नैनिताल के प्रत्याशी हरीश रावत को आखिर पहाड़ के विकास से वास्तविक प्रेम है वह जो योजना एक इंजन से सुरु किये हैं उन योजनाओं को तीन इंजन के चलने वाले लोगों की सरकार का जन सरोकार से कोई वास्ता नहीं है। हरीश रावत गाँव की महिलाओं के बोझ को कम करने में इस प्रयोग से उपाय के सुझाव सत्ता में आने के बाद करेंगे।जबकि उनकी गर्दन में दर्द होता है।इसके बाबजूद अपनी चिंता छोड़कर जन की चिंताओं को लेकर काम करने वालों जमिनी नेताओं की पहचान रखने में आगे हैं।
मीडिया कवरेज करने के लिए पास (प्राधिकार पत्र) बनकर तैयार हो चुके हैं
Sat Apr 6 , 2019
सभी मीडिया साथियों को सूचित करना है कि जिन्होंने सामान्य लोक सभा निर्वाचन-2019 के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में मीडिया कवरेज करने के लिए पास (प्राधिकार पत्र) बनवाने हेतु आवेदन किया था, उन मीडिया कर्मियों के पास बनकर तैयार हो चुके हैंl कृपया सभी संबंधित दिनांक 7 अप्रैल 2019 से समय […]
