गहरी खाई में गिरी टाटा सूमो, 3 लोगों की मौत ।

Pahado Ki Goonj

गहरी खाई में गिरी टाटा सूमो, 3 लोगों की मौत ।

टिहरी।

रविवार सुबह जनपद के गजा तहसील में एक टाटा सूमो वाहन गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। जबकि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
टिहरी पुलिस के अनुसार टिहरी के गजा तहसील के डुवाकोटी के पास यह हादसा हुआ है। जहां एक टाटा सूमो अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि यह वाहन गजा से चंबा जा रहा था। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 14 लोग घायल हो गए। जिन्हें खाई से रेस्क्यू कर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजा में भर्ती कराया गया। वाहन में 17 लोग सवार थे। गजा के तहसीलदार विनोद प्रसाद तिवारी ने बताया कि इस दुर्घटना में धर्मवीर असवाल (46) पुत्र कर्म सिंह निवासी ग्राम कठूड, रीतिका (20) निवासी ग्राम अमसारीगांव पुत्री दीपा सिंह की मौके पर मौत हो गई। जबकि घायल जगवीर सिंह (42) पुत्र रतन सिंह निवासी थंयूल ने नरेंद्रनगर अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, दुर्घटना का कारण चालक की लापरवाही बताया जा रहा है। टाटा सुमो में नियमानुसार 10 सवारियां बैठाई जा सकती हैं, लेकिन इसमें चालक समेत 17 लोग बैठे थे। तहसीलदार तिवारी ने बताया कि पूछताछ में लोगों ने दुर्घटना का कारण वाहन की तेज रफ्तार बताया है। मृतकों की पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

आगे पढ़ें ।

ट्रांसजेंडर समुदाय को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की अपील
देहरादून। रविवार 31 मार्च को ट्रांसजेंडर समुदाय के विषय मे जन जागरूकता फैलाने की दृष्टि से अंतर्राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर दिवस मनाया जा रहा है। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य ट्रांसजेंडर समुदाय को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है।
उत्तराखंड की प्रथम पंजीकृत शर्मा अदिति जैसी दुनिया भर की करोड़ों ट्रांसजेंडर समुदाय के बारे में जन जागरूकता का दिवस है। समाज में कुछ लोगों के पूर्वाग्रहों के कारण, पिछली कुछ पीढ़ियों से हम ट्रांसजेंडर आंदोलन करने को बाध्य हैं। इस दिन, पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर ट्रांसजेंडर अदिति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की है कि वे ट्रांसजेंडर समुदाय के प्रति आम जनता में सकारात्मक पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए भारत वर्ष में भी यह दिवस समारोह आयोजित करने की कृपा करें करें। जिससे कि ट्रांसजेंडर समुदाय को देश में समाज की मुख्य धारा जोड़ा जा सके। उन्होंनें कहा कि सभी ट्रांसजेंडर इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सदैव हमेशा आभारी रहेंगे।

 

 

नशे के कारोबार में लिप्त पति-पत्नी स्मैक के साथ गिरफ्तार

रुड़की। पिरान कलियर थाना पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त पति-पत्नी को 13.50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दंपति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पिरान कलियर थाना पुलिस ने रहमतपुर रोड पर स्मैक बेचने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर रहमतपुर रोड अंडर ब्रिज के पास से एक महिला समेत दो आरोपियों को 13.50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी मुकर्बपुर थाना कलियर के रहने वाले हैं। वहीं यह भी बताया गया है कि पकड़ी गई आरोपी महिला पूर्व में नशे के कारोबार में संलिप्त गैंगस्टर की बेटी है और महिला अब अपने पति के साथ मिलकर नशे का कारोबार कर रही थी। वहीं पुलिस ने स्मैक की बरामदगी के आधार पर दंपति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस दोनों आरोपियों पूछताछ करने में जुटी है। जिसके बाद पुलिस दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने की कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा।

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव महेश शर्मा भाजपा में शामिल
देहरादून। उत्तराखंड में कांग्रेस नेता लगातार पार्टी को अलविदा कर भाजपा में शामिल होते जा रहे हैंप् लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी के कई नेता अब तक भाजपा ज्वाईन कर चुके हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और कालाढूंगी से प्रत्याशी रहे महेश शर्मा भी झटका देते हुए पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो गए हैं।
कांग्रेस पार्टी को रविवार के दिन एक और झटका देते हुए उनके एक और दिग्गज नेता ने भाजपा का दमन थाम लिया हैप् भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।
महेश शर्मा ने वर्ष 2022 में कालाढूंगी से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चके हैं । उस समय भाजपा प्रत्याशी बंशीधर भगत ने इनको शिकस्त दी थी।

एसडीआरएफ बटालियन में दीक्षांत समारोह, प्रदेश को मिले 171 पुलिस कॉन्स्टेबल
देहरादून। जौलीग्रांट स्थित स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) बटालियन जौलीग्रांट ट्रेनिंग सेंटर में पहली बार सिविल पुलिस के भर्ती कांस्टेबलों की पासिंग आउट परेड आयोजित की गई. पासिंग आउट परेड में विभिन्न जिलों से आए 171 पुलिस के जवानों ने कठोर ट्रेनिंग के बाद देश रक्षा की शपथ ली। इन जवानों को कठोर ट्रेनिंग में आधुनिक शस्त्र और नई तकनीक के गुर सिखा गए। ट्रेनिंग के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले पुलिस के जवानों को सम्मानित भी किया गया।
े एसडीआरएफ बटालियन जौलीग्रांट में पुलिस के इन जवानों को 9 माह की ट्रेनिंग के दौरान साहसिक, आपदा प्रबंधन, ट्रैफिक, वीवीआईपी मूवमेंट की ट्रेनिंग दी गई। यह एसडीआरएफ बटालियन जौलीग्रांट में सिविल पुलिस के भर्ती कॉन्स्टेबलों का पहला दीक्षांत समारोह रहा। दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक अमित कुमार सिन्हा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 और यात्रा सीजन में इन पुलिस जवानों का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी आपदा हो या फिर वीवीआईपी मूवमेंट पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी बखूबी निभाते हैं। यह नौकरी दूसरी नौकरी से अलग होती है। पुलिस का यह कार्य काफी चुनौतीपूर्ण होता है।
वहीं, एसडीआरएफ के सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने कहा कि 9 माह की ट्रेनिंग के बाद प्रदेश को 171 पुलिस के जवान मिले हैं। इन जवानों को 9 महीने की ट्रेनिंग के भीतर यातायात व्यवस्था, साइबर क्राइम, बम निरोधक के साथ-साथ साहसिक ट्रेनिंग भी दी गई। इन पुलिस के जवानों को जिले के विभिन्न थानों में तैनाती भी दे दी गई है। वहीं, ट्रेनिंग के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले पुलिस के जवानों को सम्मानित भी किया गया।

देहरादून में कूड़े करकट को खुले में जलाने से हो रहा है पर्यावरण को नुकसान’
देहरादून। प्रदेश की राजधानी देहरादून में कूड़ा करकट को खुले में जलाए जाने की आदत से बढ़ते वायु प्रदूषण से हो रही पर्यावरण के नुकसान को लेकर राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत दून लाइब्रेरी में आयोजित संवाद में दून के जागरूक नागरिकों ने इसके लिए नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड स्मार्ट सिटी को जिम्मेदार ठहराते हुए गहरा आक्रोश व्यक्त किया। वेस्ट वॉरियर्स संस्था, संयुक्त नागरिक संगठन एवं इंजीनियरिंग एक्स आदि संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस प्रयास में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के राजेंद्र सिंह ,नगर निगम के विजय प्रताप सिंह, डॉक्टर बी के एस संजय, ईको ग्रुप के आशीष गर्ग, वाडिया इंस्टीट्यूट के डॉक्टर टी एन जौहर पैनलिस्ट के रूप में भागीदारी का संचालन नवीन कुमार सडाना ने किया।
सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा पैनलिस्ट का निष्कर्ष था कि कूड़े करकट के समुचित निष्पादन के लिए जहां सरकारी विभागों की घोर लापरवाही जिम्मेदार है, वहां नागरिकों को भी अपनी जिम्मेदारी से बेरुखी इसका कारण है। जागरूक नागरिक तथा सरकारी विभाग दोनों मिलजुल कर दून से इस समस्या को पूरी तरीके से खत्म कर सकते हैं। इसके लिए सामाजिक संस्थाओं को आगे आना होगा।
वक्ताओं का सुझाव था कि मानव जाति, जीव जंतु, पशु पक्षियों के लिए बढ़ता प्रदूषण खतरे की निशानी है। राजधानी के सभी वार्डों में पार्षदों तथा सोसायटी आदि द्वारा सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर सार्वजनिक स्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, जिससे आमजन को उनकी जिम्मेदारियां का एहसास भी कराया जा सकेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित ब्रिगेडियर के जी बहल,चैधरी ओमवीर सिंह, देवेंद्र पाल मोंटी,अवधेश शर्मा, जगमोहन मेहंदीरता,पीसी नागिया, करिश्मा गुरुंग, पीके सैनी, सुशील त्यागी, ठाकुर शेर सिंह, डीसी शर्मा, एसपी चैहान, चंदन सिंह नेगी, एल मोहन लखेरा, पंकज भार्गव, राहुल सिंह, कुलदीप ललकार, डीके शर्मा, केएस कोहली, रुचि सिंह राव, डॉ राजेंद्र सिंह, महिपालसिंह कंडारी, नवीन थापा, सुंदर सिंह बिष्ट,अनीश, इशा, डॉ. रमागोयल,प्रगति सडाना,शर्मिला कपूर, श्याम सिंह रावत, राजेंद्र सिंह, तन्मय त्यागी, प्रमोद कुमार, जीएस जस्सल,विजय पवांर, शारदुल राणा,उपेंद्र दत्त,हेमलता शर्मा, करण सिंह बिष्ट,यशवीर आर्य, श्वेता राज तलवार, मुकेश नारायण शर्मा, विशंभरनाथ बजाज,पीएस चैहान, डॉ मुकुल शर्मा, गीता , जेपी ममंगाई, नितिन शाह, महेंद्र सिंह तोमर, चंद्रपाल सिंह, रविंद्र थपलियाल, सुमित थपलियाल, आदि शामिल थे।

 

रविवार को धर्मनगरी में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब,जाम ने किया हलकान
हरिद्वार। धर्मनगरी में गर्मियों की छुट्टी का असर रविवार को देखने को मिला। यहां दिल्ली, दिल्ली एनसीआर हरियाणा हिमाचल, पंजाब, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं। हरिद्वार में रविवार को होटल धर्मशालाएं पैक हैं। वहीं, सड़कों पर जाम से पर्यटकों को दो चार होना पड़ा। हाईवे इस कदर जाम दिखे कि वाहन रेंग-रेंगकर चलते नजर आए।
शनिवार से ही हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए यात्री आना शुरू हो गए थे। रविवार को भीड़ और बढ़ गई। शहर के होटल, धर्मशाला सब पूरी तरह से पैक हो गए हैं। मनसा देवी और मां चंडी देवी के दर्शन के लिए रोपवे पर भी लंबी लाइन लगी रही। सुबह से ही भीड़ का यह नजारा धर्म नगरी में हर चैराहे पर भी देखने को मिला। सीजन की शुरुआत और इस तरह की भीड़ से व्यापारी ऑटो रिक्शा चालक और अन्य कारोबारी सभी बेहद खुश नजर आए ।

 

सीएम धामी ने जनसभा में मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां
देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को पछवादून के कालसी ब्लॉक के कृषि मंडी परिसर में टिहरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रहा है। भाजपा ने नारी वंदन विधेयक पारित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की सेना पहले से अधिक आत्मनिर्भर हुई हैं। मोदी सरकार सैनिकों के उत्थान और कल्याण के लिए काम कर रही है। कहा कि मैं भी एक सैन्य परिवार से आता हूं। आज कोई देश भारत को आंख दिखाने की हिम्मत नहीं कर सकता है। भाजपा सरकार ने सैन्य धाम के माध्यम से सैनिकों को सम्मान देने का भी काम किया है। उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला प्रदेश बन गया है। हमने नकल विरोधी कानून बनाया। पिछले 22 साल के मुकाबले भाजपा सरकार में दोगुनी नौकरियां दी गई। जी 20 समेत विश्व में भारत का डंका बज रहा है।। लंबे समय से राम मंदिर नहीं बन रहा था। भाजपा सरकार ने राम मंदिर निर्माण का सपना पूरा किया।

अवैध रूप से पर्यटकों को शराब पिलाते होटल संचालक गिरफ्तार
ऋषिकेश। तीर्थनगरी से सटे मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के तपोवन में एक होटल संचालक अपने होटल में पर्यटकों को शराब पिलाता हुआ पकड़ा गया। पुलिस ने होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस ने होटल से दो पेटी शराब बरामद की है।
मुनिकीरेती थाना पुलिस के अनुसार उन्हे मुखबिर ने सूचना दी कि तपोवन स्थित एक होटल में बिना लाइसेंस के पर्यटकों को शराब पिलाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने अचानक होटल में छापेमारी की। इस दौरान होटल का संचालक अभी निवासी सूरत, गुजरात पर्यटकों को अवैध रूप से शराब पिलाता हुआ पकड़ा गया। होटल में पर्यटकों ने भी संचालक के द्वारा शराब उपलब्ध कराए जाने की पुष्टि की।
मुनिकीरेती थाना इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि बिना लाइसेंस के शराब पिलाई जाने पर पुलिस ने होटल संचालक को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जा रही है। होटल से पुलिस ने दो पेटी शराब भी बरामद की है। पुलिस ने होटल संचालकों से अवैध रूप से होटल में पर्यटकों को शराब नहीं पिलाने की अपील की है।

स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा,छह लोग गिरफ्तार ।

हल्द्वानी। बीती रात हल्द्वानी में स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा हुआ है। जहां एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और हल्द्वानी पुलिस ने नेपाली मूल की तीन महिलाओं समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिस्मफरोशी का धंधा करने के मामले में पुलिस ने स्पा सेंटर को सील भी कर दिया है।
नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीती रात मुखबिर की सूचना पर हल्द्वानी में नैनीताल रोड स्थित स्पा सेंटर पर दबिश दी गई। जहां छापेमारी के दौरान 3 महिला और 3 पुरुष को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमें कुछ लोग आपत्तिजनक हालत में भी मिले। वहीं, हल्द्वानी तहसीलदार सचिन कुमार की मौजूदगी में पुलिस ने स्पा सेंटर को सील कर दिया है। पुलिस की मानें तो मौके से स्पा सेंटर का संचालक फाजिल फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी गई है। पुलिस जांच में पता चला है कि देह व्यापार में शामिल तीनों महिलाएं नेपाली मूल की हैं, जिनके सत्यापन के कार्रवाई की जा रही है।

मदन पैन्यूली पहाड़ो की गूंज ब्यूरो ।

 

Next Post

सीएम धामी ने जनसभा में मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां

एसडीआरएफ बटालियन में दीक्षांत समारोह, प्रदेश को मिले 171 पुलिस कॉन्स्टेबल देहरादून। जौलीग्रांट स्थित स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) बटालियन जौलीग्रांट ट्रेनिंग सेंटर में पहली बार सिविल पुलिस के भर्ती कांस्टेबलों की पासिंग आउट परेड आयोजित की गई. पासिंग आउट परेड में विभिन्न जिलों से आए 171 पुलिस के जवानों […]

You May Like