HTML tutorial

उत्तरकाशी में माघ मेले को सुव्यवस्थित ढंग से कराने के लिए समितियों का गठन

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी में माघ मेले को सुव्यवस्थित ढंग से कराने के लिए 11 समितियों का गठन।
उत्तरकाशी (मदन पैन्यूली) जनवरी में 14 से होने वाले प्रसिद्ध माघ मेले को सुन्दर व सुव्यव्यस्थित ढंग से कराने हेतु 11 समितियों का गठन किया गया । जिला पंचायत अध्यक्ष जसोदा राणा की अध्यक्षता में पंचायत सभागार में बैठक आयोजित हुयी बैठक में निर्णय लिया गया कि स्टार कलाकारों के साथ ही स्थानीय स्कूली बच्चों व स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान किया जायेगा ।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी से मेला आयोजन में सहयोग की अपील करते हुए आगन्तुओं से सुझाव भी लिये । सर्वसम्मति से मेले के सफल संचालन हेतु , स्वागत समिति ,डोली समिति, पत्रकार समिति, स्वच्छता एंवम सफाई समिति , विद्युत एवमं पेयजल समिति, सुरक्षा समिति , परिवहन समिति, कवि सम्मेलन समिति , सांस्कृति एंवम खेलकूद समिति , कलश यात्रा समिति व निगरानी समिति का गठन किया गया ।
जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने कहा कि मेले को सुव्यवस्थित रूप से चलाने हेतु प्रशासन पूरा सहयोग करेगा । उन्होनें कहा कि अच्छे रंगरगा सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें तथा बाहर से अच्छे कलाकार बुलाए जायें ताकि स्थानीय जनता सास्कृतिक कार्यक्रमों को लुफ्त उठा सके । उन्होनें कहा कि मेले के दौरान सुव्यवस्थित यातायात के साथ ही स्नान घाटों में विद्युत , सफाई व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी । उन्होनें मेला दुकानों को नक्षे के अनुसार बनाने का सुझाव दिया ताकि मेलार्थीयों को परेशानी का सामना न करना पड़े ।
नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने कहा कि हम सभी को सकारात्मक सोच के साथ मिलकर मेले को सफल बनाना होगा उन्होनें कहा कि गंगा घाटों में विद्युत सफाई के साथ ही मेले के दौरान शहर में अलाव भी जलाये जायेगें ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्या , जिला पंचायत सदस्य कुलदीप विष्ट , प्रकाश देवनाटा , संन्तोषी सजवाण, लक्ष्मण सिंह भण्डारी, मंगल राणा , सहित शिवरत्न सिंह रावत , हर्ष अग्निहोत्री , मुख्यचिकित्साधिकारी डा0 विनोद नौटियाल , मुख्य शिक्षाधिकारी रमेश चन्द्र आर्या , अपर मुख्यधिकारी जिला पंचायत कबूलचंद , जिला पूर्तिधिकारी गोपाल सिंह मटूड़ा , पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री , मुख्य कृषि अधिकारी महिधर सिंह तोमर , सहायक अभियन्ता डीडी रतूड़ी सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे ।

Next Post

कम से कम हनुमान जी पर प्रशन बंद करें-शैलेंद्र अवस्थी

आँख भर गई,कान सन्ना गये मित्र लोग हनुमान जी को भी चर्चा में अधिकतम तक ले आये। साथियो जानो आप ब्राहम्ण कुल में जितने भी अवतार हुए है वो सभी त्याग और तपस्या के अवतार हुए हैं।किसी के संज्ञान में हो तो जरूर बताएं कि ब्राह्मण कुल अवतारी स्वयं ईश्वर […]

You May Like