हरिद्वार। धर्मनगरी के सिडकुल थाना क्षेत्र में स्थित राव मार्केट में एक डेंटिंग-पेंटिंग की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान और एक बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। दुकान में आग लगने के कारण लोगों में हड़कंप मच गया। आग इतनी भीषण थी कि फायर बिग्रेड की टीम को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्क्त करनी पड़ी। वहीं जब तक आग पर काबू पाया तब तक दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। दुकान स्वामी शाहिद ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। दुकान में लाखों की डेंटिंग-पेंटिंग का सामान रखा था। साथ ही एक बाइक भी दुकान के अंदर ही थी। कई ग्राहकों की बैटरी भी जलकर पूरी तरह खाक हो गई है।दुकान में भीषण आग लगने के कारण आसपास की दुकानों में भी आग लगने का खतरा बढ़ गया था, लेकिन समय रहते ही इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। वरना आसपास की कई दुकानों में भी भीषण आग लगने से काफी नुकसान हो सकता था। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
प्रियंका गांधी से अभद्रता के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, फूंका पुतला
Mon Dec 30 , 2019
हल्द्वानी। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी से कथित रूप से अभद्रता के खिलाफ कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। गौर हो कि लखनऊ में पुलिस द्वारा प्रियंका गांधी के साथ अभद्रता का मामला सामने आया था। इसके विरोध में हल्द्वानी में कांग्रेसियों ने योगी सरकार के […]

You May Like
-
जीतू बगड्वाल-भरणा-एक अमर प्रेम कथा
Pahado Ki Goonj November 28, 2018