देहरादून दिनांक 29 अपै्रल 2023, प्रभारी मंत्री जनपद देहरादून/ वन मंत्री उत्तराखण्ड सरकार सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में मंथन सभागार में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई। मंत्री ने जिला योजना की वित्तीय वर्ष 2022-23 व्यय की स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए शत् प्रतिशत् व्यय पर जिलाधिकारी एवं उनकी टीम को प्रशंसा की। समिति द्वारा वर्ष 2023-24 हेतु 9207.91 लाख धनराशि का अनुमोदन किया गया।
प्रभारी मंत्री उनियाल ने रोजगार परक योजनाओं को बढावा देते हुए कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि से योजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए योजनाओं को प्रस्तावित करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार को बढावा मिल सके तथा विभाग अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी करें। उन्होंने कृषि, उद्यान, मत्स्य, पशुपालन, भेषज, रेशम विकास सहित अन्य विभाग की काश्तकारों के लिए बनाई गई योजनाओं की सम्बन्धित अधिकारी से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं माननीय मंत्री ने लद्यु उद्योग विभाग द्वारा प्रस्तावित परिव्यय जिला योजना वर्ष 2022-23 के सापेक्ष कम होने पर निर्देश दिए कि प्रस्तावित परिव्यय को बढाया जाए तथा विकासखण्ड स्तर पर ग्रोथ सेन्टर स्थापित की जाए जिससे स्थानीय महिला समूहों को रोजगार प्राप्त हो तथा उनकी आर्थिकी मजबूत हो सके। सदन के सदस्यों द्वारा लोनिवि के कार्यों पर अंसतोष व्यक्त किया गया जिस पर माननीय मंत्री ने लोनिवि सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को योजनाए प्रस्तावित करने से पूर्व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर योजना अन्तिम रूप देने कहा। उन्होंने कहा कि जलजीवन मिशन के प्रस्तावित कार्याें में स्थानीय वासियों को प्राथमिकता दी जाए, चूंिक स्थानीय निवासियों को क्षेत्र की पूर्ण जानकारी होती है तथा अपने क्षेत्र में गुणवत्तापूर्व कार्य करने का भी दबाव रहता है। उन्होंने शिक्षा विभाग के परिव्यय के दौरान स्कूलों का डेटाबेस तैयार करने तथा जिन स्कूलों में भवन, निर्माण, सुविधा विकसित करने मरम्मत आदि कार्यों की आवश्यकता है को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्र प्रमुखों द्वारा स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत बजट जारी किये जाने मांग पर माननीय मंत्री ने स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत बजट का प्राविधान करने को कहा।
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया माननीय प्रभारी मंत्री एवं माननीय विधायक, नामित समिति के सदस्यगण द्वारा दिए गए सुझावों के क्रम में योजनाएं प्रस्तावित की जाए। साथ ही निर्देशित किया कि कार्यों की गुणवत्ता तथा कार्यों के दौरान जनप्रतिनिधि के संज्ञान में लाए। समिति के सदस्यों द्वारा लोनिवि के कार्यों से असंतुष्टि व्यक्त करने के फलस्वरूप जिलाधिकारी ने लोनिवि के जिला योजना से हुए कार्यों के सत्यापन के उपरान्त ही बजट आंवटित करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया कि विभाग रोजगार परक योजनाओं को प्राथमिकता दें। उन्होंने निर्देश दिए कि विभाग योजनाओं की सरंचना तैयार करते हुए समस्त ग्राम पंचायत/ क्षेत्र पंचायत/जिला पंचायत/ नगर निगम/ नगर पालिकाओं क्षेत्रान्तर्गत आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर व्यवहारिक योजनाए बनाई जाए।
मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने माननीय मंत्री एवं समिति के सदस्यों को जिला योजना वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु विभागों द्वारा प्रस्तावित परिव्यय की जानकारी दी साथ ही विभागों को व्यवहारिक जिला योजना बनाए जाने की बात कही।
बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत मधु चैहान, मेयर नगर निगम देहरादून सुनील उनियाल गामा, विधायक रायपुर उमेश शर्मा(काऊ), विधायक धर्मपुर विनोद चमोली,सहसपुर सहदेव सिंह पुण्डीर, कैन्ट सविता कूपर, डोईवाला बृजभूषण गैरोला, ब्लाॅक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य सहित समिति के सदस्य एवं जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून नितिशमणी त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शशिकांत गिरी, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, अपर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पीएस भण्डारी सहित सम्बन्धित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेे।
आगे पढ़ें
देहरादून, जनपद में अतिक्रमण से बाधित सड़कों एवं फुटपाथों से अतिक्रमण हटाए जाने हेतु जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन पर 5 जोन बनाए गए है,
जिनके लिए नगर निगम, पुलिस, प्रशासन की अलग-अलग संयुक्त टीम बनाकर प्रथम चरण में अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है। आज टीमों द्वारा घंटाघर से सहारनपुर चैक, बल्लुपुर से घंटाघर,, सर्वे चैक से आईटी पार्क, रिस्पना पुल से आईएसबीटी तथा मसूरी डाईवर्जन से घंटाघर तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।
पांचो टीमों द्वारा आज अपने-अपने जोन में 50 स्थानों से अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की गई। प्राप्त सूचना के अनुसार नगर निगम देहरादून द्वारा कुल 101 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0 150200 अर्थदण्ड की कार्यवाही तथा पुलिस टीम द्वारा 75 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0 37500 के तथा संभागीय परिवहन विभाग द्वारा 132 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0 152000 के अर्थदण्ड की कार्यवाही की गयी। टीम द्वारा चेतावनी दी गई है कि अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लिया जाए अन्यथा भारी अर्थदण्ड की कार्यवाही के साथ ही सामग्री जब्त कर ली जाएगी।
आगे पढ़ें
देहरादून , प्रधानमंत्री जी, भारत सरकार नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुरू किये गये ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 100 वां संस्करण कल 30 अपै्रल 2023 को प्रातः 11ः00 बजे प्रसारित होगा। उक्त क्रम में जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के लिए सभी सरकारी, गैर सरकारी, अर्द्धसरकारी शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं तथा आमजन को सुनाये जाने हेतु विद्यालय स्तर ग्राम सभा, डिग्री कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आई0टी0आई0 एवं अन्य संबंधित अधिष्ठानों में आवश्यक व्यवस्थायें कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को मन की बात कार्यक्रम के सुगम प्रसारण हेतु आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने तथा प्रधानाचार्यो, प्रधान ग्राम पंचायत, अंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निर्देशित करने के निर्देश दिए।
आगे पढ़ें
देहरादून , विगत 24 अपै्रल 2023 सोमवार को जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में फरियादी सुनिता यादव, जिनके पति नन्द किशोर यादव सूडान में फंसे थे को सकुशल अपने देश लाने के लिए जिलाधिकारी से फरियाद की गई। जिस पर जिलाधिकारी ने स्थानीक आयुक्त अजय मिश्रा से नन्द किशोर यादव एवं राज्य तथा जनपद के सूडान में फंसे अन्य लोगों को देश लाने हेतु उपर्युक्त स्तर पर समन्वय करने हेतु वार्ता की गई थी, जिसके फलस्वरूप आज नन्द किशोर यादव सकुशल अपने देश पंहुच गए है।
जानकारी देते हुए स्थानीक आयुक्त अजय मिश्रा ने अवगत कराया कि भारत सरकार द्वारा ‘‘आपरेशन कावेरी’’ के तहत सूडान में फंसे देश वासियों को भारत लाया जा रहा है, जिनमें दिल्ली, मुंबई एवं बैंगलोर लाया जा रहा है, जहां से सम्बन्धित को उनके घर सकुशल निशुल्क घर तक पंहुचाया जा रहा है। जानकारी देते हुए बताया कि नन्द किशोर यादव सुबह 09 बजे इण्डिगो फ्लाईट से दिल्ली पंहुचे थे, जिन्हें भोजन आदि व्यवस्था कराने के उपरान्त घर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अब तक राज्य के 26 लोगों को सूडान से लाया गया है, 07 लोग क्वारटाइन है। सुनिता यादव पत्नी नन्द किशोर यादव एवं उनके परिजनों ने जिलाधिकारी, केन्द्र सरकार एवं स्थानीय आयुक्त सहित इस आपरेशन में लगे समस्त लोगों का आभार व्यक्त किया।