हाई पावर पर्यावरणीय कमेटी ने किया ऑलवेदर परियोजना का निरीक्षण ।
बड़कोट ! (मदनपैन्यूली)
सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित पर्यावरणीय हाई पावर कमेटी ने गुरुवार को ऑल वेदर रोड परियोजना के अंतर्गत उत्तरकाशी जिले के नालू पानी, सिल्क्यारा सहित यमुनोत्री रोड का निरीक्षण किया। पर्यावरणीय कमेटी ऑल वेदर रोड के तहत पर्यावरणीय मानकों, लैंड स्लाइड की समस्याओं एवं उसके समाधान की रिपोर्ट तैयार करेगा और इस रिपोर्ट को सुप्रीम कोर्ट को सौंपेगी।ऑल वेदर रोड परियोजना में पर्यावरणीय मानकों का पालन सुनिश्चित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक हाई पावर पर्यावरणीय कमेटी का गठन किया है। जो एक सप्ताह तक चार धाम के अंतर्गत ऑल वेदर निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेगी। राज्य में निर्माणाधीन ऑल वेदर रोड परियोजना पर कई स्वयं सेवी संस्थाओं ने सवाल उठाए थे कि परियोजना के निर्माण कार्यों में पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है, सड़क निर्माण में मानकों का पूरा ध्यान नहीं रखा जा रहा है। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने ऑल वेदर निर्माण कार्यों के निरीक्षण को लेकर एक पर्यावरणीय हाई पावर कमेटी का गठन किया है। पर्यावरणीय हाई पावर कमेटी के अध्यक्ष प्रोफेसर रवि चोपड़ा की अध्यक्षता में पर्यावरणीय टीम ने ऑल वेदर रोड परियोजना के निर्माण कार्यों के निरीक्षण के अंतर्गत गुरुवार को सुबह नालू पानी के साथ ही सिल्क्यारा-बड़कोट सुरंग निर्माण कार्यों तथा डंपिंग जोन सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण किया। जिसके बाद बड़कोट-सिल्क्यारा सुरंग के डंपिंग जोन तथा यमुनोत्री मार्ग पर ऑल वेदर कार्यों का निरीक्षण किया। इस मौके पर हाई पवार कमेटी के अध्यक्ष प्रोफेसर रवि चोपड़ा ने कहा है कि वह ऑल वेदर कार्यों को पूरे रास्ते में देखकर आ रहे हैं कि लैंडस्लाइडिंग कहां-कहां हो रहा है तथा किस तरह इसका समाधान किया जाए। इसमें क्या कमियां हो रही हैं, इसको लेकर वह रास्ते में लोगों से मिलकर भी बात करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि अभी वह इस कार्यों का संज्ञान ले रहे हैं, जिससे अभी कुछ बता पाना मुश्किल है। निरीक्षण के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है। इस मौके पर वन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी, भारतीय मुद्रा संस्थान एवं जल संरक्षण के प्राचार्य डॉ डीवी सिंह, वैज्ञानिक वन्य जीव संस्थान जेसी कुनियाल, डा. इस सत्य कुमार, डॉ अनिल शुक्ल,, डीएम डा. आशीष चौहान, जीएम एनएचआईडीसीएल कर्नल दीपक पाटिल, डीएफओ प्रदीप कुमार ,रवाई रेंज अधिकारी संदीपा शर्मा, एजीएम राजेन्द्र कुमार,एसडीएम अनुराग आर्य सहित कई लोग शामिल रहे।