Hurry up new year new tournament
OPEN boys football Championship 2020
Enter your club, Academy…
UTTARAKHAND state game football……
www.rfauk.com
देहरादून,अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी वीरेन्द्र सिंह रावत ने भरे मन से कहा कि उत्तराखंड के 42 शहीदों की याद में जिन्होंने उत्तराखंड राज्य को बनाने मे 1994 मे मुज़फ़्फ़र नगर, रामपुर तिराहे, उत्तर प्रदेश मे, उत्तर प्रदेश पुलिस की गोलियों खाकर वीरगति को प्राप्त कर इतिहास के पन्नों मे महान शहीदों मे अपना नाम स्वर्ण अक्षर मे अंकित किया आज हम उनको हर वर्ष याद करते हैं क्यूंकि अधिकतर उत्तराखंड शहीद अपने समय मे फुटबाल के बेहतरीन खिलाड़ी भी रहे और उत्तराखंड आन्दोलनकारी वीरेन्द्र सिंह रावत ने 1994 की भयानक घटना को अपनी आँखों से देखा था अपने सामने अपने प्रिय मित्र रवीन्द्र सिंह रावत उर्फ पोलू को खोया था वीरेन्द्र की किस्मत थी कि 3 दिन भूखे प्यासे गनों के खेत से अपने घर पहुचा, वीरेन्द्र को याद वो मंजर आज भी याद है किस प्रकार उत्तराखंड के नौजवानों, महिलाओं के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस ने किस बर्बरता से व्यवहार किया था पुलिस वीरेन्द्र को खोजते हुवे घर तक पहुची लेकिन वीरेन्द्र की माता जी ने दुछत्ती, पुराने ज़माने मे कमरे के अंदर एक अलग से दुछत्ती मतलब कमरा बनता था जो गुफा जैसा होता था उसमें छुपा दिया, पुलिस की गोली हमारे अगल बगल से गयी हमारी किस्मत थी बचते रहे, हम फिर भी धर्मपुर चौक पर पुलिस की गाड़ी को आग के हवाले कर देते थे या इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते थे पूरे शहर मे कर्फ्यू लग चुका था लेकिन उत्तराखंड राज्य की मांग के लिए संघर्ष जारी था
आज उन शहीदों की याद मे और अपने पुराने मित्रों की याद मे उत्तराखंड के शहीदों की याद में फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन करते हुवे आ रहे हैं बस उनको सचि श्रद्धांजलि अर्पित कर उनको याद किया जाता है
उत्तराखंड शहीद श्री राजेश नेगी जी का परिवार भानीयावाला मे ही रहता है
अब हम सब मिलकर इस महान प्रतियोगिता को सफल बनाए
सरकार की तरफ से विगत 5 वर्षो से शहीदों के इस टूर्नामेंट मे कोई भी सहयोग नहीं मिला है ना हमे कोई आशा है ।हम अपने स्तर से इस प्रतियोगिता को कराते आ रहे हैं
2018 मे बेह्तरीन ऑल इंडिया उत्तराखंड आंदोलनकारी फुटबाल कराया था जिसमें नॉर्थ रेलवे विजेता बनी थी आशा थी कि सरकार सहयोग करेगी फाइल घूमती रही लेकिन नहीं मिला कुछ मुख्यमंत्री जी के ओ यस डी श्री धीरेन्द्र पंवार जी को पत्र दिया था आज तक वो ठंडे बस्ते मे आराम कर रहा है
जब तक है जान उत्तराखंड का राज्य खेल फुटबाल का विकास करते रहेंगे और उत्तराखंड के शहीदों को याद करते रहेंगे
आर्थिक सहयोग ना मिलने के कारण हम अन्य राज्यों की टीम के लिए रहने खाने और आने जाने की व्यवस्था नहीं कर पाएंगे कोई अगर बाहर की टीम आती है तो उसको प्रवेश हम देंगे टूर्नामेंट मे लेकिन अपनी व्यवस्था खुद करनी होगी
सहयोग हेतु धन्यवाद
वीरेन्द्र सिंह रावत
उत्तराखंड आंदोलनकारी
फुटबॉल के लिए जीवन समर्पित
अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और स्टेट अवार्ड से सम्मानित, 9319895526, www.rfauk.com