HTML tutorial

गणतन्त्र दिवस पर पुलिस जवानों ने ली राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की शपथ।

Pahado Ki Goonj

गणतन्त्र दिवस पर पुलिस जवानों ने ली राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की शपथ।

उतरकाशी । मदन पैन्यूली 

आज 26 जनवरी 2025 को 76 वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन ज्ञानसू *उत्तरकाशी में पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, सरिता डोबाल* की देखरेख मे भव्य रैतिक परेड़ का आयोजन किया गया जिसमें *मुख्य अतिथि डॉ0 मेहरबान सिंह बिष्ट* द्वारा सम्मानपूर्वक राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया। तदोपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा परेड़ का निरीक्षण किया गया, परेड़ का संचालन पुलिस उपाधीक्षक, जनक सिंह पंवार (1st कमान) द्वारा किया गया, परेड की द्वितीय कमान का दायित्व उ0नि0 वाचस्पति सेमवाल जबकि तृतीय कमान का दायित्व वीरेन्द्र सिंह नेगी उपनिरीक्षक यातायात के हाथों में रहा, परेड़ में जिला पुलिस, आर्मड्स पुलिस, ITBP, आईआरबी, होमगार्ड व एन0सी0सी0 की टुकड़ियों सहित यातायात पुलिस, आपदा राहत दल, फायर सर्विस उत्तरकाशी, एस0ड़ी0आर0एफ, दूरसंचार व अन्य द्वारा आर्कषक प्रर्दशन किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ0 मेहरबान सिंह बिष्ट, जिलाधिकारी उत्तरकाशी द्वारा मंच को सम्बोधित करते हुये सभी को 76 वें गणतन्त्र दिवस पर शुभकामनाएं देकर माँ भारती के सपूतों को याद किया गया। गंणतंत्र के इतिहास एवं महान विभूतियों द्वारा दिये गये बलिदान तथा योगदान से परिचित करवाया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा विभिन्न क्षेत्र में जनपद द्वारा हासिल की गयी उपलब्धियों को साझा करते हुये सभी को बधाईयाँ दी गयी। भव्य परेड हेतु उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, उत्तरकाशी पुलिस व परेड में सम्मलित समस्त जवानों व कैडिटो को बधाई दी गई।
परेड के उपरान्त विभिन्न स्कूली छात्र/छात्राओं एवं पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा देशभक्ति एवं अन्य रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पलाटूनों एवं सांस्कृति कार्यक्रम के प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

अंत में *पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल* द्वारा परेड के दौरान उपस्थित सभी अतिथियों, गणमान्य लोगो एवं जनता का धन्यवाद ज्ञापित कर सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी गयी।
परेड के दौरान *मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल, डीएफओ श्री डी0पी0 बलूनी, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, कर्नल अंशुमान भदौरिया(NIM), ब्लॉक प्रमुख भटवाडी विनीता रावत, सेवानिवृत्त मेजर आर0एस0 जमनाल सहित अन्य अधिकारी/कर्मगण एवं गणमान्य लोग* मौजूद रहे।

परेड से पूर्व गणतन्त्र दिवस के अवसर पर प्रातः 9:30 बजे पुलिस लाईन ज्ञानसू में सरिता डोबाल. पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा क्वार्टर गार्द में सम्मान पूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया साथ ही पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की शपथ दिलाई गई, वहीं पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में पुलिस उपाधीक्षक, जनक सिंह पंवार तथा समस्त थाना/चौकी/स्टेशन/शाखा पर सम्बन्धित प्रभारियों के द्वारा सम्मान पूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहराकर अधीनस्थ अधिकारी/कर्मगणों को राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की शपथ दिलाई गई।

पुलिस अधिकारियों को किया गया सम्मनित ।

आज 26 जनवरी 2025 के शुभ अवसर पर उत्तरकाशी पुलिस के 2 अधिकारियों को सम्मानितत किया गया है। कोतवाली उत्तरकाशी में नियुक्त अपर उपनिरीक्षक, प्रमोद उनियाल को विशिष्ट कार्य हेतु ‘राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक’ एवं अभिसूचना ईकाई उत्तरकाशी में नियुक्त उपनिरीक्षक, अरुण कुमार पाण्डेय को सेवा के आधार पर पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति पत्र डिस्क “गोल्ड” से सम्मानित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल द्वारा सम्मानित होने वाले दोनों अधिकारियों को शुभकामनायें दी गयी।

Next Post

गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ  पर राज्यपाल ने राजभवन एवं परेड ग्राउंड में फहराया राष्ट्रीय ध्वज जानिए सभी समाचार

गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर गवर्नर ने निकोलस एवं मैसाचुसेट्स ग्राउंड में फहराया राष्ट्रीय ध्वज सभी समाचार जानें  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को संविधान की उद्देशिका की शपथ भी दिलाई। […]

You May Like