HTML tutorial

राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएँ दी हैं

Pahado Ki Goonj
देहरादून,राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएँ दी हैं। राज्यपाल ने कहा कि ‘‘होली का पर्व सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली के रंग लेकर आये। हर्ष और उल्लास के रंगों से भरपूर होली का पर्व आपसी मतभेदों और कटुता को भुलाकर एक दूसरे के प्रति प्रेम-भाव और सहयोग को प्रोत्साहित करने का पर्व है‘‘
राज्यपाल ने लोगों से आपसी प्रेम एवं सद्भावना के साथ सुरक्षित प्रकार से होली खेलने और मनाने की अपील की है।
उन्होंने कोविड-19 के प्रति जागरूक एवं सतर्क रहकर सभी सावधानियों के साथ होली पर्व मनाने की अपील भी की है।
Next Post

प्रतापनगर के चिंतन करें- होलिका दहन के लिए अपने घर के घमंड की लकड़ी को देकर किया जाना अपनी भूल सुधार है

खुशी दुःख में आँसुओं की झलक होती हैं। निर्जीव मुर्दा 200 आदमी अपने को पहुंचाने के लिए साथ ले जाता है हम जिन्दे होकर मुर्दे बने रहने के लिए होली माना रहे हैं। दीपक सारी रात अंधेरे से लड़ता है ।हम जीवित भगवान के दिये हैं समस्याओं से जीवन भर […]

You May Like