देहरादून,आज दुनिया में जो भी आगे बढ़ा है वह अपने खान पान से एवं अपने बार त्यौहार मान कर मनाए जाते रहने से बढे है ।हमारे त्यौहार संस्कृति का उत्तराखंड बनने के बाद गलत नीतियों से व पलायन करने हुआ है।इसके अलावा हम अपने घर को बचाने में दृढ़ इच्छा शक्ति के अभाव में बचाये रखने व हमारी सरकारे के नेताओं के ईगो से उठापटक के चलते जनता का बुरा किया गया है।चंद दलाल सरकार में सभी पार्टियों के सरकार में दिखाई देते हैं ।तो उत्तराखंड सुरक्षित रखने का संकट दिखाई दे रहा है ऐसे में मा ,बहिन सुरक्षा की गुहार लगाने लगी है। तो हमारी संस्कृति पर हमले हो रहे हैं।हम अपने तीज त्यौहार भूल गये हैं।इसको बचाये रखने के लिए धरना स्थल गैरसैंण राजधानी अभियान स्थल अधरे में अपनी संस्कृति को बचाने के लिए एवं समाज में भौतिक चकाचौंध में समय समय पर अपनी संस्कृति को जिंदा रखने के लिए इकास दीपावली का आयोजन किया गया ।वीडियो में देखें। जीतमणि पैन्यूली सम्पादक
https://youtu.be/X6MkEaRZeyg
24×7 देखें नंबर 1 ukpkg.com समाचार पोर्टल यूट्यूब चैनल ,कमेंट शेयर करें। खबरें भेजें