26 से मुख्य बाजार की दुकानों पर नहीं मिलेंगे सामान, होगी होम डिलीवरी

Pahado Ki Goonj

देहरादून। कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरे देश को 21 दिनों के लॉकडाउन किया गया है। सुबह 7 से 10 बजे तक दुकानों पर भारी भीड़ और संक्रमण फैलने के खतरे को देखते हुए मुख्य आढ़त बाजार और धमावाला बाजार के व्यापारियों ने दुकान से सामान नहीं देने का फैसला किया है। पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की सूची से दुकानों से संपर्क कर आप घर बैठे सामान मंगवा सकते हैं। देहरादून के मुख्य आढ़त बाजार और धामावाला बाजार में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से बातचीत करने के बाद व्यापारियों की सहमति से 26 मार्च से व्यापारियों द्वारा दुकानें बंद रखने का फैसला लिया गया है। ऐसे में अब आमजन पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई दुकानदारों की सूची से सामान मंगवा सकते हैं। एसपी सिटी श्वेता चैबे ने बताया कि व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उनके यहां आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले रिटेलर के द्वारा सामान की आपूर्ति करने से पहले चैकी प्रभारी और थाना प्रभारी को सूचित कर अनुमति ली जाएगी।

https://youtu.be/1cmmw89uSUc

परम पूज्य अनंतश्री विभूषित उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं पश्चिम आम्नाय द्वारकाशारदा पीठाधीश्वर स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज का देशवासियों को संदेश वासन्तिक नवरात्रि पर्व पर माँ भगवती के श्रीचरणों का ध्यान एवं आराधना करने से देशवासी इस प्राणान्तक कोरोनानामक व्याधि से सुरक्षित हो जाऐगें।
24×7 देखें न0 1 https://ukpkg.com न्यूजपोर्टल वेब चैनल शेयर किजयेगा

Next Post

कोरोना के कारण राम मंदिर निर्माण पर लगी रोक, लॉकडाउन खत्म होने के बाद होगा नई तारीख का ऐलान

 अयोध्या। रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला को परिसर में निर्मित नवीन भवन में स्थानान्तरित किए जाने के बाद दूसरे व तीसरे चरण की प्रक्रिया प्रारम्भ की जानी थी लेकिन देश भर में लॉकडाउन की घोषणा से इस प्रक्रिया पर विराम लग गया है। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय […]

You May Like