देहरादून। कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सामने आने के बाद पाबंद की गई कॉलोनियों से लगी रोक अगले सप्ताह से हटने लगेगी। पाबंद कॉलोनियों में देहरादून की चार, डोईवाला और ऋषिकेश की दो-दो कॉलोनियां शामिल हैं।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अगले सप्ताह से अगर पाबंद कॉलोनियों में कोरोना संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आता है तो उन्हें खोलना शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद इन कॉलोनियों को पाबंद कर दिया गया था। जिसके बाद किसी के इनसे बाहर जाने पर रोक लगा दी गई थी। जिला प्रशासन की ओर से यहां आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही थी। साथ ही इन काॅलोनियों में पूरी तरह से सर्तकता बरती जा रही थी। जिलाधिकारी ने दूनवासियों से संयम से काम लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन आम आदमी को कोई असुविधा या परेशानी न हो उसके लिए उपाय करने मंे अपने स्तर से जुटा है।
सचिवालय और विधानसभा में चार मई से से शुरू होगा कामकाज
Sat May 2 , 2020
देहरादून। सचिवालय और विधानसभा सचिवालय में सोमवार चार मई से से कामकाज शुरू होगा। सचिवालय और विधानसभा परिसर में सैनिटाइजेशन का पूरा ख्याल रखा जाएगा। अनुभागों में 33 फीसद उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। शासन ने सचिवालय और विधानसभा परिसर एवं कार्यस्थलों पर कार्य शुरू कराने को यह गाइडलाइन जारी की है। […]
