गांधी वादी तरीके से अपनी मांग को लेकर लाठी डंडे खाकर भी हार नहीं मानी, घाट से देहरादून तक पदयात्रा करने से  डेढ़ लेन सड़क हुई मंजूर। टिहरी बांध  पीड़ित प्रतापनगर के फिकवालों की मांगो के लिए नहीं है ऋषिकेश,दिल्ली दूर।

 

 

 

 

चमोली।घाट ब्लॉक मुख्यालय के 70 से अधिक गांवों की लाइफ लाइन माने जाने वाली घाट-नंदप्रयाग सड़क के डेढ़ लेन चौड़ीकरण को लेकर ग्रामीण चार माह से आंदोलनरत हैं. मामले में चार माह बाद भी आंदोलनकारियों और सरकार के बीच सहमति नहीं बन सकी है. जहां सरकार नियमों का हवाला देकर सड़क के डेढ़ लेन चौड़ीकरण न कर पाने की बात कह रही है, वहीं आंदोलनकारी पूर्व मुख्यमंत्रियों की घोषणा और दीवालीखाल-भराड़ीसैंण सड़क का हवाला देकर सड़क के डेढ़ लेन चौड़ीकरण की मांग कर रहे हैं।

सरकार ने सड़क के चौड़ीकरण के लिये दो करोड़ 20 लाख 68 हजार की धनराशि स्वीकृत कर दी है. लेकिन आंदोलनकारी आदेश में सड़क की चौड़ाई को स्पष्ट न किये जाने पर आदेश को झुनझुना बताकर विरोध कर रहे हैं. ऐसे में रविवार को आंदोलनकारियों ने मांग को लेकर अब तक की सबसे लम्बी 254 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू कर दी है।आंदोलनकारी और व्यापार मंडल अध्यक्ष चरण सिंह का कहना है कि सड़क को महज ब्लॉक मुख्यालय की सड़क के नजरिये से देखा जा रहा है, जबकि घाट-नंदप्रयाग सड़क क्षेत्र के 70 ग्राम सभाओं के लाखों लोगों की लाइफ लाइन है।

ऐसे में सरकार को सहानुभूति पूर्वक विचार कर नियमों में शिथिलता करते हुए कार्रवाई करनी चाहिए।जिले के घाट-नंदप्रयाग सड़क डेढ़ लेन चौड़ीकरण की मांग को लेकर रविवार को 32 आंदोलनकारियों ने 254 किलोमीटर की घाट से देहरादून की पदयात्रा शुरु कर दी है. दूसरी ओर घाट ब्लॉक मुख्यालय पर भूख हड़ताल के 82वें दिन भी आंदोलनकारियों का आमरण अनशन और धरना जारी रहा. पदयात्रा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 13 पड़ावों को पार कर 16 अप्रैल को देहरादून पहुंची है।

टिहरी बांध प्रभावित प्रतापनगर की जनता को अब 96 साल तक कष्ट भोगने से बेहतर है कि अपनी मांगों को मनाने के लिए  लगातार 96 दिन तक thdc मुख्य लय दिल्ली  राज घाट तक पद यात्रा कर अपनी मांगो को मनाने का काम करने की शिक्षा घाट चमोली वालों से  ले। तो हमारा मनुष्य रूप मे जन्म  होना सफल होगा।

अगेपढें

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किया सुमना छेत्र का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया है राहत कार्यो की जनकारी के लिए
कंट्रोल रूम बनाया है  जिसके नम्बर 9068187120,7579004644,7055753124,7830839443 कार्यालय का टोल फ्री नम्बर01372-251437 जनकारी प्राप्त की जासकती है।