देहरादून : नियत एवं नीति सही नहीं होने से देश मे सरकार भ्र्ष्टाचार पर रोक नहीं लगा पा रही है।साधारण मनुष्य, आम नागरिक अपने को सरकार के रवैये से ठगा महसूस कर रहा है।सरकार में बैठे लोगों को अपने जीवन स्तर उठाने के लिए कुछ का कुछ करने से नहीं चूकते।वायदे कुछ कर के काम नहीं करते हैं।इनकी गैरजिम्मेदाराना कार्य शैली से देश द्रोही ताकतों को बढ़ाने के लिए इनकी जनता के लिए उदासीनता के रवैये से ऐसी ताकते देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने लगी है ।आज 500₹का नोट गांधी जी के बगल की हरी पटी वाला बनाते हुए इन्हें व इनके लोग न ही देख पा रहे हैं। देश मे खुपिया तंत्र बहुत कमजोर होने से पालवामा हमले से देश को धक्का लगा है।आप इन 500रुपये के नोटो को देखकर ले यह साजिश हमारे लिए खतरे की घंटी है।ज़्यादा से ज़्यादा इस खबर को जनहित में शेयर कर देश की जनता तक देश हित के लिए पहुचाने में मददगार सावित हो ।
लोक सभा चुनाव के लिये पुलिस एवं प्रशासन की तैयारियां पूर्ण।
Sun Apr 7 , 2019
लोक सभा चुनाव के लिये पुलिस एवं प्रशासन की तैयारियां पूर्ण । उत्तरकाशी ( मदनपैन्यूली) डी0एम0 एव एस0पीद्वारा ड्यूटी में नियुक्त समस्त फोर्स एवं प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारियों को किया ब्रीफ लोक सभा चुनाव 2019 के सकुशल एवं शान्ति पूर्ण संचालन हेतु उत्तरकाशी पुलिस एवं प्रशासन की तैयारियां पूरी […]
