हरिद्वार। धर्मनगरी में होने वाले कुंभ 2021 मेले में लगभग 15 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। इतनी जनसंख्या के लिए समुचित व्यवस्थाएं हो सके इसके लिए कुंभ मेला क्षेत्र में विस्तार का निर्णय लिया गया है। साधु संत भी विस्तार की लंबे समय से मांग करते आ रहे थे। वहीं, इस बार कुंभ मेला 1458 हेक्टेयर में प्रस्तावित है, जिसमें 583 हेक्टेयर में पार्किंग और 874 हेक्टेयर में कैंपिंग की व्यवस्था की जाएगी। मेला क्षेत्र का विस्तार होने के साथ इस बार 9 सेक्टर भी अधिक बनाए जाएंगे। साथ ही कुंभ मेले में साधु संतों ने मेला परिसर क्षेत्र के विस्तारीकरण की भी मांग की है। इसके लिए कुंभ में अनुमानित 15 करोड़ श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था करने की तैयारियां की जा रही है। मेला अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि कुंभ मेले के लिए माइक्रो लेवल पर प्लान बनाने के लिए संबंधित विभागों और अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। सेक्टोरियल प्लान के अंतर्गत महामंडलेश्वर नगर, मीडिया सेंटर, पुलिस लाइन, रेडियो लाइन, सांस्कृतिक पंडाल और मनोरंजन पार्क जैसी कई व्यवस्थाएं होनी है।
18 साल बाद होगा भगवती राकेश्वरी और बाबा तुंगनाथ का अद्भुत मिलन, कई भक्त बनेंगे साक्षी
Sun Feb 16 , 2020