HTML tutorial

गुड न्यूज -बड़कोट में मुफ़्त कपड़े व बोर्ड़ परीक्षार्थीयों को दी जाएगी निशुल्क कोचिंग ।

Pahado Ki Goonj

बाजार में नेकी के बॉक्स में जरूरत मंदो को मिलेंगे निशुल्क कपड़े ।

बड़कोट। मदनपैन्यूली नगर पालिका परिषद के अंतर्गत सर्दी के मौसम में गरीब जरूरत मंद लोगो को निशुल्क कपड़ों के वितरण की व्यवस्था की गई है। जिसका विधिवत शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत एवं उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य ने किया। यहां रतूड़ी स्टेट होटल के सामने ‘”नेकी के बॉक्स” लगाकर लोग पुराने कपड़े रख रहे हैं और जरूरत मंद लोग यहां से अपने हिसाब के कपड़े छांटकर ले जा रहे हैं।
शुक्रवार को बड़कोट में सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज जय हो ग्रुप की पहल पर ग्रुप के सदस्यों ने नेकी के बॉक्स लगाकर गरीब जरूरत मंद लोगों तक निशुल्क कपड़े पहुंचाने का काम शुरू किया है। ग्रुप के सदस्यों सहित अन्य लोग अपने-अपने घरों से पुराने साफ सुथरे कपड़ों को लाकर यहां रखे बॉक्स में डाल रहे हैं और गरीब जरूरत मंद लोग अपने जरूरत के कपड़े यहां से ल् जा रहे हैं। साथ ही नगर वासियों से अपील की
जा रही है कि घरो में जो अनुपयोगी कपड़े हैं उन्हें इस नेकी के बॉक्स में लाकर डाल दें।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है और सर्दिया आने वाली है और ऐसे में गरीब व जिनके पास गर्म कपड़े नही है। वह यहां से लेकर अपनी जरूरत पुरी कर सकते है। इस मौके पर उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य, रणवीर सिंह रावत, सुनील थपलियाल ,मोहित अग्रवाल, नरेश चन्द रमोला, विनोद नौटियाल, कमेश रावत, रविन्द्र सिंह रावत, सुमन रावत आदि मौजूद थे।
: बोर्ड़ परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों को मिलेगी निशुल्क कोचिंग ।
बड़कोट । मदनपैन्यूलीसामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज ‘‘जय हो ‘‘ ग्रुप की आवश्यक बैठक यमुनोत्री प्रेस क्लब में आयोजित हुई जिसमें विद्यालयी शिक्षा परिषद से मार्च में होने वाली परीक्षा में सम्मलित होने वाले हाईस्कूल एंव इण्टरमीडिएट के गरीब छात्रों को निशुल्क कोचिंग कराये जाने सहित नेकी के बाॅक्स पर आम लोगों द्वारा जरूरतमन्दों को पुराने साफ सुथरें कपड़ें दिये जाने के प्रचार प्रसार पर चर्चा हुई ।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज ‘‘जय हो ‘‘ ग्रुप की यमुनोत्री प्रेस क्लब में बैठक हुई जिसमें नेकी का बाॅक्स जहां पर नगर पालिका के आम जन अपने अपने घरों से पुराने साफ सुथरे कपड़े लाकर डाल रहे है और जरूरतमन्द लोग वहां से अपने नाप के कपड़े ले जा रहे है इसके प्रचार प्रसार किये जाने पर आम सहमति बनी साथ ही उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद से आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए हाई स्कूल , इण्टरमीडिएट के गरीब छात्रों के लिए विषय अंग्रेजी , गणित , विज्ञान और एसएसटी की निशुल्क कोचिंग कराये जाने के लिए चर्चा हुई साथ ही निशुल्क कोचिंग के लिए शिक्षक एस.एस.रावत , त्रिलोक राणा और लोकेन्द्र रतूड़ी का जय हो ग्रुप के सदस्यों ने आभार भी जताया । बैठक में नगर पालिका के मुख्य बाजार में हो रही भारी धुल धक्कड़ पर चिन्ता व्यक्त की गयी और उपजिलाधिकारी से मुख्य बाजार की सड़कों पर पानी के टैन्कर से छिड़काव कराये जाने का अनुरोध किया गया। इसके अतिरिक्त नगर पालिका के वार्ड न. 2 के चकाली नामे तोक पर विगत 25 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप होने पर विभाग द्वारा कार्यवाही न किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गयी और जल संस्थान के अधिकारियों को पत्र लिखकर इसमें जल्द पेयजल आपूर्ति किये जाने का आग्रह किया गया। बैठक में रणवीर सिंह रावत ,जय सिंह पंवार , मोहित अग्रवाल ,उत्तम रावत, सुनील थपलियाल, त्रिलोक राणा, डा.शैलेन्द्र सिंह रावत, आनन्द सिंह राणा,अजय रावत , रविन्द्र सिंह रावत, मनमोहन सिंह , रजत अधिकारी ,अंकित अग्रवाल , सोनू मीर सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Next Post

गुड न्यूज-मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत से हवा से बाइक बनाने वाले छात्र अद्वैत क्षेत्री ने भेंट की है

देहरादून,मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत से हर्रावाला के छठवीं कक्षा के छात्र अद्वैत क्षेत्री ने भेंट की। अद्वैत ने बताया कि उन्होंने हवा से चलने वाली बाइक बनाई है। इस बाइक को बनाने में उन्हें डेढ़ साल का समय लगा। इससे वायु, ध्वनि और मृदा से संबंधित कोई प्रदूषण नहीं होता […]

You May Like