देहरादून, पहाड़ों की गूंज,उत्तराखंड के गांधी स्व श्री इन्द्र मणि ने 26 जनवरी 19 56 को मा प्रधानमंत्री स्व जवाहरलाल जी को श्रीमति गजली की टीम के नृत्य के साथ नाचने को मजबूर करदियाऔर नृत्य करते हुए नेहरू जी की टोपी अपने सर पर रखकर भी नेहरू जी कला को बढ़ावा देने के लिए सम्मान करते रहे।देश प्रदेश में आज के नेताओं की सेकोर्टी तो जनता को मिलने से रोकने का जनता के धन से वेतन ले रहे हैं।यह लोकतंत्र के लिए अच्छे संकेत नहीं है।
https://www.facebook.com/watch/?v=511937486661946
1956 में स्व.इंद्रमणि बडोनी जी के साथ दिल्ली गईं ग्यारह गांव हिंदाव की कला और संस्कृति टीम की आखिरी महिला सदस्या श्रीमती गजुला देवी जी नहीं रही।आज सुबह 8 बजे उन्होंने अपने पैतृक निवास स्थान ढुङ्ग धारगांव में आखिरी सांस ली।श्रीमती गजुला देवी जी प्रसिद्ध ढोल जंणगुरु शिवजनि जी की धर्मपत्नी थी ।1956 में श्रीमती गजुला देवी जी ने अपनी “आँगड़ी” पूर्व प्रधान मंत्री स्व. इंदिरा गांधी जी को पहनाई थी और प्रसिद्ध गढवाळि केदारनृत्य पर तत्कालीन प्रधान मंत्री स्व.जवाहर लाल नेहरू जी को थिरकने पर मजबूर कर दिया था।।
ग्यारह गांव हिंदाव की ओर से लोक कलाकार को हार्दिक संवेदना के साथ विनम्र श्रद्धांजलि🙏🙏🙏💐💐
– श्री हरीश बडोनी