आज सरकार के पास अपने खर्च करने के लिए रुपये नहीं है वह रोज रोज पेट्रोल के दाम बढ़ाने का काम कर रही है जबकि कांग्रेस सरकार 40 पर सब्सिडी देती थी वर्ष1973 में तेल की कीमत बढ़ने पर विपक्ष के साथ अटल बिहारी वाजपेयी जी ने बैल गाड़ी का प्रदर्शन किया है उस समय जिला प्रशासन तेल देने के लिए परमिट काटने लगा 1लाख 1971 की लड़ाई में पकड़े गए सैनिकों को सरकार पाकिस्तान की सेना को पाल रही थी आज तेल सस्ता आरहा है और सरकार कमा रही है।
तेल 1973 की इस तस्वीर में अटल बिहारी वाजपेयी जी पेट्रोल और मिट्टी के तेल के दामों में वृद्धि के खिलाफ संसद में बैलगाड़ी ले जाकर विरोध कर रहे हैं।
इंदिरा सरकार ने उन्हें इजाजत दी और देश ही नहीं विदेशी मीडिया में भी यह खबर छपी।
आगेपढें
क्या आज ऐसा संभव है? किसकी नजर लग गयी लोकतंत्र को?
#PetrolDieselPriceHik*आज_किसान_एकजुटता_करेगे*
*मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है*
*हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है*
*डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में*
*लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है*