-गजब: भाई को चाहिए था पांचवा बच्चा, सरोगेसी की मदद से बहन ने पूरी की इच्छा - Amar

बता दें कि जनवरी 2021 में हिल्दे पेरिंगरे ने अपने 35 वर्षीय भाई इवान शेली और उसकी पत्नी 33 साल की पत्नी केल्सेय के पांचवें बच्चे को जन्म दिया। काफी अनोखे तरीके से जन्म लेने वाले इस बच्चे से पूरे परिवार में खुशियों का माहौल है। प्रेग्नेंसी के दौरान बहन हिल्दे का पूरा खर्चा उसके भाई ने ही उठाया

Usa Sister Gave Birth 5th Child Of Brother With The Help Of Surrogacy - अजब-गजब: भाई को चाहिए था पांचवा बच्चा, सरोगेसी की मदद से बहन ने पूरी की इच्छा - Amar

आपको बता दें कि सबसे दिलचस्प बात ये है कि हिल्दे पेरिंगरे पहले से ही शादीशुदा हैं और उनके तीन बच्चे भी हैं। इसके बावजूद भी उन्होंने सरोगेसी के जरिए प्रेग्रेंट होने का फैसला लिया। सरोगेसी की मदद से उन्होंने अपने भाई को पांचवा बच्चा देने में सफल रहीं।

Usa Sister Gave Birth 5th Child Of Brother With The Help Of Surrogacy - अजब-गजब: भाई को चाहिए था पांचवा बच्चा, सरोगेसी की मदद से बहन ने पूरी की इच्छा - Amar

खबर के मुताबिक, परिवार बच्चे के लिए साल 2020 से ही कोशिश कर रहा था। विकसित मेडिकल साइंस की वजह से ऐसा संभव हो पाया है। सरोगेसी से जन्म लिया बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है और अपने माता-पिता के साथ रह रहा है।

इस प्रयास से मानवीय संवेदनाओं का नष्ट करने की ओर मनुुुष्य बढ़ रहा है। पशुओं में ओर आदमी मनुष्य में अंतर समाप्त करने का काम किया जा रहा है। समाज मे चार बच्चे के  बाप

बनने से काफी इज्जत मिल जाती है । धन बल के लिए  अब बहीन माँ और भाई पिता  नई वंश परंपरा  का खेल सुरु इस प्रवृत्ति को रोकने की आवश्यकता समाज में होनी चाहिये।

 

Next Post

शरीर को फिट रखे सोच अच्छी रखे कुछ नहीं होगा आपको कोरोना काल में- बीरेंद्र रावत

  शरीर को फिट रखे सोच अच्छी रखे कुछ नहीं होगा आपको कोरोना काल मे इंटरनेशनल/ नेशनल अवार्ड से सम्मानित विरेन्द्र सिंह रावत ने अपना अनुभव शयेर किया समाज के लिए एक खिलाडी रेफरी कोच एक युवा नई सोच के साथ उत्तराखंड के प्रसिद्ध खिलाडी, नेशनल कोच, क्लास वन रेफरी, […]

You May Like