HTML tutorial

उत्तराखंड के पीसीसीएफ राजीव भरतरी से संपादक जीतमणि पैन्यूली की खास मुलाकात

Pahado Ki Goonj

 

देहरादून प्रमुख मुख्य वन संरक्षक राजीव भरतरी से मुलाकात करने उनके कार्यलय राजपुर रोड़ गया ।कोराना के चलते कार्यालय में दाखिल करने से पहले सेन्टाइजेशन आदि में समय लग गया मैं उनके कार्यलय में पहुंचने पर वह बाहर मीटिंग में जा रहे थे उनसे 2014 के बाद मुलाकात होना एक संयोग ही है कि मुझे उनको पूछना पड़ा कि आप पीसीसीएफ भरतरी जी हैं।उन्होंने हां कर अभिबादन स्वीकार किया ।मीटिंग में 45 मिनट तक वेट करने के बाद   मिलते हैं ।हमें 1 घण्टे बाद मीटिंग समाप्त होने पर उनको मिले प्रदेश के विकास के बारे में महत्वपूर्ण सुझाव दिये।उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए क्रियान्वयन करने के लिए इस वित्तिय वर्ष में करने के लिएआस्वस्थ किया है । लिखवार गावँ एवं अन्य जगहों पर बाघ को पकड़ने के लिए सुझाव दिया है ।उन्होंने आस्वस्थ किया है कि शीघ्र यथोचित कार्यवाही की जाएगी साथ यह भी सुझाव दिया कि चालो को पुनर्जीवित किया जाय। व्यबसाइक खेती को प्रोसाहित कराने का सुझाव दिया है।

आगेपढें

 

पहाड़ों की गूंज ,wwwu.kpkg.comन्यूज पोर्टल वेव चैनल हरिद्वार कुम्भ में आने ,सेवा करने वाले सभी संस्थाओं,आश्रमों, पूज्य साधु संतों,आध्यत्म गुरुओं, श्रद्धालुओं का

हार्दिक अभिनंदन

हरिद्वार महाकुंभ को निर्विघ्न सफलता पूर्वक सम्पन्न करने साफ और स्वछ रखने, शान्ति एंव पार्किंग व्यबस्था बनाने में महाकुंभ मेला प्रशासन पुलिस को सहयोग करें एंव सहयोग लिजयेगा कोरोना पर सरकार की गाइडलाइन के अनुसार मास्क सेनिटाइजर व सोसियल डिस्टेंस का पालन करें अन्य श्रद्धालुओं को भी जागरूक एंव प्रोत्साहित करें ।मा गंगा में डुबकी लगाते हुए भारत को आत्मनिर्भर विश्वगुरु बनाने ,स्वच्छता एवं पर्यावरण सरंक्षण को बढ़ावा देें।

जीतमणि पैन्यूली

संयोजक

टिहरी बांध प्रभावित संघर्ष समिति प्रतापनगर गाजणा छेत्र टिहरी गढ़वाल एवं

पूर्व संरक्षक श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ।

Next Post

प्रधानाचार्य जोशी की सेवानिवृत्ति पर उनके योगदान को याद किया

24×7 देखें ukpkg.com न्यूज पोर्टल वेव चैनल समाचार के लिए 7983825336 से संपर्क किजयेगा। गैरसेण ( चमोली)  जिला चमोली गैरसेण ब्लाक राइका आगर चट्टी के प्रधानाचार्य पीडी जोशी के सेवानिवृत्ति पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया । उनके योगदान को याद किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में सम्मान […]

You May Like