हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना महामारी नियंत्रण में पूरी तरह से फेल साबित हुई है। सरकार फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी मदद नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि विधायक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और एंबुलेंस खरीदने के लिए विधायक निधि से 1 करोड़ दे रहे हैं। उन्होंने भी खुद विधायक निधि से एक करोड़ रुपए जारी किए हैं। नेता प्रतिपक्ष ने सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि कोरोनाकाल में सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। अस्पतालों में मरीजों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। अस्पतालों में ऑक्सीजन तक नहीं मिल पा रहा है और न इंजेक्शन और दवाइयां मिल पा रही हैं। यहां तक कि प्राइवेट अस्पताल में इलाज के नाम पर जमकर मरीजों से लूटपाट की जा रही है। लेकिन सरकार इस पर नियंत्रण लगाने में पूरी तरह से फेल साबित हुई है। इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि वह मुख्यमंत्री से दो बार बात कर चुकी हैं। जिससे उन्होंने सीएम से हल्द्वानी की स्वास्थ्य सुविधाएं पर ज्यादा बजट उपलब्ध कराने की मांग कर चुकी हैं। हल्द्वानी कुमाऊं का मुख्य द्वार है और यहां पर सबसे ज्यादा महामारी फैली हुई है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को सरकार द्वारा कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को भी उचित सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
उत्तरकाशी :- मानवता का परिचय देते हुये पुलिस ने कोरोना से संक्रमित मृत व्यक्ति का किया अन्तिम संस्कार ।
Sun May 9 , 2021
उत्तरकाशी :- मानवता का परिचय देते हुये पुलिस ने कोरोना से संक्रमित मृत व्यक्ति का किया अन्तिम संस्कार । उत्तरकाशी :- ( मदनपैन्यूली) पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशानिर्देशन में कोरोना काल के दौरान गरीब,असहाय,बीमार एवं सीनियर सिटीजन एवं जरुरतमंद लोगों की किसी भी प्रकार की सहायता को उत्तरकाशी पुलिस लगातार […]

You May Like
-
आज अंतरिक्ष मे इसरो रचेगा नया इतिहास
Pahado Ki Goonj September 16, 2018