दून में भारी बारिश से कई जगह जलभराव,पहाड़ी क्षेत्रों में मंडराने लगा भूस्खलन का खतरा ।

Pahado Ki Goonj

दून में भारी बारिश से कई जगह जलभराव,पहाड़ी क्षेत्रों में मंडराने लगा भूस्खलन का खतरा ।

देहरादून।

उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को भी देहरादून समेत राज्य के कई जिलों में तेज बारिश हुई। भारी बारिश के चलते पर्वतीय जनपदों में भूस्खलन का खतरा भी मंडराने लगा है। इसलिए आपदा प्रबंधन विभाग समेत जिला प्रशासन को भी अलर्ट पर रखा गया है। प्रदेश की राजधानी देहरादून में शुक्रवार को सुबह से ही मौसम बदला हुआ था दिखाई दिया। सुबह की शुरुआत आसमान में काले बादलों से हुई और इसके बाद शहर के तमाम इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई। देहरादून में कई घंटे तक लगातार बारिश जारी रही, जिससे आम जन जीवन अस्त व्यस्त दिखाई दिया।
देहरादून की कई सड़कों में जल भराव की स्थिति रही। जिससे लोगों को शहर में कई जगहों पर ट्रैफिक का भी सामना करना पड़ा। मौसम विभाग आने वाले 24 से 48 घंटे में भी इसी तरह रुक-रुक कर बारिश होने की आशंका जता रहा है। कुछ पर्वतीय जनपदों में 48 घंटे से पहले बारिश नहीं हो रही थी, लेकिन, उसके बाद अब राज्य के अधिकतर जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है।  मानसून को लेकर पर्वतीय जनपदों के लिए खास तौर पर अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश में लैंडस्लाइड होने की भी संभावना बनी हुई है।

Next Post

श्री अमरनाथ नंबूदरी होंगे बदरीनाथ धाम के नए रावल जानिए सभी समचार

श्री अमरनाथ नंबूदरी होंगे बदरीनाथ धाम के नए रावल चमोली। बदरीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल  श्री ईश्वर प्रसाद नंबूदरी के त्याग पत्र देने के बाद अब 14 जुलाई से नए रावल बदरीनाथ धाम में पूजा अर्चना शुरू करेंगे। 13 जुलाई को नए रावल का तिलपात्र होगा। बदरीनाथ मंदिर के […]

You May Like