HTML tutorial

सुख समृद्धि के लिए जनकारी पूरा अवश्य पढ़ें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा

Pahado Ki Goonj

जोशीमठ ukpkg.com,जगद्गुरु शंकराचार्य मठ के प्रभारी स्वामी मुकंदानंद ब्रह्मचारी ने जानकारी दी है कि   दिनांक 13 जुलाई 2022 दिन बुधवार को मध्याह्न 11 बजे ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं (द्वारकाशारदापीठाधीश्वर) जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज की शंकराचार्य गद्दी की पूजा की जाएगी । गुरु परम्परा के समस्त गुरुओं की पूजा की जाएगी ।

ज्योतिष्पीठ गद्दी की पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा ।

इस अवसर पर आप सभी भक्तजन सादर आमन्त्रित हैं ।

समय – दोपहर 11 बजे
स्थान – तोटकाचार्य गुफा,ज्योतिर्मठ

देहरादून ukpkg.com,आज पश्चिम देशों की संस्कृति की ओर हम बढ़ रहे हैं उसको नहीं अपना कर अपनी संस्कृति को बचाने का प्रयास करते रहने की आवश्यकता है घर परिवार की सुख समृद्धि के लिए  निम्न बिंदु ओं को अवश्य पढ़ कर अपने मित्रों को भेजे।
[1] मुख्य द्वार के पास कभी भी कूड़ादान ना रखें इससे पड़ोसी शत्रु हो जायेंगे ।

https://youtube.com/shorts/7RTXmYvlIp0?feature=share

[२] सूर्यास्त के समय किसी को भी दूध,दही या प्याज माँगने पर ना दें इससे घर की बरक्कत समाप्त हो जाती है ।

[३] छत पर कभी भी अनाज या बिस्तर ना धोएं..हाँ सुखा सकते है इससे ससुराल से सम्बन्ध खराब होने लगते हैं ।

[४] फल खूब खाओ स्वास्थ्य के लिए अच्छे है लेकिन उसके छिलके कूडादान में ना डालें वल्कि बाहर फेंकें इससे मित्रों से लाभ होगा ।

[५] माह में एक बार किसी भी दिन घर में मिश्री युक्त खीर जरुर बनाकर परिवार सहित एक साथ खाएं अर्थात जब पूरा परिवार घर में इकट्ठा हो उसी समय खीर खाएं तो माँ लक्ष्मी की जल्दी कृपा होती है ।

[६] माह में एक बार अपने कार्यालय में भी कुछ मिष्ठान जरुर ले जाएँ उसे अपने साथियों के साथ या अपने अधीन नौकरों के साथ मिलकर खाए तो धन लाभ होगा ।

[७] रात्री में सोने से पहले रसोई में बाल्टी भरकर रखें इससे क़र्ज़ से शीघ्र मुक्ति मिलती है और यदि बाथरूम में बाल्टी भरकर रखेंगे तो जीवन में उन्नति के मार्ग में बाधा नही आवेगी ।

[८] वृहस्पतिवार के दिन घर में कोई भी पीली वस्तु अवश्य खाएं हरी वस्तु ना खाएं तथा बुधवार के दिन हरी वस्तु खाएं लेकिन पीली वस्तु बिलकुल ना खाएं इससे सुख समृद्धि बड़ेगी ।

[९] रात्रि को झूठे बर्तन कदापि ना रखें इसे पानी से निकाल कर रख सकते है हानि से बचोगें ।

[१०] स्नान के बाद गीले या एक दिन पहले के प्रयोग किये गये तौलिये का प्रयोग ना करें इससे संतान हठी व परिवार से अलग होने लगती है अपनी बात मनवाने लगती है अतः रोज़ साफ़ सुथरा और सूखा तौलिया ही प्रयोग करें ।

[११] कभी भी यात्रा में पूरा परिवार एक साथ घर से ना निकलें आगे पीछे जाएँ इससे यश की वृद्धि होगी ।
ऐसे ही अनेक अपशकुन है जिनका हम ध्यान रखें तो जीवन में किसी भी समस्या का सामना नही करना पड़ेगा तथा सुख समृद्धि बड़ेगी ।
वास्तु टिप्स
१. घर में सुबह सुबह कुछ देर के लिए भजन अवशय लगाएं ।
२. घर में कभी भी झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखें, उसे पैर नहीं लगाएं, न ही उसके ऊपर से गुजरे अन्यथा घर में बरकत की कमी हो जाती है। झाड़ू हमेशा छुपा कर रखें ।
३. बिस्तर पर बैठ कर कभी खाना न खाएं, ऐसा करने से धन की हानी होती हैं। लक्ष्मी घर से निकल जाती है1 घर मे अशांति होती है।
४. घर में जूते-चप्पल इधर-उधर बिखेर कर या उल्टे सीधे करके नहीं रखने चाहिए इससे घर में अशांति उत्पन्न होती है।
५. पूजा सुबह 6 से 8 बजे के बीच भूमि पर आसन बिछा कर पूर्व या उत्तर की ओर मुंह करके बैठ कर करनी चाहिए । पूजा का आसन जुट अथवा कुश का हो तो उत्तम होता है ।
६. पहली रोटी गाय के लिए निकालें। इससे देवता भी खुश होते हैं और पितरों को भी शांति मिलती है ।
७.पूजा घर में सदैव जल का एक कलश भरकर रखें जो जितना संभव हो ईशान कोण के हिस्से में हो ।
८. आरती, दीप, पूजा अग्नि जैसे पवित्रता के प्रतीक साधनों को मुंह से फूंक मारकर नहीं बुझाएं।
९. मंदिर में धूप, अगरबत्ती व हवन कुंड की सामग्री दक्षिण पूर्व में रखें अर्थात आग्नेय कोण में ।
१०. घर के मुख्य द्वार पर दायीं तरफ स्वास्तिक बनाएं |
११. घर में कभी भी जाले न लगने दें, वरना भाग्य और कर्म पर जाले लगने लगते हैं और बाधा आती है ।
१२. सप्ताह में एक बार जरुर समुद्री नमक अथवा सेंधा नमक से घर में पोछा लगाएं | इससे नकारात्मक ऊर्जा हटती है ।
१३. कोशिश करें की सुबह के प्रकाश की किरणें आपके पूजा घर में जरुर पहुचें सबसे पहले ।
१४. पूजा घर में अगर कोई प्रतिष्ठित मूर्ती है तो उसकी पूजा हर रोज निश्चित रूप से हो, ऐसी व्यवस्था करे ।

पानी पीने का सही वक़्त
(1) 3 गिलास सुबह उठने के बाद,
…..अंदरूनी उर्जा को चुस्त
करता है…
(2) 1 गिलास नहाने के बाद,
……ब्लड प्रेशर का खात्मा करता है…
(3) 2 गिलास खाने से 30 मिनट पहले,
……..हाजमे को दुरुस्त रखता है..
(4) आधा गिलास सोने से पहले,
……हार्ट अटैक से बचाता है..

यह बहुत अच्छा सन्देश है

कृपया इसे सब ग्रुपस में आगे भेज दिया जाये,नहीं आ सकता दुबारा क्योंकि इस साल फरवरी में चार रविवार, चार सोमवार, चार मंगलवार, चार बुधवार, चार बृहस्पतिवार, चार शुक्रवार, चार शनिवार. आये हैं

यह प्रत्येक 823 साल में एक बार होता है।

यह धन की पोटली कहलाता है।

इसलिए कम से कम पाँच लोगों को या पाँच ग्रुप में भेजें.

सनातन धर्म पर आधारित है।

पढ़ने के 1 1 मिनट के अंदर भेजें और   याद  रखने के लिए  देखते रहें ।और बोलते रहें  जय गुरुभगवान ,जय बदरीविशाल।

Next Post

गुरुभगवान ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारकाशारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज को शत शत नमन

टिहरी गढ़वाल लिखवार गांव ukpkg.com,पावन पवित्र गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरुजनों को नमन करते हुए,  अखंड-मंडलाकारं व्याप्तम येन चराचरम तत्पदं दर्शितं येन तस्मै श्री गुरवे नमः समस्त देशवासियों को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं जय बदरीविशाल 🙏🙏 आगेपढें पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारकाशारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी […]

You May Like