काशीपुर। बाजपुर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में पुलिस तथा एसओजी की टीम ने नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में मौके से पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।आरोपियों के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
बाजपुर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर पट्टी में छोई रोड स्थित एक गोदाम में पुलिस और एसओजी की टीम ने नकली सीमेंट की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस को मौके से नकली सीमेंट से भरे 500 कट्टे और 900 खाली कट्टे बरामद हुए हैं। वहीं, पुलिस ने मौके पर 5 लोगों को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है। उधम सिंह नगर की एसओजी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि छोई रोड स्थित एक गोदाम में नकली सीमेंट की फैक्ट्री संचालित की जा रही है। जिसकी सूचना पर उधम सिंह नगर की एसओजी टीम और सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से गोदाम में छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान मौके पर खराब सीमेंट को बारीक कर दोबारा नए कट्टों में भरा जा रहा था। वहीं, पुलिस ने मौके पर काम कर रहे पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
इस मामले का खुलासा करते हुए उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि एसओजी की टीम और पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मौके से नकली सीमेंट से भरे 500 कट्टे और 900 खाली कट्टे भी बरामद हुए हैं। इस मामले में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
गंगा में डूबकर बुजुर्ग की मौत
Wed Sep 21 , 2022
ऋषिकेश। पितृपक्ष के दौरान गंगा स्नान के उपरांत गंगा का आचमन करने घ्के लिए गंगा में गए एक अज्ञात वृद्ध की डूबने से मौत हो गई। पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है। फिल्हाल शव को पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए मोर्चरी में रखा गया है। श्याम बिहारी ने […]

You May Like
-
पाटीदार प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने पर मचा हंगामा
Pahado Ki Goonj September 13, 2017