HTML tutorial

नैनीताल झील से हजारों लोगों को रोजगार तो हज़ार गुना बड़ी झील में रोजगार के लिए धरना प्रदर्शन किया है जानिए

Pahado Ki Goonj

टिहरी झील मे 100 वोटिंग प्वाईंट खोल कर 2 लाख  पर्यटकों आमन्त्रण देने की  क्षमता  टिहरी उत्तरकाशी  के लिए  बारदान  सावित् हो सकती है। 

6 दिसंबर 2006 को पर्यटन  मंत्री की अध्यक्षता में टिहरी झील के विकास के  तैयार किया गया प्लान को लागू करने के लिए सचिवालय में  बैठक हुई। उसमे फिल्म के माध्यम से विकास  की योजना  दिखाई गई। उस रिपोर्ट में  काम करने की आवश्यकता है। इस  बैठक में  पर्यटन मंत्री  जनरल टीवी यस रावत भागीरथी विकास  प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रतापनगर के  विधायक  फ़ूल सिंह  बिष्ट,  पर्यटन  सचिव  डॉ  यस यस  सिद्धू  (अब प्रदेश के मुख्यसचिव) है,सबल सिंह, भगवान सिंह राणा, संपादक jeetmani painuli मौजूद थे  लाखो, करोड़ों रुपये  टाटा कंसल्टेंसी को विकास की रूपरेखा तैयार करने के लिए दिए जाने के बाद भी विकास नहीं हुआ है। जिस तरह  पलायन बेरोजगारी  बढ़ रही है उस पर  लगाम  लगाया जा सकता है। वोटिंग प्वाईंट खोलने की योजना बना रहे थे ।उससे होमस्टे बनते 100 से अधिक वोटिंग प्वाईंट  खोलने की आवश्यकता है। इनको खोलने की योजना  शीघ्र बना ई  जानी चाहिए। 

प्रतापनगर, Bhilangana की ओर वोटिंग प्वाईंट खोलने की योजना बना रहे थे  वही 2006 से लंबित  पडी  हुई है। 

टिहरी,  मंगलवार को उत्तरायणी भागीरथी विकास समिति के बैनर तले पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार देने के उद्देश्य से टिहरी के डोबरा, मदननेगी, टिपरी, पीपलडाली, असेना सेंदुल, कोटेश्वर झील इत्यादि जगहों पर वोटिंग प्वाईंट खोलने की मांग को लेकर आज विभिन्न संगठनों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना दिया उत्तरायणी भागीरथी विकास समिति के अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने कहा कि आज टाडा वोट मालिकों से साल का साठ हजार रूपये ले रहा है परन्तु उसके बाद भी प्रशासन द्वारा टिहरी के वोटिंग प्वाइंट मे सुविधा नही दी जा रही है जिससे पर्यटको को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि आज टिहरी झील मे करीब पांच हजार पर्यटक रोजाना आ रहा है जिससे टिहरी मे नये वोटिंग प्वाइंट की जरुरत है जिससे नये स्थानीय लोगों को रोजगार के साथ ही सरकार को भी राजस्व प्राप्त होगा. कांग्रेस नेता देवेंद्र नौडियाल, विजय गुनसोला, शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि आज सरकार रोजगार देने की बात करती है वही टिहरी झील मे अभी तक रोजगार को बढ़ाने के बारे मे सरकार ने कुछ कदम नही उठाये हैं। इसके लिए  प्रतापनगर के लोगों को अपनी ओर से  प्रयासों के लिए हर संभव कोशिश करते रहने की  आवश्यकता है।

 

Next Post

कैबिनेट द्वारा लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय जानिए खबरें

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में स्विस एजुकेशन ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर  क्लाडियो रैकनेलो (Claudio Raccnello) के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने भेंट की। इस अवसर पर राज्य में युवाओं को पर्यटन एवं होटल व्यवसाय से संबंधित प्रशिक्षण के लिए चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा […]

You May Like