टिहरी ग0के पूर्व सांसद श्री परिपूर्णानंद पैन्यूली के साथ विताये कुछ पल के समय उनकी आजादी की यादें ताजा होगई अपनी 95 वर्ष की उम्र में भी उनकी भुजाओं में प्रदेश देश मे पनप रहे भ्र्ष्टाचार पर वह बेबाक से कहते हैं कि ।पहले पद लेना जेल, पुलिस के लाठी गोलियां खाने के लिये लेते थे। आज भर्ष्टाचार ,घुटाले को नए नए तरीकों से करने के लिये पद ले रहे हैं । कांग्रेस पार्टी के लिये उनका कहना है कि जब दिग्विजयसिंह सिंह जैसे राज परिवार के लोग आजादी के समय आंदोलन कारियों को मरवाने वाले कांग्रेस में आगे रहेंगे तो पार्टी के कार्य कलापों से देश हित कितना होगा ।इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं। आजादी की लड़ाई में टिहरी रियासत के राजा मानवेन्द्र साह ने मुझे जेल रखा तो मन मे कसक रहेगी ही रहेगी वह 1971 में उनको चुनाव में हरा कर बटुकुभैरव, मा भगवती ने पूरी करदी।
अपनी मौजमस्ती के लिये पैसे लेकर महिला फरार
Sat Dec 9 , 2017
पैसे लेकर महिला फरार इलाहाबाद। कीड़गंज थाना क्षेत्र पुराना बैहराना निवासी रश्मि गुप्ता पत्नी निर्मलेष गुप्ता उर्फ रिंकू गुप्ता जाे केबल टीवी का काम करता है। उसकी पत्नी कई लाेगाे का पैसा लेकर फरार हो चुकी है। रिंकू गुप्ता ने बताया है कि आज चार दिन से लाेग घर पर […]
