रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा पर आए चार और तीर्थयात्रियों की शनिवार को मौत हो गई। यात्रा में अब तक कुल 48 यात्रियों की मौत हो गई है। मौत का प्रमुख कारण हृदयगति रुकना बताया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीके शुक्ला ने बताया कि शनिवार को जिन 4 यात्रियों की मृत्यु हुई है, उनमें 64 वषÊय रताकोंडा शेखर बाबू निवासी लक्ष्मीनारायण, आंध्र प्रदेश, 71 वषÊय पेमा पाटीदार वार्ड नं-03 अंबिका पाथ, अंगज रेव्न्यू एरिया, मध्य प्रदेश, 62 वषÊय प्रेमजी रामजी बाई यादव, तेहरसी सीतारामनगर, भरतनगर रोड भावनगर, गुजरात तथा 70 वषÊय बीरेंद्र सिंह कटारा, कनवर बाद मध्य प्रदेश की मृत्यु हुई है। अब तक कुल 48 यात्रियों की मृत्यु हो चुकी है। सीएमओ ने बताया कि शनिवार को 267 यात्रियों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई गई।
एमबीबीएस के छात्र ने छठी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
Sat May 28 , 2022
देहरादून। एम्स ऋषिकेश में एक एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र ने छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक 19 वर्षीय छात्र रजत राजस्थान का रहने वाला था। […]
