HTML tutorial

भारी बारिश ने शुरू किया कहर बरपाना

Pahado Ki Goonj

देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार देर रात से ही पहाड़ से मैदान तक बारिश हो रही है। मैदानी इलाकों में जहां मानसून की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई वहीं, पहाड़ी इलाकों में मानसून अभी से कहर बरपा रहा है। रामनगर, नैनीताल, काशीपुर के साथ ही राजधानी देहरादून समेत आस पास के क्षेत्रों में भी बारिश से तापमान में गिरावट आई है।
आंधी-तूफान से पेड़ भी गिर रहे हैं। पहाड़ी से भूस्खलन होने से कई जगह रास्ते बंद हैं। मलबा आने से लोगों के घरों में पानी भी घुस गया है। उधर, पिंडर और अलकनंदा नदी का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है।
हरिद्वार में रविवार सुबह तेज बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया है। वहीं, कनखल के लाटो वाली कॉलोनी में भी पानी भरा गया है। बारिश के कारण चंडी देवी के पहाड़ से पत्थर भी गिर रहे हैं। इसके चलते रास्ता बंद हो गया है।
वहीं, भवाली अल्मोडा़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जौरासी के पास घास काटकर कोसी नदी पार कर रही तीन महिलाएं पानी के तेज उफान में बहने से लापता हो गई हैं। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और भवाली कोतवाली समेत खैरना चैकी पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने मिहलाओं की खोजबीन शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।

Next Post

योगेश राघव" कान्हरवाला भानियावाला निवासी देहरादून को पीस ऑफ इंडिया संगठन का राष्ट्रीय महासचिव व प्रभारी उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश मनोनित किया है

  डोई वाला,पीस ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल भारद्वाज ने राष्ट्रीय चयन समिति के परामर्श के बाद वरिष्ठ समाजसेवी “योगेश राघव” कान्हरवाला भानियावाला निवासी देहरादून को पीस ऑफ इंडिया संगठन का राष्ट्रीय महासचिव //प्रभारी उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश मनोनित किया है।* *राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल भारद्वाज ने कहा राघव पूरे देश में […]

You May Like