देहरादून। उत्तराखंड के उच्च हिमालयी इलाकों पंचाचूली, राजरम्भा, हसलिंग, मिलम, रालम, छिपला केदार, नंदा देवी बेस कैम्प में बर्फीले तूफान के चलते पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है।
जानकारी के अनुसार, उत्तराखण्ड का उच्च हिमालयी क्ष़्ोत्र ं शुक्रवार सुबह चार बजे से बर्फीले तूफान की चपेट में है। जिस कारण तापमान में भी भारी गिरावट आई है। मुनस्यारी और इसके आसपास के इलाकों में पिछले 24 घंटे में माइनस 6 डिग्री तापमान पहुंच चुका है। उच्च हिमालयी इलाकों मे आईटीबीपी की अग्रिम चैकियों में जवान तैनात हैं। तूफान से अभी तक जान माल का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम भगत सिंह फोनिया ने बर्फीले तूफान को देखते हुए राजस्व पुलिस ,कर्मचारियों की आपात बैठक बुला कर सभी को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।
टमाटर का नहीं मिल रहा दाम, किसान मायूस
Fri Dec 27 , 2019
हल्द्वानी। जिले के गौलापार और कोटाबाग का टमाटर देश में अपनी खास पहचान रखता है। वहीं, इस बार टमाटर की पैदावार काफी अच्छी हुई है, लेकिन इसके भाव इतने गिर गए हैं कि, किसानों को लागत मिलना भी मुश्किल हो गया है। एक तरफ प्याज के बढ़ते दाम से जनता […]
