बदरीनाथ धाम में मंदिर समिति ने विद्युत प्रकाश की रोशनी से सजाया है ।
जिला प्रशासन, मन्दिर समिति, व्यपारियों ,साधु समाज ,यात्रियों का तिरंगा यात्रा में भागीदारी करने का सहयोग रहा है।
बदरीनाथ ukpkg.com आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बदरीनाथ धाम में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व मन्दिर समिति के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया,धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों एवं बदरीनाथ धाम मे यात्रा व्यवस्था में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों तीर्थ पुरोहितों ,व्यापारियों द्बारा दो कतार बनाकर कर तिरंगा रैली में देश भगति के नारों को लगाते हुए आयोजन सम्प्पन किया गया। जिसका शुभारंभ बदरीनाथ मंदिर परिसर से किया गया। तिरंगा रैली कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हर घर तिरंगा फहराये जाने के लिए जनपद वासियों सहित प्रदेश और देश वासियों को जागरूकता संदेश दिया गया।जिसमें सभी धर्मो के लोग इस राष्ट्रीय पर्व में शामिल होकर अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अवश्य फहराये।यह कार्यक्रम देश मे एकता अखंडता लाने के लिए है ।तिरंगा झंडा बुलंद रहने से देश वासियों के मान सम्मान बढ़ता है।साथ ही देश की सीमा से सटे हुए गांवमें आजादी को बचाये रखने के लिए देश वासियों को श्री बद्रीनाथ धाम से देने के लिए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के फहराने से असीमित ऊर्जा का संचार देशवासियों में होता है। श्रीबद्रीनाथ मन्दिर परिसर को बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मार्गदर्शन में मुख्यकार्यधिकारी बीडी सिंह अपर मुख्यकार्यधिकारी व सुनील तिवारी द्वारा मन्दिर को रात्रि में प्रकाश मय कराने से 24 घण्टे देश की रक्षा करने के लिए लोकतंत्र को बचाये रखने की आवश्यकता का संदेश दिया गया है ।देश की आज़ादी के शहीदों एवं सीमा की रक्षा करने वाले महान सपूतों की आत्माओं मन्दिर की रोशनी शान्ति अवश्य देगी। देश की आजादी के शहीदों को यादगार मनाने के लिए हमारे देश के लोकतंत्र के पर्व 15 अगस्त मनाने का संदेश विश्व के लिए अनुकरणीय रहता है।
बदरीनाथ मन्दिर अमृत उत्सव पर रोशनी से सजाया गया है
24×7 देखते रहे pkgnews24.com न्यूज पोर्टल वेब चैनल एवं शेयर किजयेगा
https://youtu.be/Y5TE2aIqBtc
जय बदरीविशाल
24×7 देखते रहे ukpkg.com न्यूज पोर्टल वेब चैनल एवं शेयर किजयेगा ।
जय हिन्द।
https://youtu.be/Y5TE2aIqBtc