HTML tutorial

होम आइसोलेट का उल्लघंन करने पर उत्तरकाशी पुलिस ने किया मुक़दमा दर्ज ।

Pahado Ki Goonj

*होम आइसोलेट का उल्लघंन करने पर उत्तरकाशी पुलिस ने किया मुक़दमा दर्ज ।

पुरोला / उत्तरकाशी :-

 

कोरोना की दूसरी लहर तीव्रता के साथ बढ रही है तो शासन-प्रशासन के द्वारा समय-समय पर इसके बचाव के लिए गाइडलाइन जारी किये जा रहे है तथा बाहर से आने वाले सभी लोगों का कोविड टेस्ट भी किया जा रहा है साथ ही जिन लोगों में कोविड के लक्षण आ रहें है उन्हें भी टेस्ट करवाने हेतु जागरुक किया जा रहा है। कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने वाले कुछ लोगों को सुविधानुसार होम आइसोलेट भी किया जा रहा है और उन्हें नियमों के पालन करने की सलाह दी जा रही है। फिर भी कुछ व्यक्ति इस महामारी को गम्भीरता से न लेते हुये गाइडलाइन में दिये गये दिशा-निर्देशों का उल्लघंन कर रहे हैं। जिस हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को नियमों के उल्लंघन करने वालों के प्रति नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके क्रम में *विगत बुधवार को पुरोला पुलिस* द्वारा थाना पुरोला क्षेत्र में *एक व्यक्ति धीरपाल सिंह पुत्र जयवीर सिंह निवासी ग्राम करडा हॉल निवासी वार्ड नं0-2 श्रीगुल मन्दिर पुरोला थाना पुरोला जनपद उत्तरकाशी* की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उक्त व्यक्ति को होम आइसोलेट किया गया था, उक्त व्यक्ति के द्वारा *होम आइसोलेट/क्वारेंटिन का उल्लंघन करने* पर उक्त व्यक्ति के विरुध्द *थाना पुरोला में 188 भादवि व 51(बी) आपदा प्रबन्धन अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।
*उत्तरकाशी पुलिस की आप सभी से अपील है कृपया कोविड-19 की दूसरी लहर तीव्र गति से बढ रही है अतः आप सभी संक्रमण की इस लहर को कम करने में अपना योगदान दें, कोविड नियमों का पालन करें, अनावश्यक बाहर न घूमें, मास्क का प्रयोग करें, भीड-भाड की स्थिति पैदा न करें, एक-दूसरे से नियमित दूरी का पालन करें तथा हाथों को बार-बार धोएं व हेंड सैनिटाइजर का प्रयोग करें।*

 

Next Post

प्रगतिशील पार्टी के अध्यक्ष स्व० संजय कुंडलिया जी को श्रद्धांजलि

  देहरादून,स्वर्गीय श्री संजय कुंडलिया जी के निधन से उत्तराखंड के राजनीति में शोक की लहर । उत्तराखंड ने आज अपना एक होनहार सपूत को खो दिया है। ,कारण जो सपूत उत्तराखंड के विकास के लिए प्रतिबद्ध थे एवं उनकी तमन्ना थी कि उत्तराखंड में अगर क्षेत्रीय दल की सरकार […]

You May Like