सरस्वत्यै नमो नित्यं भद्रकाल्यै नमो नम:।
वेद वेदान्त वेदांग विद्यास्थानेभ्य एव च।।
सरस्वति महाभागे विद्ये कमललोचने।
विद्यारूपे विशालाक्षी विद्यां देहि नमोस्तुते।।
आपको विद्या,गायन,वादन की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती जी के जन्मोत्सव एवं प्रकृति के सबसे सुहावने मौसम ऋतुराज बसन्त के आगमन के रूप में माघ शुक्ल पंचमी के रूप में मनाए जाने वाले बसन्त पंचमी पर्व की हमारी ओर से सपरिवार हार्दिक शुभकामनाएं।माँ सरस्वती का आशीर्वाद सदैव बना रहे,और आपके जीवन में बसन्त ऋतु की तरह खुशहाली और समृधि बनी रहे ऐसी कामना माँ सरस्वती से करता हूँ,किसी भी शुभ कार्यो को जैसे विद्या,गायन,कला आदि के प्रारंभ करने का सबसे पवित्र दिन के रूप में प्रसिद्ध बसन्त पंचमी के दिन गंगा स्नान का भी विशेष महत्व है,आपको पुनः बसन्त आलेपंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
आलेख चंद्रशेखर पैन्यूली