HTML tutorial

महंगाई पर भारी पड़ रही आस्था, पेट्रोल से महंगा गंगाजल

Pahado Ki Goonj

हल्द्वानी : हिमालय की गोद में बसे उत्तराखंड में आस्था महंगाई पर भी भारी पड़ रही है। जी हां, यहां डीजल और पेट्रोल की कीमत से महंगा गंगाजल बिक रहा है। इन दिनों मुख्य डाकघर में 30 से 40 लोग हर रोज गंगाजल लेने पहुंच रहे हैं।

महाशिवरात्रि पर्व के कारण हल्द्वानी और नैनीताल में गंगाजल की मांग बढ़ गई है। यहां ऋषिकेश का गंगाजल 76 रुपये तो गंगोत्री का 102 रुपये लीटर बिक रहा है, जबकि पेट्रोल की कीमत 75 रुपये प्रति लीटर है।

महाशिवरात्रि में रुद्राभिषेक और जलाभिषेक का विशेष महत्व माना जाता है। इस दिन मंदिरों में पूजा के लिए भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में भक्तों की सहूलियत को देखते हुए डाक विभाग ने पोस्ट ऑफिस से गंगाजल की बिक्री शुरू की है।

मुख्य डाकघरों में गंगाजल की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। हल्द्वानी मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर वाईके बमेठा ने बताया कि पर्व के कारण गंगाजल की मांग बढ़ रही है।

यह है गंगाजल की कीमत

धाम————-200 मिली.——500 मिली.

ऋषिकेश——–28 रुपये———38 रुपये

गंगोत्री———–38 रुपये——–51 रुपये

Next Post

आश्रम पद्धति के स्कूलों में भी लागू होगा ड्रेस कोड

हल्द्वानी: समाज कल्याण विभाग के अधीन संचालित किए जा रहे आश्रम पद्धति विद्यालयों एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने विभागीय अधिकारियों को ड्रेस कोड लागू करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। […]

You May Like