HTML tutorial

शासन ने मनरेगा कर्मियो को बुलाया वार्ता के लिए

Pahado Ki Goonj

देहरादून,4 जून। उत्तराखंड में मनरेगा कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार ने कर्मियों को वार्ता के लिए बुलाया है। एक दिन पहले ही शासकीय प्रवक्ता से बातचीत के बाद मनरेगा कर्मचारियों की मांग पर सहमति बन गई थी। उसके बाद हड़ताल को स्थगित करने का फैसला लिया गया था, जिस पर आज बातचीत होनी है। उत्तराखंड में मनरेगा कर्मचारियों की नियुक्ति पूर्ववत स्थिति में होने की वार्ता के बाद उन्होंने अपनी हड़ताल स्थगित करने का फैसला लिया था। मामले में आज अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार ने कर्मचारियों को वार्ता के लिए बुलाया है। इस मामले में सरकार के आदेशों के बाद स्थितियां स्पष्ट हो गई हैं, लेकिन कर्मचारियों के 5ः वेतन बढ़ाए जाने के मामले को लेकर पेंच फंसा है। ऐसे में अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार से बातचीत के बाद स्थितियां स्पष्ट हो जाएंगी। हालांकि, मनरेगा कर्मी पहले ही हड़ताल वापस लेने की बात कह चुके हैं, लेकिन 5ः वेतन बढ़ोत्तरी पर फिलहाल आज होने वाली वार्ता पर सभी की नजर रहेगी। सरकार मनरेगा कर्मियों की हड़ताल खत्म करवाना चाहती है। ऐसे में मनरेगा कर्मियों से सकारात्मक वार्ता की उम्मीद है। हालांकि सरकार पहले ही ग्रेड पे की मांग पूरी नहीं करने की बात कह चुकी है, जिस पर भी मनरेगा कर्मी अपनी सहमति जता चुके हैं।

Next Post

कंपनी की बस से हो रही थी शराब तस्करी, दो धरे

देहरादून, 4 जून। सेलाकुई की कंपनी की दो बस से कच्ची शराब की तस्करी में कैंट कोतवाली पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से 10 लीटर शराब बरामद की गई है। इंस्पेक्टर विद्याभूषण नेगी ने बताया कि पंडितवाड़ी में पुलिस बैरियर पर वाहनों की तलाशी […]

You May Like