HTML tutorial

बोर्ड बैठक में पालिका अधिकारियों व सभासदों में तीखी हुई नोकझोंक

Pahado Ki Goonj

देहरादून। नगर पालिका डोईवाला बोर्ड की बैठक में निर्वाचित सभासदों ने जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा व जन समस्याओं का निराकरण नहीं होने का आरोप भी लगाया। बोर्ड की बैठक में सभासदों व पालिका अधिकारियों के बीच कुछ मुद्दों पर तीखी नोकझोंक भी हुई। सभासदों ने अपने- अपने क्षेत्र की बिजली, पानी, सड़क व मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर प्रस्ताव रखे। बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए 14 करोड़ 33 लाख 27 हजार की आय व निर्माण व विकास कार्यों के लिए 11 करोड़ 82 लाख 75 हजार के बजट को स्वीकृति भी दी गई। सभासद राजेश भट्ट ने जौलीग्रांट थानों मार्ग का नाम पूर्व विधायक रणजीत सिंह वर्मा के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव भी रखा। वहीं सभासद गौरव मल्होत्रा ने ऋषिकेश रोड पर टीवीएस वाली गली शहीद भगत सिंह मार्ग के नाम से रखे जाने का प्रस्ताव रखा। नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल की अध्यक्षता व अधिशासी अधिकारी बीजेपीएस चैहान के संचालन में आयोजित बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से 13 प्रस्तावों पर चर्चा के साथ पिछली कार्यवाही की पुष्टि भी की गई।
कई सभासदों ने मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप नगर निकायों में सम्मिलित किए गए क्षेत्रों में से आवासीय भवनों से 10 वर्ष तक भवन कर नहीं वसूले जाने के संबंध में प्रस्ताव भी पारित कराया। बोर्ड की बैठक में नियमित कर्मचारियों के सातवें वेतनमान का एरियर दिए जाने, पालिका कर्मचारी रहे स्वर्गीय महेंद्र की पत्नी नीरु देवी को नियुक्ति दिए जाने, सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली किराये पर लेने, वित्तीय वर्ष में कराए जाने वाले निर्माण कार्य पर चर्चा के साथ प्रत्येक वार्ड में बजट की उपलब्धता के अनुसार पांच लाख रुपये के निर्माण कार्य कराए जाने की स्वीकृति व दैनिक, संविदा, आउटसोर्स, कर्मियों के मानदेय में वृद्धि का प्रस्ताव भी पारित किया गया। बोर्ड की बैठक में क्षेत्र में भवनों का सर्वेक्षण कराते हुए पुराने क्षेत्र में भवन कर की दरें यथावत रखे जाने का प्रस्ताव भी पारित किया। गौरव मल्होत्रा ने श्मशान घाट पर लॉकिंग टाइल्स व टीन शेड लगाने का भी प्रस्ताव रखा। नगर पालिका सभासद नरेश मनवाल, हिमांशु राणा, संदीप नेगी, मनीष धीमान, बलविंद सिंह, संगीता डोभाल, प्रियंका मनवाल, राजेश भट्ट, प्रदीप सिंह नेगी, ईश्वर सिंह रौथाण, लक्ष्मी, रेनू देवी, गीता खत्री, अब्दुल कादिर, शिवानी, सुनीता देवी, दीपिका नेगी, सुषमा कोठारी आदि ने भी अपने वार्डों में कराए जाने वाले विकास कार्यों के संबंध में प्रस्ताव रखे। पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल ने कहा कि सभी वार्डों में विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा।

Next Post

दिल्ली सरकार ने उत्तराखंडी -गढ़वाली, कुमाउँनी,जौनसारी भाषा अकादमी का गठन के किया

आस्था के पावन पर्व कड़वा चौथ  के दिन मिला उत्तराखंड वासियों को उत्तराखंडी -गढ़वाली, कुमाउँनी, जौनसारी भाषा अकादमी के गठन उपहार। हीरा सिंह राणा होंगे  संस्थापक उपाध्यक्ष। देहरादून दिल्ली ,दुनिया में जो भी आगे अपनी पहचान बढ़ा सके वह अपनी बोली भाषा,खान पान से बढ़ावा देने  को लेकर ही बढ़ […]

You May Like