गाडू घड़ा को मुनिकीरेती से विदा किया
•मुनिकीरेती: राजमहल नरेन्द्रनगर से श्री बदरीनाथ धाम जानेवाली गाडू घड़ा ( तेल कलश ) यात्रा आज 9 अप्रैल दिन में 10.45 बजे पूजा अर्चना के पश्चात सत्रुघ्न मंदिर मुनिकीरेती से श्रीनगर को प्रस्थान हुई। मुनिकीरेती से शत्रुघ्न मंदिर के महंत पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री मनोज प्रपन्नाचार्य द्विवेदी ने गाडू घड़ा को विदा किया।इसअवसर पर मधुलिका द्विवेदी,मृदुला द्विवेदी, मनन द्विवेदी, अमन डबराल,अरविंद उनियाल,दीपेन्द्र भट्ट,अंकित भट्ट , शतीश थपलियाल उपस्थित रहे। महंत द्विवेदी ने श्री बदरीनाथ डिमरी केन्द्रीय पंचायत के प्रतिनिधियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया । द्विवेदी ने कहा कि बदरीनाथ भगवान का तेल कलश शत्रुघ्न मंदिर में आना सौभाग्य की बात है,उन्होनें सत्रुघ्न घाट पर रोज होनेवाली गंगा आरती को भी भब्य बनाने की बात कही।
मैती संस्था शयमपुर ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा
Mon Apr 9 , 2018
मैती संस्था शयमपुर ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा माननीय मुख्यमंत्री जी,उत्तराखंड सरकार, देहरादून, उत्तराखंड।अप्रेल 9, 2018 महोदय, मैती स्वयंसेवी संस्था उत्तराखंड के साथ साथ देश के कई अन्य राज्यों में पिछले कई वर्षों से शराब के दूरोपयोग के ख़िलाफ़ काम कर रही है। संस्था का उद्देश्य राज्य […]
