उघान घोटाले पर हाईकोर्ट का सख्त रुख: सीबीआई से जांच कराने की चेतावनी जानिए समाचार

Pahado Ki Goonj
उघान घोटाले पर हाईकोर्ट का सख्त रुख:
सीबीआई से जांच कराने की चेतावनीएसआईटी की जांच पर उठाये कई सवाल
देहरादून। बहुचर्चित करोड़ों रुपए के उघान घोटाले में आज एसआईटी ने अपनी जांच रिपोर्ट हाईकोर्ट में समिट की। जिसे पढ़कर अदालत ने कई सवाल उठाए और सरकार से 27 सितंबर को होने वाली अगली सुनवाई तक सील बंद लिफाफे में अपना जवाब देने को कहा गया है।


राज्य के इस करोड़ों रुपए के उघान घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने अपनी जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश की गई। मामले की सुनवाई कर रही अदालत की बेंच ने एसआईटी से पूछा कि क्या एसआईटी ने इस मामले के मुख्य आरोपी उघान विभाग के निदेशक हरमन बवेजा से पूछताछ की है? अगर पूछताछ की है तो एसआईटी ने क्या पूछा है और वह किस निष्कर्ष पर पहुंची है। वही कोर्ट ने पूछा कि क्या एसआईटी ने इस घोटाले से जुड़ी अनीता ट्रेडर्स नर्सरी की मालिक से पूछताछ की है। अगर की है तो इस मामले में आगे क्या कार्रवाई की जा रही है। कोर्ट द्वारा एसआईटी की जांच पर सवाल उठाते हुए यह भी कहा गया है कि घोटाले को अंजाम देने में जम्मू कश्मीर और हिमाचल की जिन संस्थाओं या व्यक्तियों की सहभागिता रही है उन दूसरे राज्यों में एसआईटी कैसे जांच कर सकती है?
कोर्ट ने कहा की एसआईटी जब दूसरे राज्यों में जाकर किसी मामले की जांच नहीं कर सकती है तो क्यों न इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी जाए। एसआईटी द्वारा की गई जांच रिपोर्ट को पूरी गंभीरता से पढ़ने और समझने के बाद एसआईटी की जांच पर असंतोष जाहिर करते हुए कोर्ट द्वारा कहा गया है कि सरकार इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख 27 सितंबर तक अदालत में अपना जवाब सील बंद लिफाफे में दाखिल करें।
उल्लेखनीय है कि उघान विभाग में हुए इस करोड़ों रुपए के घोटाले की जांच करने के लिए सरकार द्वारा एसआईटी को जांच सौंपी गई थी लेकिन इस जांच से हाईकोर्ट संतुष्ट नहीं है। अब देखना यह है कि सरकार 27 सितंबर को क्या जवाब देती है लेकिन कोर्ट ने साफ कर दिया कि सरकार सवालों का सही जवाब नहीं देती है तो इसकी जांच सीबीआई को सौंपी जा सकती है।फोटो डी 1
बोलेरो खाई में गिरी दो की मौत, चार गम्भीर घायल
टिहरी। राज्य के पर्वतीय जिलों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। इस क्रम में एक बोलेरो वाहन के खाई में गिर जाने से छह लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंच कर बुलेरो सवार सभी छह लोगों को अस्पताल पहुंचाया। जहंा उपचार के दौरान दो लोगों की मौत हो गयी जबकि अन्य चार की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
हादसा टिहरी जिले के तहसील नरेंद्रनगर क्षेत्रांतर्गत हिंडोलाखालकृनीरगड्डू मोटर मार्ग पर हुआ है। जहंा एक बुलेरो खाई में गिर गई जिसमें छह लोग सवार थे। वाहन ऋषिकेश से आगरखाल की ओर जा रहा था।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भटृ ने बताया कि कखुर के पास सड़क से नीचे खाई में गिरने से बोलेरो वाहन दुघर्टनाग्रस्त हो गया। वाहन में कुल 6 लोग सवार थे। चार लोगों को एम्स ऋषिकेश भेजा गया। जबकि दो लोगों को नरेंद्रनगर अस्पताल ले जाया गया। बताया कि एम्स से मिली जानकारी के अनुसार दो घायलों बबलू उर्फ संजीत एवं दिलबर की मौत हो गई है। अन्य सभी घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घायल व मृतकों की पहचान दिलबर पुत्र ज्ञान सिंह ( 35 वर्ष) निवासी ग्राम कोथली कुसराणी ,नरेंद्र नगर,शीला पत्नी दिलबर (30 वर्ष) आरव पुत्र दिलबर (6 वर्ष),शिवांशी पुत्री दिलबर (4 वर्ष), बबलू उर्फ संजीत पुत्र रणजीत सिंह (25 वर्ष) व सुनील पुत्र छप्पन सिहं (26)के रूप में हुई है।

फोटो डी 2
51 फीसदी वोट के लिए पार्टी को समय और सहयोग दे कार्यकर्ताः प्रधान
देहरादून। भाजपा के टिहरी लोकसभा सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कार्यकर्ताओं से आम चुनावों में शेष 180 दिनों को 51 फीसदी वोट के लक्ष्य प्राप्ति में लगाने का आह्वाहन किया है। उन्होंने राज्य की सभी 5 लोकसभा सीट रिकॉर्ड मतों के साथ जीतकर 300 से अधिक सीटों के साथ पीएम मोदी को लगातार तीसरी बार देश की बागडोर सौंपने में जुटने पर जोर दिया।
सुभाष रोड स्थित एक निजी होटल में भाजपा टिहरी लोकसभा के मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्रियों का यह सम्मेलन तीन सत्रों में आयोजित किया गया। उद्घाटन सत्र में दीप प्रज्वलन करने के उपरांत धर्मेंद्र प्रधान ने मार्गदर्शन देते हुए कहा, 2014 से लगातार देवभूमि की जनता का आशीर्वाद हमे 4 चुनावों में मिलता आया है और ये सब कार्यकर्ताओं के अथक मेहनत का परिणाम है। लेकिन हम सबको ध्यान रखना है कि इस बार लोकसभा चुनाव की लड़ाई निर्णायक और देश की नई दिशा और ऊंचाई प्राप्त करने पर मुहर लगाने के लिए है।
उन्होंनक कहा कि आम चुनावों के लिए लगभग 180 दिन शेष हैं। लिहाजा सबको अपना शत प्रतिशत समय और सहयोग पार्टी देना चाहिए ताकि 51 फीसदी के वोट लक्ष्य पूरा कर पीएम मोदी को लगातार तीसरी बार देश की बागडोर सौंपी जाए। कहा कि यदि देश में कांग्रेस एवं अन्य पार्टियों के 60 वर्ष और एनडीए के 15 वर्ष की उपलब्धियों को देखें तो जमीन आसमान का अंतर है। जी 20 के अविस्मरणीय आयोजन को ही देखें तो आज दुनिया ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की आर्थिक,सांस्कृतिक और नीतिगत शक्ति को स्वीकार किया है।
प्रधान ने कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति पर टिप्पणी करते हुए कहा, जिन लोगों ने अपने नाम के पीछे गांधी लगाकर शासन किया उन्होंने महात्मा गांधी के सम्मान के लिए क्या किया? लेकिन आज पीएम मोदी के नेतृत्व में जी 20 बैठक के दौरान दुनिया के शीर्ष देशों ने एक साथ राजघाट पर जाकर श्रद्धांजलि दी तो एक बार फिर उनके विचार और सिद्धांतों को ग्लोबल स्वीकृति मिली है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष आज संतान संस्कृति के अपमान की नीति पर कार्य कर रहा है और आने वाले दिनों में सद्भाव बिगड़ने और तनाव व भ्रम फैलाने की कोशिश भी करेंगे। लिहाजा हमे सतर्क रहते हुए बड़ी सजगता और कर्मठता से राष्ट्र को शक्तिशाली बनाने के लिए पार्टी को मजबूत करना है। सम्मेलन के दूसरे सत्र में प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने टिहरी लोकसभा क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्ष और महामंत्रियों से पार्टी की गतिविधियों और सुझावों को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को बताया कि किस तरह हमें तमाम तकनीकी दिक्कतों से पार पाते हुए बूथ सत्यापन के काम को शीघ्र पूर्ण करना है। इसके उपरांत तीसरे सत्र में पार्टी के वर्तमान कार्यक्रमों एवम भावी कार्यक्रमों को विस्तार से जानकारी दी गई। सम्मेलन में टिहरी लोकसभा सांसद,कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत,प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी,टिहरी लोकसभा से पार्टी विधायक सविता कपूर,खजान दास,मुन्ना सिंह चैहान,किशोर उपाध्याय,प्रीतम सिंह,दुर्गेश लाल,सुरेश चैहान,शत्तिफ लाल शाह, सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

फोटो डी 3
एनईपी भविष्य को दर्शाति है और ये एक दार्शानिक दस्तावेज है
देहरादून। केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उघमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के बारे में बात करते हुए कहा कि एनईपी भविष्य को दर्शाति है और ये एक दार्शानिक दस्तावेज है जो उभरते भारत की तस्वीर का दिखाती है।
केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उघमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने अपने देहरादून दौरे के दौरान बिदौली स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (यूपीईएस) में कार्यक्रम अमृत काल विमर्श ऑन विकसित भारत 2047 में प्रतिभाग किया। इस दौरान प्रधान ने संस्थान के छात्रों को भारत में जी20, अमृत काल, नेशनल एजूकेशन पॉलिसी, भारत के विज्ञान, डिजीटल क्षेत्र और विश्व में बढ़ते भारत के रूतबे जैसे विषयों पर संबोधित किया। प्रधान ने अमृत काल विमर्श ऑन विकसित भारत 2047 में अपने वक्तव्य में कहा कि जी20 के दौरान अमेरीका, ब्रीटेन, जर्मनी सहित अन्य देश पहली बार राष्ट्रपिता माहत्मा गांधी की समाधि पर एकत्रित हुए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। ऐसा नजारा नए भारत की तस्वीर है और ऐसा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशन नेतृत्व से ही मुमकिन हो पाया है। आज भारत ग्रीन एनर्जी प्रोडक्शन में विश्व में चैथे नंबर पर है और उसका लक्ष्य 2024 तक 500 गीगा वॉट ग्रीन एनर्जी उत्पादीत करने का लक्ष्य है। इसी कड़ी में जी20 के दौरान भारत ने बायो फ्यूल एलायंस का भी गठन किया जो ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा 2014 तक ईंधन में 1 प्रतिशत इथेनॉल का प्रयोग होता था जो 2023 में बढ़ कर 10 प्रतिशत हो गया है और इसे 2025 तक 20 प्रतिशत करने का लक्ष्य है। ये सब नए उभरते भारत की तस्वीर है। अपने संबोधन के अंत में प्रधान ने कहा कि आज विश्व के सामने आज चुनौती है कौशल कामगारों के न उपलब्ध होने की और भारत विश्व की इस समस्या का समाधान है। भारत के अंदर ये क्षमता है जो इस स्किल गैप को भर सकता है और विश्व गुरू बन सकता है।

रोडवेज के पास जंगलियागांव बस भेजने के लिए चालक नहीं
हल्द्वानी। जंगलियागांव रूट की बस सेवा दो दिन से ठप है। ऐसे में यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में रोडवेज प्रबंधन बेबस नजर आ रहा है। वहीं इस संबंध में डिपो के अफसर चुप्पी साधे हुए हैं।
गौरतलब है कि हल्द्वानी डिपो से रोजाना जंगलियागांव के लिए बस भेजी जाती है। बीते सोमवार को भी यह बस गंत्व्य को रवाना हुई थी। बताया गया कि शाम को बस के जंगलियागांव पहुंचने पर चालक-परिचालक का स्थानीय निवासी व टैक्सी चालक से विवाद हो गया। मामला मारपीट तक जा पहुंचा। इधर बीते मंगलवार को इस रूट में चलने वाले चालक-परिचालकों ने जंगलियागांव बस ले जाने से मना कर दिया। इधर बुधवार को भी इस रूट की बस नैनीताल भेज दी गई। वहीं दो दिन से नियमित बस सेवा बाधित होने से पर्वतीय क्षेत्र के यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोडवेज सूत्रों के अनुसार जंगलियागांव बस भेजने के लिए अन्य स्टॉफ की व्यवस्था नहीं की गई है। इस मामले में डिपो प्रबंधन की लापरवाही उजागर हो रही है। इधर डिपो के सहायक महाप्रबंधक सुरेंद्र सिंह बिष्टड्ढ ने बताया कि भुक्तभोगी चालक-परिचालकों को समझाया जा रहा है। अन्य स्टॉफ को भेजने के सवाल पर एआरएम बोले कि जल्द ही जंगलियागांव बस भेजी जाएगी ताकि यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
रोडवेज की अनदेखी से डग्गामार वाहनों की पौबारह
हल्द्वानी। रोडवेज प्रबंधन की अनदेखी से जंगलियागांव के रूट में डग्गामारी करने वाले वाहन संचालकों का हौंसला बढ़ रहा है। रोडवेज सूत्रों के अनुसार इस रूट पर बस न भेजने से अराजक तत्व रोडवेज स्टॉफ पर हावी हो जाएंगे।

फोटो डी 4
मेयर के साथ शहर के जल भराव को लेकर दिल्ली से पहुंची टीम की बैठक
रुद्रपुर। बुधवार को शहर को जलभराव से निजात दिलाने के लिए कवायद शुरू हो गयी है। ड्रेनेज का मास्टर प्लान तैयार करने के लिए दिल्ली की वीकेएस इन्फ्राटेक मैनेजमेंट प्रा लि कंपनी टीम ने मेयर रामपाल सिंह के साथ बैठक कर चर्चा की। इस दौरान नगर निगम और सिचाई विभाग की टीम के साथ जलभराव वाले इलाकों और शहर के आस पास की नहर- नालों का सर्वे किया।
शहर में जलभराव की समस्या लम्बे समय से बनी हुयी है। नगर निगम स्तर से हर साल नाले नालियों की तली झाड़ सफाई के बावजूद बरसात के दिनों में शहर में जलभराव की स्थिति बनी रहती हैं।  जलभराव से निजात दिलाने के लिए मेयर लगातार प्रयासरत थे उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी के अलावा शहरी विकास मंत्री समेत शासन के अधिकारियों से भी निजात दिलाने की मांग की थी। रूद्रपुर में जलभराव से निजात दिलाने के लिए प्रभावी ड्रेनेज सिस्टम मुख्य जरूरत बन चुका है। इसी को लेकर बुधवार को दिल्ली से वीकेएस की कंपनी की टीम ड्रेनेज का मास्टर प्लान तैयार करने के लिए सर्वे हेतु यहां पहुंची। टीम ने मेयर रामपाल सिंह के साथ नगर निगम स्थित उनके कार्यालय में देर तक शहर की स्थिति को लेकर चर्चा की। मेयर ने दो साल पहले शहर में आई बाढ़ के बारे में पूरी जानकारी दी।  उन्होंने भूरारानी, मॉडल कॉलोनी, गाबा चैक,काशीपुर बाई पास रोड़,मुख्य बाजार, ट्रांजिट कैम्प, मुखर्जी नगर, संजय नगर, खेड़ा, गन्ना भवन समेत निचली बस्तियों में होने वाले जलभराव को लेकर खुश भी अवगत कराया। टीम ने मास्टर प्लान दूरगामी सोच के साथ बनाने को कहा। टीम ने शहर के बीच से गुजरने वाली नदियों के साथ ही बड़े नालों आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली।
मेयर  ने बताया कि रूद्रपुर के बहुप्रतीक्षित सिस्टम की कवायद शुरू हो गयी है। फिलहाल प्रारंभिक सर्वे किया गया है।  रिपोर्ट तैयार कर शासन को सौंपी जायेगी। इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल,वीकेएस इंफो ट्रैक मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सलाहकार डॉ डीके सिंह, सहायक अभियन्ता विजय पाल सिंह, सिंचाई विभाग जेई पंचदेव कई लोग मौजूद रहे।

फोटो डी 5
51 फीसदी वोट के लिए पार्टी को समय और सहयोग दें कार्यकतार्ः महेंद्र भट्ट
हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा मंडल अध्यक्ष व महामंत्री सम्मेलन का शुभारंभ रामपुर रोड स्थित निजी होटल में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, महामंत्री संगठन अजय, सांसद व रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, विधायक मोहन सिंह बिष्ट, राम सिंह केडा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। भाजपा के लोकसभा सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कार्यकर्ताओं से आम चुनावों में शेष 180 दिनों को 51 फीसदी वोट के लक्ष्य प्राप्ति में लगाने का आह्वान किया है ।
उन्होंने राज्य की सभी 5 लोकसभा सीट रिकॉर्ड मतों के साथ जीतकर 300 से अधिक सीटों के साथ पीएम मोदी को लगातार तीसरी बार देश की बागडोर सौंपने में जुटने पर जोर दिया। भट्ट ने कहा कि  भाजपा लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गई है ।
संगठन की सक्रियता और कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत के दम पर भाजपा आज दुनिया की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी बनी है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज देश का मॉडल ग्लोबल मॉडल बन गया है । जिसका उदाहरण है हालिया संपन्न त्र 20 बैठक में दुनिया के सभी शक्तिशाली देशों का भारत में हो रहे विकास एवं जनकल्याण के कार्यक्रमों को सराहा और उन्हें समझने की कोशिश करना। चाहे लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकलने की बात हो, चाहे वह गरीबों के सर पर छत दिलाने की बात हो, चाहे स्वच्छ जल की बात हो, चाहे महिलाओं को सशक्तिकरण की बात हो, चाहे भारत को विकसित देश बनाने की दिशा में ले जाने की बात हो। प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट ने चंद्रयान, आदित्य एल 1 अभियान की सफलता के लिए प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी और देश के वैज्ञानिकों को बधाई दी । उन्होंने बागेश्वर उपचुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा, हमने वहां विगत चुनावों से अधिक मत प्राप्त किए है जो कुल मतों का 50 फीसदी से अधिक है । हमे और अधिक मेहनत करते हुए जीत के इस क्रम को आने वाले लोकसभा चुनावों और निकाय चुनावों तक कायम रखना है। बैठक में सांसद अजय भट्ट ने कहा की हम किसी को विधायक सांसद या मंत्री बनाने के लिए नहीं बल्कि देश की प्रगति एवं एक विचारधारा के साथ जुडकर कार्य करते हैं। प्रदेश महामंत्री संगठन  अजेय कुमार ने लोकसभा क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्ष और महामंत्रियों से पार्टी की गतिविधियों और सुझावों को लेकर चर्चा की । इस दौरान उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को बताया कि किस तरह हमें तमाम तकनीकी दिक्कतों से पार पाते हुए बूथ सत्यापन के काम को शीघ्र पूर्ण करना है । इसके उपरांत तीसरे सत्र में पार्टी के वर्तमान कार्यक्रमों एवम भावी कार्यक्रमों को विस्तार से जानकारी दी गई । जिसमे मेरी माटी मेरा देश, पीएम के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा, बूथ सशक्तिकरण को लेकर रणनीतिक चर्चा प्रमुख रही । कार्यक्रम में काशीपुर विधायक त्रिलोक चीमा, गदरपुर विधायक अरविंद पांडे,प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट,जिलाध्यक्ष नैनीताल प्रताप सिंह बिष्ट,जिलाध्यक्ष रुद्रपुर कमल जिंदल,जिलाध्यक्ष काशीपुर गुंजन सुखीजा,प्रदेश सह कोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल,प्रदेश मंत्री विकास शर्मा,गुरविंदर सिंह,प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत,हेमंत द्वेदी, विकास भगत,,प्रदेश सह मीडिया प्रभारी चंदन बिष्ट,काशीपुर जिला प्रभारी सुरेश भट्ट, उधम सिंह नगर जिला प्रभारी पुष्कर काला,नैनीताल सह जिला प्रभारी विवेक सक्सैना,जिला महामंत्री रंजन बरगली,नवीन भट्ट,जिला मीडिया प्रभारी भुवन भट्ट व सभी मंडल अध्यक्ष व महामंत्री मौजूद रहे।

वाइन की फ्रेंचाइजी के नाम पर युवक से 20 लाख ठगी
हल्द्वानी। शराब की फ्रेंचाइजी के नाम पर एक युवक से लाखों की धोखाधड़ी कर ली गई। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में यश शर्मा निवासी रामपुर रोड ने कहा है कि उसे बीते दिनों शराब की फ्रेंचाइजी लेने के लिए एक मेल आई। जिसमें बताया गया कि इसके लिए उसे कुछ रकम बतौर गारंटी जमा करनी होगी। इस पर उसने अलग-अलग किश्तों में 20 लाख कंपनी के बताए गए बैंक खाते में जमा कर दी। लेकिन इसके बाद भी उसे न तो फ्रेंचाइजी ही दी गई और न ही रकम लौटाई गई। इस पर उसे ठगे जाने का आभास हुआ। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

एसओजी अधिकारी बन लाखों रुपए ठगने के आरोप में दो पर मुकदमा
रुद्रपुर। मादक पदार्थ के साथ पकड़े जाने के एक मामले में आरोपी को छुड़ा देने की बात कह एक व्यक्ति ने खुद को एसओजी का विवेचक अधिकारी बताकर आरोपी के परिजनों से लाखों रुपए हड़प लिए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। यूपी के जिला रामपुर थाना बिलासपुर क्षेत्र गोधी निवासी  उत्तम खान पुत्र स्व. गुच्चान खान ने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति गोसिन पुत्र नन्हे खान निवासी भैसिया ज्वालापुर थाना भैसिया रामपुर को स्मैक एनडीपीएस के मामले में एसओजी रूद्रपुर ने पकड़ लिया था। जिसने उसके भान्जेअलमारा पुत्र असलम खान निवासी अली नगर कोटा थाना बिलासपुर रामपुर का एनडीपीएस के मामले में दिया था। बताया कि इसके  एक व्यक्ति जिसका नाम गुफरान जोकि अपने आप को रूद्रपुर एसओजी का विवेचक अधीकारी आसिफ हुसैन बता रहा था ने कहा कि अगर बचना चाहते हो तो उससे आकर मिलो, नहीं अलमास के साथ साथ घर की महिलाओ को जेल भेज दूंगा। वह धमकी से काफी डर गया । गुफरान ने अपने साथी अलीम को उसके भांजा के घर पर भेजा। अलीम के साथ वह भी आया था। जिसने गुफरान से मिलवाया। गुफरान 3 लाख की मांग करने लगा। कहा कि मामले से अलमास का नाम निकाल देगा। आरोप है कि उसने 2 लाख 20 हजार रूपये डरा धमकाकर ले लिए। बाद में पता लगा कि गुफरान जो अपने आप को एसओजी विवेचक अधीकारी आसिफ हुसैन बता रहा था एक आम आदमी था। उसके जाल में फंस गये। गुफरान व उसके साथी अलीम निवासी दरूऊ थाना किच्छा ने पुलिस की धमकी देकर 2 लाख 20 हजार रूपये हडप लिए है। जब उनके घर पर दो तीन बार रूद्रपुर कोतवाली से पुलिस आयी तब पता लगा कि वह पुलिस वाले लोग नहीं थे। पीडि़त का आरोप है कि अलीम व गुफरान से अपने पैसे वापस मांगे तो अलीम और गुफरान ने धमकी दी कि जान से मार देगे या झूठे मुकदमा लगाकर पूरे परिवार को जेल भिजवा देगें और कहा कि पुलिस में काफी उपर तक पकड़ है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि पुलिस ने मामले में आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। जांच एसआई विकास कुमार को दी है।

फोटो डी 6
छात्रों ने कुलपति दफ्तर के बाहर की नारेबाजी, ज्ञापन सौंपा
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में स्नातक कक्षाओं में सीटें बढ़ाए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को छात्रों ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डी.एस रावत से विस्तार से वार्ता की बाद में उन्हें ज्ञापन भी सौंपा।
इससे पूर्व गुस्साएं छात्रों ने कुलपति दफ्तर के सामने बैठकर  प्रदर्शन कर नारेबाजी की। छात्रों का कहना था कि विवि में ऑनलाइन प्रवेश के लिए बनाएं गए समर्थ पोर्टल में रजिस्ट्रेशन के बावजूद भी अधिकांश स्थानीय छात्र-छात्राएं प्रवेश से वंचित रह गए हैं। उनका आरोप था कि पूर्व तक कालेज में स्नातक वर्ग की विभिन्न कक्षाओं में 200 से अधिक सीट में प्रवेश हुआ करते थे लेकिन इस बार 160 सीटों में प्रवेश देने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने एडमिशन करने से मना कर दिया है। जिससे स्थानीय छात्र-छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। स्थानीय छात्र-छात्राओं को कॉलेज में प्रवेश दिए जाने की मांग को लेकर कई बार छात्र संगठनों ने परिसर में डीएसडब्ल्यू समेत कालेज के निदेशक से मुलाकात की लेकिन छात्रों की समस्या का समाधान नहीं हुआ जिसको देखते हुए आज छात्रों को मजबूरन कुलपति कार्यालय का घेराव करना पड़ रहा है। इस दौरान गुस्साएं छात्रों ने कुलपति को चेतावनी दी अगर जल्द से जल्द छात्रों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो छात्र उग्र आंदोलन करने के साथ ही कॉलेज में तालाबंदी करने को मजबूर होंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। इस दौरान छात्र संघ अध्यक्ष सुभम बिष्ट समेत मोहित बिष्ट, नीरज बिष्ट, राहुल,अक्षत, हिमांशु, अमन जाटव, आशीष कबडवाल, शीतल, वैशाली, भूमिका, पंकज बिष्ट, हिमांशु पाठक, पीयूष, राकेश संनवाल, प्रेरणा,उपकार राणा, विनीत, सुमित समेत दर्जन भर से अधिक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

शराब की तस्करी में तस्कर दबोचा
रुद्रपुर। बगवाड़ा पुलिस ने गश्त के दौरान एक नशा तस्कर को अवैध शराब की  तस्करी करने में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अवैध शराब भी बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक चैकी प्रभारी बगवाड़ा अशोक कांडपाल के निर्देशन में चैकी से  कांस्टेबल ललित मोहन, हेका-सुभाष प्रसाद क्षेत्र में गश्त कर रहे। पुलिस कर्मी तीन पानी से किच्छा रोड की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान  बगवाड़ा मार्केट के पीछे  मैदान में पहुंचे। पुलिस को देख एक व्यक्ति भागने लगा। पुलिस कर्मियों ने उसे पीछा करते हुए दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम पता कृपाल सिंह उर्फ लालू निवासी बगवाड़ा बताया। पुलिस ने उसके पास से मौजूद कट्टे में अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने बरामद शराब कब्जे में लेकर कृपाल सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।

फोटो डी 7
शिक्षकों को दिलाई निपुण भारत अभियान की शपथ
हल्द्वानी। नई शिक्षा नीति 2020 के तहत प्राथमिक कक्षाओं में निपुण भारत अभियान को  प्रभावी तरीके से संचालित करने के उद्देश्य से प्राथमिक स्तर के विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया। बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान व विद्यालय सुरक्षा के तहत खालसा इंटर कालेज में छह दिवसीय प्रशिक्षण
दिया गया।
प्रशिक्षण के पांचवें दिन का शुभारंभ मुख्य शिक्षाधिकारी जगमोहन सोनी व जिला शिक्षाधिकारी नागेंद्र बर्थवाल ने प्रतिभागियों को निपुण भारत अभियान की प्रतिज्ञा दिलवाकर किया। इस क्रम में निपुण जन जागरण गीत के माध्यम से अध्यापकों के अंदर अपने कार्य के प्रति निष्ठा और उत्साह भरने का प्रयास किया गया। सीईओ ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य प्राथमिक कक्षाओं में बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान दक्षता को सुनिश्चित करना है। प्रशिक्षण में सीखी गई जानकारियां, संबोध और अवधारणाओं को अपने विद्यालय के कक्षा कक्षों में उचित प्रकार से प्रयोग में लाकर छात्र-छात्राओं को लाभान्वित कर निपुण बनाना ही इस प्रशिक्षण का प्रतिफल होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि शिक्षक प्रशिक्षण के दौरान सीखी गई गतिविधियों को प्रयोग में लेंगे और विद्यालय के वातावरण को रोचक बनाते हुए भाषा और गणित में बच्चों को बुनियादी ज्ञान की अवधारणाओं को संप्रेषित करेंगे। जिला शिक्षाधिकारी बर्थवाल ने कहा कि अध्यापक बच्चों के साथ ही गतिविधियों के माध्यम से शिक्षण अवश्य करवाएं ताकि बच्चे विद्यालय आने के लिए प्रेरित हो सके। उन्होंने कहा कि विकास के इस काल में बच्चों में आरोपित एक मजबूत सीखने की नींव उनके बहुमुखी विकास में अत्यंत सहायक होती है। खंड शिक्षाधिकारी हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रशिक्षण में हल्द्वानी विकासखंड के 123 स्कूलों के 148 अध्यापक प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रशिक्षण का अगला बैच कल गुरुवार को प्रारंभ होगा, इसमें विकासखंड के अवशेष  प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। मिश्रा ने बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को सीखने और जानने के नए-नए तरीकों से शिक्षण कराया जाएगा और छात्र-छात्राओं को विद्यालय में नियमित रूप से आने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस मौके पर  अनीता पाठक, हरी प्रिया बसेरा, सुमन रखोलिया, हेमपुरी गोस्वामी, सुमन बिष्ट, नीता वर्मा, बसंती लोहनी, जहांगीर आलम, नंदा त्रिपाठी, दिनेश चंद्र आर्य, भावना जोशी, संगीता यादव, शालिनी पांडे, कोकिला रावत, तुलसी गुणवंत, योगेश कुमार, शारदा कांडपाल, सिद्धार्थ पंत, मोहन जोशी आदि मौजूद थे।

पिता- पुत्र को बेहरमी से पीटा, मदद को पहुंचे कोतवाली
रुद्रपुर। अमरपुर में ईंट भट्टे पर कार्य के दौरान दबंगों ने पिता- पुत्र पर हमला कर दिया। जब वहां पर काम कर रही पुत्री बचाने आई तो दबंगों ने उससे भी मारपीट की।  हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीडि़त ने कोतवाली पहुंच मदद की गुहार लगाई। जानकारी के मुताबिक भूतबंगला निवासी अरुण कुमार पुत्र पहलाक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह व उसके पिता काशीपुर रोड ग्राम अमरपुर में ईटो भट्टे पर काम करते हैं। 12 सितंबर की शाम 7 बजे जब वह व उसके पिता भट्टे पर काम कर रहे थे। तभी एक व्यक्ति भट्टे पर ठेकेदार है लेबर लेकर भट्टे पर आता है।  ठेकेदार का लडका नल के पानी के को लेकर उसके पिता से गाली गलौच कर मारने लगे।वह पिता को बचाने गया तो उसके ठेकेदार के लडके ने उसके सर पर ईट मार दी , इससे उसका सर फाड़ दिया। आरोप है कि उसकी बहन बचाने आयी तो उसके कपडे फाड़ दिये। उसके बाद उत्तफ लोगो ने उसे, उसके पिता व बहन को लाठी डन्डो से पीटा। हमलावर धमकी दे रहे कि दोबारा मिलोगे तो जान से मार देगे। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि पुलिस  तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही।

फोटो डी 8
डेंगू से निपटने को होने लगी फॉगिंग व कीटनाशक का छिडकाव
हल्द्वानी। शहर में डेंगू के प्रकोप से महिला की मौत के बाद नगर निगम प्रशासन हरकत में आ गया है। इसके तहत निगम के वार्डांे में कीटनाशक दवा का छिडकाव कराने के साथ ही फॉगिंग कराई जा रही है। गौरतलब है कि पिछले दिनों जिलाधिकारी ने भी नगर निकायों के अधिकारियों की बैठक लेकर डेंगू के मद्देनजर सतर्कता बरतने के निर्देश दिये थे।
शहर में पिछले दिनों बारिश के बाद डेंगू का प्रकोप बढ़ गया है। बीते दिन काठगोदाम के रेलवे कालोनी निवासी महिला की डेंगू की चपेट में आने से मौत हो गई थी। इसके बाद से नगर निगम प्रशासन भी हरकत में आ गया है। सफाई निरीक्षक अमोल असवाल ने बताया कि बुधवार को वार्ड-53, 44 के साथ ही एफटीआई में फॉगिंग कराई गई। इसके अलावा वार्ड-52 समेत तमाम क्षेत्रों में स्पे्र, कीटनाशक व ब्लीचिंग का छिडकाव कराया जा रहा है। वार्ड-52 जज फार्म में विकास एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति के अध्यक्ष विशंभर कांडपाल की टीम ने भी सहयोग किया। कांडपाल ने बताया कि जज फार्म के ब्लॉक डी, ई, एफ, सी ब्लॉक में बीते मंगलवार व आज बुधवार को कीटनाशक का छिडकाव कराया गया है। इससे लोगों ने राहत महसूस की है। यहां नगर निगम की टीम में शामिल आधा दर्जन से अधिक कर्मचारियों ने छिडकाव किया। इस दौरान समिति के मनोज महतोलिया, हेम अवस्थी आदि मौजूद थे।

फोटो डी 8
दिल्ली से घूमने आए दो दोस्त, नहाते समय एक बहा
रुद्रप्रयाग।  दिल्ली से चोपता घूमने आए दो दोस्तों में से एक मंगलवार को संगम पर नहाते समय बह गया। एसडीआरएफ युवक की खोज में जुटी है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला। जानकारी के अनुसार, कशिश बहुगुणा(24) पुत्र राजेश बहुगुणा निवासी दिलशाद गार्डन नई दिल्ली और सौरभ भंडारी पुत्र जसवंत भंडारी निवासी मयूर विहार फेज-3 नई दिल्ली मूल रूप से उत्तराखंड में ही पौड़ी जिले के रहने वाले हैं।

वर्तमान में दोनों दिल्ली में एक प्राइवेट नौकरी करते हैं। वे दोनों दिल्ली से चोपता घूमने आए थे। वे दोनों दोपहर करीब तीन बजे चोपता से वापस दिल्ली जा रहे थे। इस दौरान वे संगम पर  नहाने रुक गए। तभी नहाते वक्त पैर फिसलने से कशिश बहुगुणा नदी में बह गया। लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी एसडीआरएफ को दी। युवक की खोजबीन जारी है।

Next Post

मुख्यमंत्री  धामी ने 17 व्यक्तियों और संस्थाओं को एसडीजी एचीवर अवार्ड से सम्मानित किया जानिए समाचार

*LIVE: देहरादून में SDG Achiever Award Ceremony-2023 कार्यक्रम में प्रतिभाग* https://youtube.com/live/stv5tGU4m-U?feature=share Hindi divas की   20 lakh सुधी पाठको की or से  हार्दिक शुभकामनाएं LIVE: देहरादून में ‘आयुष्मान भवः अभियान’ के शुभारम्भ समारोह में प्रतिभाग* https://youtube.com/live/OWtff_8y58E?feature=share  Gunakari Sukhi काली हल्दी  200grm kimat 500 रुपये  2500 kg  ,sampark Google pay मोबाइल  n0 […]

You May Like