HTML tutorial

European Spacecraft Bikini will be launched from ISRO’s PSLV rocket

Pahado Ki Goonj

 देहरादून ,यूरोपियन स्पेसक्राफ्ट बिकिनी को इसरो के पीएसएलवी रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा. इसरो का रॉकेट यूरोपियन स्पेसक्राफ्ट को धरती से 500 किलोमीटर ऊपर तक ले जाएगा और वहां से छोड़ेगा.भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अगले साल बिकिनी स्पेसक्रॉफ्ट लॉन्च करेगा. इस स्पेसक्राफ्ट का वजन 40 किलो है.  इस री-एंट्री व्हीकल को खास मकसद से अंतरिक्ष में भेजा जाएगा. इसे 120 से 140 किलोमीटर की ऊंचाई पर ले जाने के बाद छोड़ा जाएगा.

‘बिकिनी’ लॉन्च कर इतिहास रचेगा इसरो, bikini spacecraft Isro

bikini spacecraft Isro

यूरोपियन स्पेस स्टार्टअप द एक्सप्लोरेशन कंपनी अंतरिक्ष में नई संभावनाओं पर काम कर रही है यूरोपियन स्टार्टअप चाहता है, अंतरिक्ष में डिलीवरी की व्यवस्था की जा सके. अगले साल जनवरी में इस मिशन को लॉन्च किया जाएगा. अगर if यह मिशन सफल होता तो अंतरिक्ष में कॉमर्शियल उड़ान का रास्ता साफ हो सकेगा. आसान भाषा में समझें तो अंतरिक्ष तक सामान पहुंचाना आसान हो सकेगा. मिशन की सफलता अंतरिक्ष में सस्ती डिलीवरी का रास्ता खोलेगी.

कैसे पूरा होगा मिशन?

यूरोपियन स्पेसक्राफ्ट बिकिनी को इसरो के पीएसएलवी रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा. इसरो का रॉकेट यूरोपियन स्पेसक्राफ्ट को धरती से 500 किलोमीटर ऊपर तक ले जाएगा और वहां से छोड़ेगा. इसके बाद ये धरती की तरफ वापस लौटेगा. धरती पर वापसी के दौरान वैज्ञानिक कई तरह की जांच और पड़ताल करेंगे. वायमुमंडल को पार करते हुए जब यह समुद्र में गिरेगा. इस मिशन से वैज्ञानिक यह समझ पाएंगे कि किसी भी चीज को अंतरिक्ष तक पहुंचाने में कितनी चुनौतियां हैं.


इस मिशन से एक बार फिर दुनिया में भारत की धाक बढ़ेगी. दरअसल   पहले इस मिशन की जिम्मेदारी यूरोपियन कंपनी एरियन स्पेस को दी जा जानी थी, लेकिन  भारतीय न्यूस्पेस कंपनी इसे हासिल करने में सफल रही. दरअसल  एरियन स्पेस के जिस रॉकेट से बिकिनी स्पेसक्राफ्ट को लॉन्च किया जाना था उसमें देरी हो रही थी. इसलिए इसे लॉन्च करने की जिम्मेदारी इसरो को मिली.

Next Post

Anganwadi workers/sevikas/mini employees organization Uttarakhand marched to Chief Minister's residence

आंगनवाड़ी कार्यकर्ती/ सेविका/ मिनी कर्मचारी संगठन उत्तराखंड ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया  पहाड़ों की गूँज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ती/ सेविका/ मिनी कर्मचारी संगठन उत्तराखंड* के समर्थन में भारी  महंगाई को देखते हुए 25000 मानदेय देने की मांग करने के लिए  बैनर लगा के रखें है  *आंगनवाड़ी कार्यकर्ती/ […]

You May Like