देहरादून,राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने पुलिस लाईन में प्रदेश वासीस्यों को शुभकामनाएं दी वहाँ उपस्थित लोगों को उपहार वितरितकिये।इस अबसर कई गणमान्य लोगों मौजूद रहे।
Governor Smt. Baby Rani Maurya greeted the people of the state in the police line.
आगेपढें
उत्तराखंड के बेरोजगारी को दूर करते हुए प्रदेश एवं देश के विकास में पहाडोंकीगूँज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र काTN अल्प प्रयास के योगदान करते हुए देव भूमि उत्तराखंड प्रगति की ओर है।2005 से टिहरी बांध प्रभावित प्रातपनगर गाजणा छेत्र समस्याओं को दूर करने केलिए चलाए गये आंदोलन को सफलता दिलाने के लिए गंगोत्री से केदारनाथ मार्ग पर स्थित चवाड़ बैंड पर चलाने से 4 मांगे राज्य सरकार ने मानी है जिसे राज्य व केन्द्र सरकार ने लागू करना है।30 मार्च 2011 मुख्य सचिव का लंबगावँ से केदारनाथ बदरीनाथ मार्ग का निरीक्षण कराने के बाद वर्ष2014 lkkc मोटर मार्ग केमुड़ा से चमियाला तक निर्माण कार्य करने से मार्ग में बड़ी बसों की आवाजाही से देश विदेश के यात्रियों के समय एवं धन की बचत हुई।10 सितम्बर2011 में 5वर्ष से लंबित लोकसेवा आयोग में अबर अभियंता ओं की नियुक्ति से बेरोजगारी में रोजगार के साथ साथ प्रदेश के विकास में भागीदारी कराने के लिए प्रकरण को प्रकाशित करने से14 सितंबर 2011से नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ हुई।श्री बद्रीनाथ धाम में यात्रियों एवं कर्मचारियों की सुभिधा दिलाने के लिए टुकन व्यबस्था के सुझाव का संज्ञान मन्दिर समिति ने लिया जिससे जहां यात्रा में रिकॉर्ड बृद्धि हुई वहीं प्रदेश के लोगों का रोजगार बढ़ा।वर्ष 2013 15,16 जून केदारनाथ आपदा के लिए 28फरवरी2013 में सुभिधा देने के लिए आगाह सरकार ,मन्दिर समिति को किया था ।टीवी चैनलों ने अपने विज्ञापन लेने के लिए उत्तराखंड सरकार की केदारनाथ आपदा के बाद बुरी तस्वीरों के प्रसारण कर उत्तराखंड में रोजगार व बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई।इनके विकल्प के लिए समाचार पोर्टल को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।
जुलाई 2013 से संयोजक उत्तराखंड पत्रकार संघठन समन्वय
समिति के रूप में 11 बैठकों एवं11 माह तक लगातार दूरसंचार विभाग से लेकर सरकार एवं राज्यपाल के साक्षात्कार को प्रकाशित कर लेने के बाद जहां उत्त्त्तराखंड एवं अन्य पहाड़ी राज्य्यों में ओ यफ़ सी
लाइन बिछाने के बाद जहां पोर्टल बनाने वाले लोगों को रोजगार गारंटी मिलने की सम्भावना बढ़ी । पत्रकारों को कल्याण कोष से सुभिधा मिली जिसे अब पेंशन योजना प्रभावित करने का काम सूचना विभाग में पत्रकार कल्याण समिति की ना समझ या ताना साही से करदिया है।अन्य प्रदेश में सरकार दे रही है।यहाँ रोकने का काम कर दिया गया है ।जबकि अपने कार्यों के लिए किसी भी नियम को लागू कर प्रदेश की अलग पहचान अधिकारी बना रहे हैं।
वहीं बैंकों में ग्राहकों को घण्टो अपने रुपये निकालने में लाइन में खड़े रहने की सजा से मुक्ति मिलते हुए सुभिधा मिली है। साथ ही निजी स्कूलों में गरीब बच्चों को पढ़ाई करने के लिए प्रवेश कराने के लिए निजी स्कूलों पर मनमानी रोकने के लिए दबाव का बना।
मार्च 2014 में 69 सचिवालय के पदोन्नति पाए अनुभागधिकारियों एवं अन्य को एक माह से लान में धूप एवं इधर उधर घूमते मिले।मालूम हुआ यस ए डी द्वारा निर्धारित स्थान नहीं दिये जाने पर उनका मनोबल गिरा हुआ है।शासन के कार्यों को बढ़ावा देने के लिए उन्हें सरकार से स्थान दिला कर उनका मनोबल बढ़ाने के साथ साथ विकास को बढ़ावा दिया। सहकारिता ऋण 5प्रति शत की जगह2 प्रतिशत, चेकबन्दी ,50 हजार रुपये किसानों को फसल छति पूर्ति देने के लिए दिल्ली अरविंद केजरीवाल सरकार ने संज्ञान लेते हुए किसानों को 2015-2016 में देना सुरु किया। दिनांक 17 सितम्बर 2018 से गैरसैंण राजधानी अभियान को सफल बनाने के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ,विश्व प्रसिद्ध समाज
सेवी स्व सुंदर लाल बहुगुणा जी के जन्मदिन पर दीये गये
साक्षात्कार के बाद पहाडोंकीगूँज का संज्ञान सरकार ने लेकर ग्रीष्मकालीन राज धानी का निर्णय लिया