HTML tutorial

गुड न्यूज,सादगी से मना शांतिकुंज अधिष्ठात्री शैलदीदी का 69वाँ जन्मदिन

Pahado Ki Goonj

 

  • हरिद्वार,पहाडोंकीगूँज। शांतिकुंज की अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी का 69वाँ जन्मदिन सादगी के साथ मनाया गया। श्रद्धेया शैलदीदी ने विगत 96 वर्षों से सतत प्रज्वलित सिद्ध अखण्ड दीपक का दर्शन किया एवं पावन गुरुसत्ता के चरण पादुकाओं से आशीष लिया। अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या, व्यवस्थापक श्री महेन्द्र शर्मा सहित शांतिकुंज कार्यकर्ता, देवसंस्कृति विश्वविद्यालय परिवार, गायत्री विद्यापीठ के नौनिहालों सहित देश विदेश से आये भाई बहिनों ने पुष्पगुच्छ एवं श्रीफल भेंटकर स्वस्थ जीवन की मंगलकामना की। सन् 1953 को जन्मीं श्रद्धेया शैलदीदी का प्रारंभिक जीवन भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में बीता। अपनी बाल्यावस्था में स्काउट गाइड के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करते हुए अनेक पुरस्कार प्राप्त की। देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय इंदौर से साइकोलॉजी में उच्च श्रेणी से परास्नातक एवं शोध करने के बाद अपना जीवन समाजोत्थान हेतु समर्पित कर दिया। समाज व राष्ट्र के हित में सदैव कार्य करने वाली शैलदीदी कालेज के पढ़ाई के दौरान ही अपना जीवन पीड़ित मानवता की सेवा सहित भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में चल रहे अभियानों में अपने आपको होम दिया है। वे गायत्री परिवार की संस्थापिका वंदनीया माताजी के द्वारा प्रारंभ किये गये नारी जागरण अभियान का विगत 28 वर्षों से नेतृत्व कर रही हैं। श्रद्धेया शैलदीदी को नारी जागरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए इसी वर्ष वैश्विक प्रियदर्शिनी अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
    इस अवसर पर नारी सशक्तिकरण रैली निकाली गयी, जिसमें शांतिकुंज, देवसंस्कृति विश्वविद्यालय, ब्रह्मवर्चस शोध संस्थान सहित देश विदेश से विभिन्न शिविरों में आये साधकों ने भाग लिया। रैली में शंख बजाते, मशाल लिये आगे आगे बहिनें चल रही थीं। प्रातःकाल 27 कुण्डीय यज्ञशाला मे विशेष हवन हुआ, जिसमें श्रद्धेया शैलदीदी के स्वस्थ एवं मंगल जीवन की विशेष आहुतियां दी गयी।

 पूर्व संरक्षक श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ , पहाडोंकीगूँज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार के संपादक जीतमणि पैन्यूली सपरिवार की ओर से शांतिकुंज की अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी का 69वाँ जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं।

आगेपढें

👏प्रधानमंत्री जी 9,10 दिसम्बर2021 को विश्व 110 राष्ट्र प्रमुखों के समक्ष प्रेस को अधिकार देकर सशक्त बनाने के लिए दिए गए बच्चन को पूर्ण किजयेगा।🌹🙏🌹 जीतमणि पैन्यूली

🌹🙏🌹जय बदरीविशाल मित्रों नेताओं की गणेश परिक्रमा कर पत्रकारिता करते हुए हम आर्ट ऑफ अर्निंग से कलाकारी से कुछ जोड़ने का प्रयास करते हैं।
वह सही मायनों में पत्रकारिता को बदनाम करने का धन्दा होगया है
बड़े अखबारों में काम करने वाले साथीयों से अनुरोध है कि आपकी लेखनी को दवादिया जाता है। सुप्रीम कोर्ट ने आपको अधिकार दिलाने की सुनवाई सुरु करदी है। हमें अपने बिचार भेजने का काम किजयेगा। ताकि जन समर्थन की कटिंग मा सुप्रीम कोर्ट में वकील के माध्यम से भेजी जा सके।
eरोना काल मे O ग्राउंड पर काम करते हुए 300 से ज्यादा पत्रकारिता करने वाले साथी शाहिद होगये। उनके साथ सरकार ने आर्थिक सहायता देने में भेद भाव किया है। जिन पत्रकार साथियों के परिवारों का सहार काल के गाल में समागये बच्चे विना आर्थिक सहायता वीरान है।उनकी पीड़ा अपनी पीड़ा समझते हुए दिनाँक 31 मई2021 से 6 जून तक धरना प्रदर्शन मौनव्रत की सरकार ने इजाजत नहीं होने पर अपने निवास स्थान लिखवार गाँव प्रतापनगर टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड गांगोत्री से केदारनाथ यात्रा मार्ग पर स्थित स्थान में किया। सोसियल मीडिया के माध्यम से देश विदेश तक अल्प प्रयास किया 4 जुलाई2021 को न्यूज प्रकाशित करने के बाद प्रधानमंत्री जी ने विश्व के समक्ष बच्चन दिया है। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने पहाडोंकीगूँज में प्रकाशित 4 जुलाई के समाचार का संज्ञान लिया है। उसकी सुनवाई 23 नवम्बर को होनी वह गतिमान है।

देश मे पत्रकारिता करने वाले साथियों की प्रेस को संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए क्यों हिम्मत नहीं होपा रही है जबकि मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अमेरिका राष्ट्रपति द्वारा 110 राष्ट्र प्रमुखों के बुलायेगये वर्चुअल सम्मेलन बच्चन दिया था कि पत्रकारों और अधिकार देकर सशक्त बनाना चाहते हैं।
इसके बारे में गूगल पर वीडियो मौजूद है आप देखसकते है।उसके अनुसार लिख सकते हैं।

देश के सभी पत्रकारिता करने वाले साथीयों से अनुरोध है कि अपने पत्र, पत्रिकाओं, पोर्टल, यूट्यूब पर प्रकाशित करने से अधिकार मिलेगा यह खबर ,ऒर गूगल से निकाल कर अवश्या लगाने की कृपा किजयेगा या खबर बना कर हमें भेजडीजयेगा हम आपकी विज्ञप्ति प्रकाशित कर सुप्रीम कोर्ट तक पहुचाने का काम करेंगे।

इतना शेयर किजयेगा कि देश के प्रधानमंत्री ,लोकसभा अध्यक्ष इसका संज्ञान शीघ्र ले सके मोदी है तो मुमकिन है।
सभी साथियों को पुनः आग्रह है कि रोज नारे के रूप में “प्रेस को संवैधानिक अधिकार दिलाओ लोकतंत्र को मजबूत बनाओ” दिलाने के लिए अपने बिचार ख़बर के साथसाथ लिखें।

Next Post

बड़कोट में पुलिस ने नशे के विरूद्ध 20 कि0मी0 पैदल मार्च निकालकर आमजन को किया जागरूक ।

बड़कोट में पुलिस ने नशे के विरूद्ध 20 कि0मी0 पैदल मार्च निकालकर आमजन को किया जागरूक । उत्तरकाशी । अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी. अर्पण यदुवंशी,जनपद में अवैध नशे की रोकथाम एवं युवाओं को नशे के जंजाल से बाहर निकालने के लिए लगातार प्रयत्नशील है। अवैध नशा तस्करों पर कार्रवाई […]

You May Like