उत्तरकाशी। भारी बारिश के चलते बुधवार रात को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग हेल्गू गाड़ के बीच अवरुद्ध हो गया। लगातार पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण राजमार्ग को सुचारू करने का कार्य शुरू नहीं हो पाया। मार्ग अवरुद्ध होने के कारण सुनगर व गंगनानी में करीब डेढ़ हजार तीर्थयात्रियों फंस गए हैं। प्रशासन ने भारी वर्षा के बीच तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोकने का दावा किया है।
गंगोत्री राजमार्ग हेल्गू गाड़ पर एक माह पहले सक्रिय हुआ भूस्खलन जोन लोगों के लिए नासूर बन गया है। मंगलवार दोपहर से लेकर रात दस बजे तक राजमार्ग उक्त स्थान पर अवरुद्ध रहा। बुधवार सुबह मार्ग खोला गया है कि लेकिन रात करीब 11 बजे बारिश के बाद भूस्खलन जोन फिर सक्रिय हुआ। इसके बाद लगातार पहाड़ी से पत्थर गिरते रहे। इस दौरान सुनगर और गंगनानी की ओर फंसे डेढ़ हजार से अधिक तीर्थयात्री परेशान रहे। जबकि उत्तरकाशी से गंगोत्री की ओर जाने वाले तीर्थयात्रियों को भटवाड़ी में रोका गया। गंगोत्री धाम से दर्शन कर लौट रहे तीर्थयात्रियों के वाहनों की सुनगर से लेकर गंगनानी तक लंबी कतार लगी रही। तीर्थयात्री देर रात से सुबह तक राजमार्ग के खुलने का इंतजार करते रहे। फिलहाल क्षेत्र में बारिश जारी है. प्रशासन मार्ग खोलने में जुटा हुआ है। उक्त स्थान पर बीआरओ, राजस्व व आपदा प्रबंधन की टीम मौजूद है।
महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर चलाया जायेगा विशेष स्वच्छता एंव जन जागरण अभियान ।
Thu Sep 22 , 2022
महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर चलाया जायेगा विशेष स्वच्छता एंव जन जागरण अभियान । उत्तरकाशी । मदन पैन्यूली । 02 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस मनाये जाने व जन जागरण अभियान प्रारम्भ किये जाने को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने […]
You May Like
-
जनपद चमोली पुलिस ने लगाई गयी जनजागरूकता ग्राम चौपाल
Pahado Ki Goonj February 25, 2020