गुड न्यूज – मुख्यमंत्री धामी ने दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन

Pahado Ki Goonj

जीतमणि पैन्यूली पहाडोंकीगूँज के सम्पादक  और संरक्षक श्रीबद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ  ने 15,16 जून  2013 केदारनाथ आपदा के बाद  देखा कि टीवी चैनलो ने सरकार से विज्ञापनों को लेने के लिए प्रदेश की खराब तस्बीर चौबीसों घण्टे रोज  दिखा दिखा कर  प्रदेश की लाइफ लाइन पर्यटन का रोजगार ठप कर दिया था।

जबकि रेल देहरादून, हरिद्वार,ऋषिकेश, हल्द्वानी ,काठ गोदाम तक आरही थी। बाहरी प्रदेश के लोग अपने स्वर्ग वासी लोगो के अस्थि कलश विसर्जन करने के लिए अपने घर पर बैठकर समय गवाने को मजबूर हो रहे थे। प्रदेश के विकास के लिए tv चैनलों का विकल्प न्यूज पोर्टल वेब चैनल  को बढ़ावा देने के लिए विज्ञापन देने की मांग की गई थी । प्रश्न प्रदेश उत्तराखंड में पोर्टल चलाने के लिए ज्यादा तर इलाके में ofc लाइन बिछी हुई नहीं थी। ofc बिछाने के लिए मुख्य महाप्रबंधक दूरसंचार को मिलने पर उन्होंने  काम करने के लिए बजट  सरकार से  दिलाने की बात कही ।

जबकी व्यपारिक निगम होने के चलते वह अपने विभाग के व्यापार बढ़ाने के लिए, साधन जुटाने के लिए सक्षम है।अधिकारीयों  को लाखों रुपया वेतन जनता की गाड़ी कमाई से दिया जारहा है। अधिकारियों ,कर्मचारियों में कामकरने के लिए इच्छा शक्ति की कमीयो के होने से  प्रदेश प्रश्न  प्रदेश बन गया है। यहाँ के नागरिकों को उनके अधिकारों को बंचित करने के लिए रास्ता तलाशने के काम करते हैं। जन हित के विपरीत अपनी उर्जा लगा कर जनता का धन बर्वाद करने का काम प्रदेश के विकास के लिए  राज्य निर्माण के लिए दिये गए बलिदान की अब धारणा  के विपरीत किया जारहा है।

साधारण स्वर्ग राज्य के विकास में tv चेनलो के विकल्प  तैयार किया ।

 केदारनाथ में 15, 16 जून में आई आपदा के बाद  विकास के लिए चिंतन मनन करने से दिनांक 7 जुलाई 2013 से मई  2014 तक 11 माह के कीमती समय और धन गवां कर 19 अक्टूबर को पैर फ्रेक्चर  भी हुआ । जून से  किराये के घर मे रहना किराये के कार्यलय से विना मान्यता के अखबार चलाने के साथ साथ  ,साधन के अभाव में प्रदेश के विकास में  लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार साथियों के हितों के लिए बैठक करने का निर्णय लेने के लिए । संयोजक पत्रकार संगठन समन्वय समिति द्वारा  पत्रकारों संघठनों की उनके सुझाव के अनुसार 11 बैठकें  करने मे  उनके सुझाव लेने पर  उर्जा व्यय हुआ है। टेलीविजन चैनलों के माध्यम से उत्तराखंड राज्य में  विकास के लिए मानवीय संवेदना का हास् का बाताबरण  से हुआ  था उससे राज्य को बचाने के लिए  विकल्प ढूंढना  डूबते हुए को तिनके का सहारा  जैसा था । आपदा में  जहाँ होटल की बुकिंग ग्राहकों की वापिस करनी पड़ी वहीं मजदूरों के लिए रोजीरोटी के लिए रोजगार का संकट रहा था।दिनांक 6 सितम्बर2013 को मसूरी के हालात देखने के लिए  गए तो झूला घर मे  नगर पालिका अध्यक्ष मनोहन मल मिले बोले “कुछ किजयेगा यहां के प्रचार प्रसार के लिए आपका अखबार  हर जगह जाता है ।हाथ से इशारा करके  कहने लगे यह है पर्यटन नगरी की हालत”  मनुष्य को ही मनन करके बोलने का गुण भगवान ने दिया है ।तब 7 सितंबर को  उनके कहने पर व्यक्तिगत नाम से अपील प्रकाशित करने के 23 दिन बाद मसूरी की रौनक लौटने लगी । अध्यक्ष मनमोहन मल ने भुगतान करने से पहले बात करना छोड़ दिया।हमें खुशी इसबात की है  होटलों का रोजगार चलने से आपदा में हुई उनके चेहरों की उबासी  पर्यटकों की चहल पहल  से दूर होने लगी ।यह बात होटल कर्मचारियों की यूनियन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद बडोनी ने कही है।

सरकार ने ofc लाइन के लिए बजट की कमी बताई।

अपने रोजगार की परवाह नहीं करते हुये  सोसियल मीडिया के विस्तार के लिए ofc लाइन बिछवाने से बेरोजगार युवाओं को रोजगार देते हुए प्रदेश एंव देश में निशुल्क  समाचार भेजने  के साथ साथ कम धन राशि मे सरकार के  कार्यों प्रचार प्रसार  हो रहा है। और व्यपारियों के व्यपार वेब साइट  बनाकर बढ़ रहे हैं। हम अन्य लोगों को रोजगार देने के चक्कर में  गणेश परिक्रमा नहीं करने से अपने आप बेरोजगार होरहे हैं ।

इस परिक्रमा करने वाले लोगों ने दीपक तले अंधेरा कर पत्रकारिता को बदनाम करने का काम किया है।हमारी सोच से सोसियल मीडिया इतना प्रसिद्ध हुआ है।  पूर्व में किये प्रयास  जब सफल रहा है यह प्रयास  ज्याद सफल होगा। हमारी राय पत्रकार साथी मानेगे तो सकून की रोटी के लिए विज्ञापन आपके खाते में 11 माह बाद स्वतः जहांआने लगेगा वहीं आपकी गिरती हुई शाख को सम्मान मिलने लगेगा , यह मेरा विश्वास है। सरकार का नारा” सबका साथ सबका विकास “को सफल बनाने के लिए सहयोग करना चाहें ।अस्तु पुनः इस विश्वास से आपसे सुझाव चाहते हैं। ताकि सरकार के कार्यों का साथ साथ जनपक्ष की समस्याओं का प्रचार प्रसार शीघ्रातिशीघ्र होता रहे। मान्यवर मुख्यमंत्री जी को जन्मदिवस पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

 

 

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सीमाद्वार, देहरादून में आई.टी.बी.पी द्वारा ’संकल्प दिवस’ पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों एवं जवानों के बीच केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अबसर पर कहा कि सेना एवं विद्यार्थियों से जुड़े कार्यक्रम हमेशा नई ऊर्जा देते हैं। अनेकता में एकता ही भारत की विशेषता है। हमारे जवान देश की सुरक्षा से लेकर हर क्षण सेवा हेतु तत्पर रहते हैं। सैनिकों एवं उनके परिवार का जीवन हमेशा ही संघर्ष भरा रहता है। हमारी सेना एवं अर्धसैनिक बलों का इतिहास हमेशा से ही शौर्य और पराक्रम का रहा है।
इस अवसर पर विधायक सुरेश गड़िया, आईजी आई.टी.बी.पी नीलाभ किशोर, आईटीबीपी के अन्य अधिकारी व जवान तथा केंद्रीय विद्यालय के बच्चे मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एन.आई.वी.एच राजपुर रोड देहरादून में संकल्प दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चों से भेंट की। मुख्यमंत्री ने दिव्यांग बच्चों के साथ अपना जन्म दिवस मनाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने संस्थान को 25 लाख रुपये देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एन.आई.वी.एच में बच्चों से मिलकर आत्मीय शांति और संतोष का अनुभव हुआ है। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि संकल्प शक्ति एवं इच्छा शक्ति ऐसी शक्तियां हैं, जिनसे हम सब कुछ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा हर संभव सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। आज दिव्यांग अनेक क्षेत्र में अपनी प्रतिभाओं के दम पर सराहनीय कार्य भी कर रहे हैं।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, एन.आई.वी.एच. के निदेशक हिग्मांशु दास एवं अन्य गणमान्य मौजूद थे।

सीएम धामी को मंत्रियों, सांसदों विधायकों, जनप्रतिनिधयों ने जन्मदिन की बधाई दी।
सीएम धामी को मंत्रियों, विधायकों, सांसदों व जनप्रतिनिधियों ने दी जन्मदिवस की बधाई
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उनके जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश के मंत्री गणों, सांसदों, विधायकों, विभिन्न दायित्वधारियों, जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री आवास कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में बड़ी संख्या में आये प्रदेश के लोगों ने भी मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जन समस्यायें भी सुनी तथा उनके निराकरण के निर्देश भी सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। मुख्यमंत्री ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी से प्रदेश के विकास में सहयोगी बनने की अपेक्षा की।

 

Next Post

बच्चों का हित सबके लिए सर्वाेपरिः धामी

सीएम ने पोक्सो अधिनियम 2012 के संबंध में राज्य स्तरीय परामर्श संवाद’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुद्धोवाला स्थित एक होटल में पोक्सो अधिनियम 2012 के संबंध में ृराज्य स्तरीय परामर्श संवाद’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, […]

You May Like