देहरादून (पहाड़ों की गूंज)हरिद्वार की दुस्साहसिक डकैती का हरिद्वार पुलिस द्वारा अपनी सहयोगी टीमों के साथ अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार व भारी मात्रा मे बरामदगी कर किया ऐतिहासिक खुलासा, चौतरफा प्रशंसा होरही है।
एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस द्वारा कोतवाली ज्वालापुर में आयोजित प्रेस वार्ता में किया पकड़े गए अन्य अभियुक्तों व उनसे हुई भारी बरामदगी का खुलासा
सालों साल याद बनकर रहेगी हरिद्वार पुलिस की ये शानदार सफल कहानी का सभी पुलिस कर्मियों के लिए अनुकरणीय है ।यह देव भूमि में भविष्य में आने वाली टीमों के लिए बनेगी नजीर।
मात्र 48 घंटे के भीतर किया मामले का खुलासा करना सभी टीम की इच्छाशक्ति के फल स्वरूप 4 दिनों के भीतर गैंग के लीडर सहित किये 8 लोग गिरफ्तार किया।
दो फरार अभियुक्तों की तलाश जारी
लगभग 1 किलोग्राम 300 ग्राम पीली धातु के आभूषण बरामद, कीमत लगभग 65 लाख
लगभग 6 किलोग्राम सफेद धातू की मूर्तियां व आभूषण बरामद, कीमत लगभग 6 लाख रूपये
नकद 12 लाख 11 हजार रूपये बरामद (कुल बरामदगी लगभग 83 लाख रूपये)
अभियुक्तों से कई तमंचे,पिस्टल व ज़िन्दा कारतूस बरामद
घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट इत्यादि बरामद
उत्तराखंड पुलिस की इस ऐतिहासिक कामयाबी पर चौतरफा वाहवाही
गैंग लीडर सतीश चौधरी भौंचक्का “आप लोगों ने इतनी जल्दी हमको कैसे पकड लिया”
ताऊ गैंग के खतरनाक गैंग लीडर सतीश की विभिन्न संगीन वारदातों में आठ राज्यों की पुलिस द्वारा तलाश जारी
पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उडीसा, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात आदि राज्यों में सतीश चौधरी के खिलाफ कई मामले दर्ज, सभी राज्यों द्वारा इसकी तलाश जारी
पकडे गए अभियुक्तों में एक यूपी. से बर्खास्तशुदा सिपाही, आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था और 3 महीने की पैरोल पर था बाहर
दिन-दहाडे बडी डकैती के ठीक बाद भी हरिद्वार की जनता द्वारा जताया गया था हरिद्वार पुलिस पर विश्वास
हरिद्वार पुलिस उतरी अपने वादे पर खरी
हरिद्वार की जनता द्वारा हरिद्वार पुलिस के प्रति सहयोगात्मक रवैये का आभार किया जा रहा है। जनता का कहना है कि आज आधुनिक तकनीक का भरपूर
उपयोग करने के लिए पुलिस कर्मियों को समय समय पर प्रशिक्षण के साथ साथ उनकी शारिरिक छमता को ध्यान में रखते हुए कार्य लेने की आवश्यकता है।