District Magistrate gave instructions to speed up the settlement of cases in the review meeting of revenue cases in the Collectorate.जिलाधिकारी ने  कलेक्ट्रेट में राजस्व वादों की समीक्षा बैठक में वाद निस्तारण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए

Pahado Ki Goonj

 

District Magistrate gave instructions to speed up the settlement of cases in the review meeting of revenue cases in the Collectorate.जिलाधिकारी ने  कलेक्ट्रेट में राजस्व वादों की समीक्षा बैठक में वाद निस्तारण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
देहरादून , जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में राजस्व वादों की समीक्षा बैठक करते हुए। समस्त उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को अभियान चलाकर वाद निस्तारण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विभिन्न कोर्ट में वाद लम्बित रहने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सम्बन्धितों को नियमित कोर्ट लगाते हुए अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही उप जिलाधिकारियों को अपने स्तर पर वादों के निस्तारण की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अपर जिला  मजिस्ट्रेट, नगर मजिस्ट्रेट ,उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को अपनी-अपनी कोर्ट में लम्बित वादों को निस्तारण हेतु सप्ताह में 02 दिन अनिवार्य रूप से कोर्ट लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि कोर्ट में 03 से 05 वर्ष तक के वादों को प्राथमिकता के साथ अभियान चलाकर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। साथ ही निर्देशित किया कि धारा 33,39व41 के प्रकरणों को अभियान चलाकर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने धारा 143, 144 के वादों के निस्तारण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी अपनी न्यायालय में अविवादित विरासत के प्रकरणों को समयबद्ध निस्तारण करने, भरपोषण के समस्त वादों को एक सप्ताह में निस्तारित करने, तथा अपने स्तर से भी वादों की निस्तारण की समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-2 क्षेत्र में सीलिंग की भूमि मौका मुआवना कर राजस्व अभिलेखों से मिलान कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने उप जिलाधिकारी चकराता को निर्देशित किया कि चकराता, कालसी,त्यूनी में वादों को प्राथमिकता के साथ निस्तारित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर नन्दन कुमार (आईएएस), नगर मजिस्ट्रट प्रत्युष ंिसह, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश योगेश मेहर, उप जिलाधिकारी डोईवाला अपर्णा ढौडियाल, उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा उपस्थित रहे तथा उप जिलाधिकारी चकराता हरिगिरी गोस्वामी, उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, तहसीलदार डोईवाला सोहन सिंह रांगड़, ऋषिकेश चमन सिंह, सदर मौ शादाब, चकराता के.डी जोशी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

Next Post

        A review meeting of the Rural Development Department was held in the Chief Secretary Auditorium under the chairmanship of Shailesh Kumar Singh, Secretary, Ministry of Rural Development, Government of India.  सचिव, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार शैलेश कुमार सिंह,की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा बैठक  मुख्य सचिव सभागार में की गयी

          A review meeting of the Rural Development Department was held in the Chief Secretary Auditorium under the chairmanship of Shailesh Kumar Singh, Secretary, Ministry of Rural Development, Government of India.  सचिव, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार शैलेश कुमार सिंह,की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास विभाग की […]

You May Like