HTML tutorial

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व श्री लक्ष्मी प्रसाद पैन्यूली के घर पर आयोजित एक कार्यक्रम में उनके आवास पर उनको नमन किया

Pahado Ki Goonj

टिहरी प्रतापनगर ,ukpkg.com (चंद्रशेखर पैन्यूली )आजादी के अमृतमहोत्सव के अवसर पर आज हमारे लिखवार गॉव में बलिदानी श्री देव सुमन  के राइट हैड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व श्री लक्ष्मी प्रसाद पैन्यूली जी के घर पर आयोजित एक कार्यक्रम में उनके आवास पर उनको नमन किया,

उनकी फोटो पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए।साथ ही उनकी बेटियों श्रीमती हेमलता अमोला व उनके पति श्री राजेन्द्र प्रसाद अमोला,श्रीमती वीना ममगाई,उनके चचेरे भाई श्री जगदीश प्रसाद जी को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया,कार्यक्रम की अध्य्क्षता गॉव के सम्मानित बुजुर्ग श्री महिशरण पैन्यूली जी ने की,इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लक्ष्मी प्रसाद पैन्यूली जी के परिजनों व समस्त ग्रामवासियों, सभी बुजुर्गों, मातृशक्ति सभी युवा साथियों का हार्दिक धन्यवाद। विशेष धन्यवाद आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व लक्ष्मी प्रसाद पैन्यूली जी की बेटियों का दामाद का चचेरे भाई का,जो हमारे गॉववासियों के द्वारा रखे गए आजादी के अमृतमहोत्सव के कार्यक्रम में अपनी व्यस्त दिनचर्या के बीच पहुँचे।आज के कार्यक्रम में उनकी बेटियों द्वारा स्कूली बच्चों के लिए स्टेशनरी का सामान भी वितरित किया गया,समस्त ग्रामवासियों के लिए लड्डू व केले भी उनके द्वारा वितरित किये गए जिसके लिए उनका आभार साथ ही हर घर तिरँगा अभियान की शुरुआत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जी की पुत्रियों द्वारा सर्वप्रथम मुझे तिरँगा दिया गया,उसके बाद मैंने जो झण्डे हर घर के लिए ग्रामवासियों के लिए लाए थे उनका सभी को वितरण किया गया।आज सर्वप्रथम स्वाधीनता सेनानी जी के आवास पर झण्डा फहराया गया जिसे पूर्व सैनिक लाखीराम पैन्यूली जी,चन्द्रमोहन पैन्यूली जी व वर्तमान में 22 गढ़वाल में तैनात छोटे भाई गणेश रतूडी से फहराया गया,क्योंकि तिरंगे की सबसे अधिक अहमियत फौजियों को ही पता होती है,इसलिए ये कार्य फौजियों से ही करवाया गया,सुबह से श्री भगवती प्रसाद पैन्यूली (पूर्व अध्यापक), श्री गणेश रतूड़ी (सैनिक),श्री रमेश चन्द्र पैन्यूली (अध्यापक) ,श्री महेश प्रसाद पैन्यूली,श्री कमलेश्वर पैन्यूली (वन रक्षक), श्री मनसाराम पैन्यूली ,श्री लाखीराम (पूर्व सैनिक)आदि लोग सुबह पहुंच गए थे,इस कार्यक्रम के स्तम्भ श्री बृजमोहन पैन्यूली जी व श्रीमती मीरा देवी जी का बड़ा योगदान रहा।इस बीच हमारे युवा साथियों अमित पैन्यूली ,उप प्रधान राकेश चन्द्र,आजाद ,आशु,सिद्धार्थ
,हिमांशु,सुदक्ष,आदर्श आदि ने कुर्सी तिरपाल आदि को पहुंचाया कुछ बालिकाओं ने भी इसमे सहायता की जिसके लिए उनका आभार।श्री गिरीश पैन्यूली (अध्यापक)जी ने स्मृति चिन्ह व शॉल को अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच लम्बगांव से गॉव तक समय से लाया जिसके लिए उनका आभार, कार्यक्रम में भुवन चन्द्र पैन्यूली (प्रधानाध्यापक )जी द्वारा साउंड सिस्टम की व्यवस्था की गई जिसके लिए उनका आभार,कार्यक्रम में तमाम तरह की व्यवस्थाओं में श्री सुंदरलाल सरपंच जी का योगदान रहा,साथ ही श्री दिवस्पति पैन्यूली (पूर्व तहसीलदार) श्री चिंतामणि पैन्यूली (आचार्यजी), श्री घनश्याम पैन्यूली,श्री आशीष पैन्यूली, श्री देवेश्वर प्रसाद ,श्री विजेंद्र प्रसाद (फेडू)श्री आशाराम,श्री धीरजलाल आदि लोगों का सहयोग के लिए धन्यवाद।अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच प्रधानाध्यापक श्रीमदन किशोर पैन्यूली ,प्रधानाचार्य श्री विजेंद्र प्रसाद,प्रधानाचार्य श्री दिवाकर प्रसाद,श्री नीरज पैन्यूली(अध्यापक) आदि लोग भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जिसके लिए उनका आभार ,कार्यक्रम में गॉव की दो पूर्व प्रधान उषा देवी व गोदाम्बरी देवी जी ने भी शिरकत की उनका भी आभार,गॉव की तमाम महिलाओं ने अपने घरेलू कार्य छोड़कर इस कार्यक्रम को सम्पन करने में अपनी भूमिका निभाई जिसके लिए सभी का आभार। मौसम खराब व भारी बारिश के बीच (कुछ देर जब बारिश रुकी तब कार्यक्रम हुआ)ये कार्यक्रम बेहद सुंदर तरह से निपटा जिसके लिए इंद्रदेव व ईश्वर का धन्यवाद।ये कार्यक्रम हमारे गॉव की शान व नाम को ऊंचा करने वाला कार्यक्रम रहा,जिसमे सभी ग्रामवासियों द्वारा दिये गए प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए मैं सभी का आभारी हूँ व धन्यवाद प्रेषित करता हूँ।कार्यक्रम में एक ग्राम प्रधान के रूप में मुझे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने का सौभाग्य मिला,कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लक्ष्मी प्रसाद पैन्यूली जी की बेटियों श्रीमती हेमलता अमोला, श्रीमति वीना ममगाई,उनके दामाद श्री राजेन्द्र अमोला व उनके परिवार के बेहद नजदीकी श्री बृजमोहन पैन्यूली जी ने अपने विचार रखें व उनसे जुड़े संस्मरण को ताजा किया,कार्यक्रम का संचालन मेरे साथ श्री रमेश चन्द्र पैन्यूली जी (अध्यापक) ने किया व कार्यक्रम के समापन की घोषणा आज की सभा के अध्य्क्ष गॉव बुजुर्ग श्री महिशरण पैन्यूली जी ने की, ये हमारे लिए हमारे गॉव के लिए एक बेहद हर्षित व गौरवान्वित पल है कि हमारे गॉव से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे,इस अवसर पर लक्ष्मी प्रसाद पैन्यूली जी ,स्व परिपूर्णानन्द पैन्यूली पूर्व सांसद, स्व सचितानन्द पैन्यूली जी व स्व नरहरि दत्त पैन्यूली जी को भी नमन किया गया,इन सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का पैतृक गांव लिखवार गॉव ही है,व इन महान क्रांतिकारी योद्धाओं ने असाधारण कार्य करके अपने को सदैव के लिए अमर किया है।इस अवसर पर राष्ट्रगान भी हुआ,साथ ही देशभक्ति नारो के साथ देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व वीर शहीदों के जयजयकार के नारे व भारतमाता की जय के नारों से पूरा गॉव गुंजायमान हुआ।आप सभी का स्नेह,मार्गदर्शन व अपनत्व मुझे सदैव मिलता रहे,इस कार्यक्रम में जो भी गलती अनजाने में मुझसे हुई हो उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूँ,इष्ट कुल देवता हम सभी ग्रामवासियों पर अपनी कृपादृष्टि बनाये रखे हमारे गांव की ख्याति युगों युगों तक आगे बढ़ती रहे,हमारे गॉव के युवा उच्च पदों को आसीन करें, बुजुर्ग व बुद्धिजीवी हम सभी का मार्गदर्शन करें ,व सदैव एकता के साथ आगे बढ़े,इन्ही कामना व विश्वास के साथ पुनः समस्त ग्रामवासियों का हार्दिक धन्यवाद।हमारे देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर रहे।प्रधान,लिखवार गॉव।

आगेपढें

टिहरी जनपद के डीएम की फर्जी आई डी बना कर कार्यवाही होरही है

 

टिहरी : टिहरी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। डीएम की फर्जी आईडी बनाकर व्हाट्सएप पर गिफ्ट मांगने का मामला सामने आ रहा है मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात व्यक्ति ने टिहरी के डीएम सौरभ गहरवार की फर्जी आइडी और फोटो लगाकर व्हाट्सएप पर जिला अस्पताल के सीएमएस डा. अमित राय से गिफ्ट की मांग कर दी।

 

Next Post

प्रदेश एवं देश में जगह जगह आजादी के 75वें वर्ष अमृत उत्सव मनाया गया

टिहरी प्रतापनगरukpkg.com गलेखेत स्व श्री नत्था सिंह पोखरियाल रा 0 इंटर कालेज में बड़ी धूमधाम से 75वें अमृत उत्सव कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया इस अवसर पर प्रधानाचार्य दिवाकर पूर्व प्रधनाचार्य नीरज,अरुण पैन्यूली,लिखवार गाँव के प्रधान ने बच्चों के स ,लिखवार गांव के प्रधान चन्द्रशेखर पैन्यूली आगेपढें राज्य सभा सांसद […]

You May Like