देहरादून प्रमुख मुख्य वन संरक्षक राजीव भरतरी से मुलाकात करने उनके कार्यलय राजपुर रोड़ गया ।कोराना के चलते कार्यालय में दाखिल करने से पहले सेन्टाइजेशन आदि में समय लग गया मैं उनके कार्यलय में पहुंचने पर वह बाहर मीटिंग में जा रहे थे उनसे 2014 के बाद मुलाकात होना एक संयोग ही है कि मुझे उनको पूछना पड़ा कि आप पीसीसीएफ भरतरी जी हैं।उन्होंने हां कर अभिबादन स्वीकार किया ।मीटिंग में 45 मिनट तक वेट करने के बाद मिलते हैं ।हमें 1 घण्टे बाद मीटिंग समाप्त होने पर उनको मिले प्रदेश के विकास के बारे में महत्वपूर्ण सुझाव दिये।उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए क्रियान्वयन करने के लिए इस वित्तिय वर्ष में करने के लिएआस्वस्थ किया है । लिखवार गावँ एवं अन्य जगहों पर बाघ को पकड़ने के लिए सुझाव दिया है ।उन्होंने आस्वस्थ किया है कि शीघ्र यथोचित कार्यवाही की जाएगी साथ यह भी सुझाव दिया कि चालो को पुनर्जीवित किया जाय। व्यबसाइक खेती को प्रोसाहित कराने का सुझाव दिया है।
आगेपढें
पहाड़ों की गूंज ,wwwu.kpkg.comन्यूज पोर्टल वेव चैनल हरिद्वार कुम्भ में आने ,सेवा करने वाले सभी संस्थाओं,आश्रमों, पूज्य साधु संतों,आध्यत्म गुरुओं, श्रद्धालुओं का
हार्दिक अभिनंदन
हरिद्वार महाकुंभ को निर्विघ्न सफलता पूर्वक सम्पन्न करने साफ और स्वछ रखने, शान्ति एंव पार्किंग व्यबस्था बनाने में महाकुंभ मेला प्रशासन पुलिस को सहयोग करें एंव सहयोग लिजयेगा कोरोना पर सरकार की गाइडलाइन के अनुसार मास्क सेनिटाइजर व सोसियल डिस्टेंस का पालन करें अन्य श्रद्धालुओं को भी जागरूक एंव प्रोत्साहित करें ।मा गंगा में डुबकी लगाते हुए भारत को आत्मनिर्भर विश्वगुरु बनाने ,स्वच्छता एवं पर्यावरण सरंक्षण को बढ़ावा देें।
जीतमणि पैन्यूली
संयोजक
टिहरी बांध प्रभावित संघर्ष समिति प्रतापनगर गाजणा छेत्र टिहरी गढ़वाल एवं
पूर्व संरक्षक श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ।