देहरादून : नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र की एमडीडीए कॉलोनी केदारपुरम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से मकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की घटना से कॉलोनी में करीब दो घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।
जानकारी के मुताबिक समाचार पत्र विक्रेता कर्मयोगी दुर्गेश गैरोला पुत्र प्रेमदत्त का एमडीडीए कॉलोनी केदारपुरम में मकान है। वह पास में टीएचडीसी ऑफिस के पास स्थित दुकान पर चले गए। थोड़ी देर बाद उनकी पत्नी नीतू भी दोनों बच्चों के साथ दुकान पर आ गईं और उनकी मां शांति गैरोला पड़ोस के एक घर पर चली गईं।
इसके थोड़ी देर बाद पड़ोसियों ने उनके घर से धुआं उठता देखा, लोगों ने तत्काल दुर्गेश गैरोला को खबर की। वह दुकान से अपने घर पहुंचे, लेकिन तब तक आग विकराल रूप धर चुकी थी। पड़ोस के लोगों की मदद से किसी तरह दरवाजा खोलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग बढ़ती ही गई।
थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। दुर्गेश ने बताया कि घर में कमेटी के रखे लगभग चालीस हजार रुपये, बिस्तर, कपड़े, आलमारी, बेड, टीवी व फ्रिज समेत लगभग सभी सामान जलकर नष्ट हो गए।